कलात्मक कार्य तथा सृजनात्मक लेखन में बच्चों में प्रतियोगिताओं के आयोजन पर प्रकाश डालें ।
प्रश्न – कलात्मक कार्य तथा सृजनात्मक लेखन में बच्चों में प्रतियोगिताओं के आयोजन पर प्रकाश डालें ।
उत्तर – प्रतियोगिता से छात्रों को लाभ (Advantages of Competitions) – समय-समय पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की कलात्मक तथा सृजनात्मक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँ । प्रतियोगिताओं के अनेक लाभ हैं ।
(i) छात्रों में अच्छे-से-अच्छे कार्य प्रदर्शित करने की भावना जागृत होती है ।
(ii) वे परिश्रम और लगन से कार्य करते हैं ।
(iii) उन्हें एक-दूसरे से प्रेरणा मिलती है ।
(iv) उनमें सृजनात्मकता का विकास होता है ।
(v) छात्रों में निर्माणात्मकता की भावना बढ़ती है ।
> कलात्मक कार्यों के रूप अथवा प्रकार (Types of Art Activities)
(i) संगीत संबंधी प्रतियोगिता
(ii) वाद्य – तंत्र बजाने संबंधी प्रतियोगिता
(iii) नृत्य संबंधी प्रतियोगिता
(iv) शिल्पकला संबंधी प्रतियोगिता
(v) मूर्तिकला संबंधी प्रतियोगिता
(vi) चित्रकला संबंधी प्रतियोगिता
(vii) मॉडल बनाने संबंधी प्रतियोगिता
(viii) मानचित्र चार्ट आदि बनाने की प्रतियोगिता
> मिश्रित प्रतियोगिताओं के प्रकार (Miscellaneous Types of Art and Creative Competition)
(i) दिए हुए विषय पर कोई कार्टून बनाने की प्रतियोगिता ।
(ii) दिए हुए विषय जैसे- प्रदूषण, नशे की रोकथाम, एड्स बचाव आदि पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता |
(iii) व्यक्तियों के स्केच या चित्र बनने की प्रतियोगिता ।
(iv) स्थिर और अस्थिर वस्तुओं के स्टिल एवं लाइव चित्र बनाने की प्रतियोगिता ।
(v) पेन्सिल या ब्रुश से मनचाहे चित्र या आकृतियाँ बनाने की प्रतियोगिता ।
(vi) कार्यात्मक अनुभवों के आधार पर निर्मित सामान एवं उपकरणों के निर्माण एवं सृजन संबंधी प्रतियोगिताएँ ।
(vii) किसी दिए हुए अधूरे चित्र को पूरा करने संबंधी प्रतियोगिता ।
(viii) विभिन्न प्रकार के चित्र, चार्ट, मॉडल, मानचित्र, आरेख आदि के निर्माण संबंधी प्रतियोगिता ।
(ix) बुलेटिन बोर्ड या किसी दी गई जगह की सजावट से संबंधी प्रतियोगिता ।
(x) हाथों में मेहंदी लगाने संबंधी प्रतियोगिता ।
(xi ) फर्श पर रंगोली तथा अन्य प्रकार की सजावट संबंधी प्रतियोगिता ।
(xii) फूलों या गुलदस्तों आदि की सजावट संबंधी प्रतियोगिता ।
(xiii) दीवार पर या कमरे में रखकर सजाने वाली वस्तुओं के निर्माण संबंधी प्रतियोगिता ।
> सृजनात्मक लेख संबंधी प्रतियोगिताएँ (Creative Writing Competition)
(i) सुलेख प्रतियोगिता ।
(ii) निबंध लेखन प्रतियोगिता ।
(iii) कहानी रचना प्रतियोगिता ।
(iv) नाटक रचना प्रतियोगिता ।
(v) भाषण संबंधी प्रतियोगिता ।
(vii) स्कूल पत्रिका के लिए प्रतियोगिता |
(vi) गद्यांश का सार लेखन प्रतियोगिता ।
कलात्मक कार्य एवं सृजानात्मक प्रतियोगिताओं के गठन के दिशा-निर्देश (Guidelines for Organising Children Competition in Art and Creative Writing.)
(i) प्रतियोगिता के विषय के बारे में पूरी जानकारी छात्रों को प्रतियोगिता की तिथि से पर्याप्त समय पूर्व दी जाए ।
(ii) प्रतियोगिता के नियमों की पूरी जानकारी प्रतिभागियों को दी जाए ।
(iii) प्रतियोगिता के स्थान का चयन भली-भाँति सोच-समझ कर तय किया जाए ।
(iv) यदि बाहर से टीमें आ रही हैं तो उनके ठहराने के उचित व्यवस्था की जाए ।
(v) प्रतियोगिता में प्रयोग होने वाले उपकरणों आदि का उचित प्रबंध किया जाए ।
(vi) प्रतियोगिता में प्रदर्शन संबंधी किन-किन बातों पर मूल्यांकन निर्भर करेगा, इस बात का ज्ञान प्रतियोगियों को होना चाहिए ।
(vii) प्रतियोगिताएँ छात्रों की आयु तथा स्तर के अनुसार होनी चाहिए ।
(viii) निर्णायकों का चयन बड़ी ही सावधानी से किया जाए ।
(ix) प्रतियोगिता में लाई जाने वाली कृतियों को संभाल कर रखा जाए ।
(x) उचित प्रकार के पुरस्कारियों की व्यवस्था की जाए ।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here