कथा कक्ष क्या है ?
प्रश्न – कथा कक्ष क्या है ?
उत्तर – होमेन्ज के अनुसार “कक्षाकक्ष ऐसा स्थान है जहाँ विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ चलती है, जहाँ पारस्परिक क्रिया होती है, सामाजिक परिस्थितियों को बढ़ाया जाता है और निर्देशात्मक स्थितियों में नियम बनाये जाते हैं । “
फिलिप जेक्सन के अनुसार “कक्षा-कक्ष ऐसा स्थान है जहाँ छात्र अपने जीवन निर्माण, काल का अधिकतर समय व्यतीत करते हैं । यह वह स्थान भी है जहाँ परीक्षण असफल और सफल होते हैं। मन बहलाने की बातें पूरी होती है, जहाँ नई अन्तर्दृष्टि मिलती है और कौशलों को प्राप्त किया जाता है । किन्तु यह वह स्थान है जहाँ छात्र बैढ़ते व सुनते हैं, प्रतीक्षा करते हैं व देखते हैं। अपने हाथ खड़े करते हैं, परीक्षा फल पास करते हैं पंक्ति वद्द खड़े होते है अपनी पेंसिल तेज करते हैं। “
जॉन ड्यूवी के अनुसार “कक्षाकक्ष में ऐसी स्थितियाँ होती है जो छात्रों की गुणान्मुख गतिविधियों को आगे बढ़ाती है और वाघा डालती है। प्रेरित करती है अथवा रोक लगाती है।”
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here