कार्बन तथा इसके यौगिक objective question answer | Class 10Th Chemistry कार्बन तथा इसके यौगिक objective question answer | कार्बन तथा इसके यौगिक VVI objective question answer
कार्बन तथा इसके यौगिक objective question answer | Class 10Th Chemistry कार्बन तथा इसके यौगिक objective question answer | कार्बन तथा इसके यौगिक VVI objective question answer
कार्बन तथा इसके यौगिक Objective Question Answer
1. C60 फुलेरीन की आकृति किसके जैसी होती है?
(क) फुटबॉल
(ख) नाशपाती
(ग) डमरू
(घ) चतुष्फलकीय
उत्तर – (क) फुटबॉल
2. कार्बन एक अनूठा (unique) परमाणु है, क्योंकि
(क) कार्बन परमाणु अन्य दूसरे कार्बन परमाणु से जुड़कर लंबी श्रृंखला बनाने की क्षमता रखते हैं।
(ख) कार्बन के यौगिकों की संख्या सर्वाधिक है
(ग) जंतु एवं वनस्पति जगत में उपस्थित यौगिक मुख्यतः कार्बन के बने होते हैं
(घ) उपर्युक्त सभी कारणों से
उत्तर – (घ) उपर्युक्त सभी कारणों से
3. एथेनॉल को निम्नलिखित में किस ऑक्सीकारक के साथ गर्म कर एथेनोइक अम्ल बनाया जाता है ?
(क) क्षारीय KMnO4
(ख) अम्लीय K2Cr2O7
(ग) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ग) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों
4. डालडा में उपस्थित वसा अम्ल किस प्रकृति का होता है ?
(क) संतृप्त
(ख) असंतृप्त
(ग) आंशिक संतृप्त
(घ) अति संतृप्त
उत्तर – (क) संतृप्त
5. संतृप्त वसा स्वास्थ्य के लिए होते हैं
(क) हानिकारक
(ख) स्वास्थ्यवर्धक
(ग) विषैले
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (क) हानिकारक
6. समजातीय श्रेणी के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही नहीं है ?
(क) इस श्रेणी के किन्हीं दो क्रमागत यौगिकों के अणुसूत्रों में –CH2– का अंतर होता है।
(ख) इस श्रेणी के सभी यौगिकों को एक ही सामान्य सूत्र द्वारा निरूपित किया जाता है।
(ग) इस श्रेणी के यौगिकों में उपस्थित क्रियाशील समूह समान होते हैं ।
(घ) इस श्रेणी के सभी यौगिकों के भौतिक गुणों में समानता पाई जाती है।
उत्तर – (घ) इस श्रेणी के सभी यौगिकों के भौतिक गुणों में समानता पाई जाती है।
7. आयोडीन को निम्नलिखित किस द्रव में घोलने से टिंचर ओयोडीन बनता है ?
(क) ईथर
(ख) एथिल ऐल्कोहॉल
(ग) क्लोरोफॉर्म
(घ) कार्बन टेट्राक्लोराइड
उत्तर – (ख) एथिल ऐल्कोहॉल
8. उच्च ऐल्कोहॉल के हाइड्रोजनसल्फेट व्युत्पन्न के सोडियम लवण क्या कहलाते हैं ?
(क) साबुन
(ख) अपमार्जक
(ग) पीड़कनाशी
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ख) अपमार्जक
9. CH3—O—C2H5 का IUPAC प्रणाली के अनुसार नाम है
(क) मेथॉक्सीएथेन
(ख) प्रोपॉक्सीमेथेन
(ग) एथॉक्सीमेथेन
(घ) एथिलमेथिल ईथर
उत्तर – (क) मेथॉक्सीएथेन
10. कार्बोक्सिलिक अम्ल के साथ अभिक्रिया कर एस्टर बनानेवाला यौगिक होता है
(क) पैराफिन
(ख) ऐल्कोहॉल
(ग) ऐल्कीन
(घ) ऐल्किल हैलाइड
उत्तर – (ख) ऐल्कोहॉल
11. निम्नलिखित युग्मों में कौन समजात है ?
(क) मेथेन और एथिलीन
(ख) मेथिल ऐल्कोहॉल और डाइमेथिल ईथर
(ग) प्रोपेनोन और ब्यूटेनोन
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ग) प्रोपेनोन और ब्यूटेनोन
12. निम्नलिखित में कौन समावयवी है ?
(क) मेथिल ऐल्कोहॉल और डाइमेथिल ईथर
(ख) एथिल ऐल्कोहॉल और डाइमेथिल ईथर
(ग) ऐसीटोन और ऐसीटैल्डिहाइड
(घ) एथीन और एथाइन
उत्तर – (ख) एथिल ऐल्कोहॉल और डाइमेथिल ईथर
13. 1- ब्यूटीन और 2 – मेथिल-1-प्रोपीन किस प्रकार की समावयवता प्रदर्शित करते हैं ?
(क) स्थान समावयवता
(ख) श्रृंखला समावयवता
(ग) ज्यामितिक समावयवता
(घ) क्रियाशील समावयवता
उत्तर – (ख) श्रृंखला समावयवता
14. IUPAC प्रणाली द्वारा ऐसीटिलीन श्रेणी के यौगिकों का नामकरण करते समय संगत वाले ऐल्केन के नाम से एन (ane) अनुलग्न हटाकर जोड़ा जाता है
(क) ईन (ene)
(ख) आइना (yne)
(ग) ओन (one)
(घ) ऑल (ol)
उत्तर – (ख) आइना (yne)
15. ऐल्काइन का सामान्य सूत्र है
(क) CnH2n+2
(ख) CnH2
(ग) CnH2n+1
(घ) CnH2n-2
उत्तर – (घ) CnH2n-2
16. एकल-बंध वाले हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं
(क) असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(ख) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(ग) एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(घ) खुली श्रृंखलायुक्त हाइड्रोकार्बन
उत्तर – (ख) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
17. संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी के सदस्य कहलाते हैं
(क) ऐल्काइन
(ख) ऐल्कीन
(ग) ऐल्केन
(घ) ऐल्केनॉल
उत्तर – (ग) ऐल्केन
18. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन देता है
(क) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(ख) योगशील अभिक्रिया
(ग) विलोपन अभिक्रिया
(घ) किण्वन अभिक्रिया
उत्तर – (ख) योगशील अभिक्रिया
19. ऐल्किल मूलक प्राप्त होते हैं
(क) ऐल्केन से
(ख) ऐल्कीन से
(ग) ऐल्काइन से
(घ) बेंजीन से
उत्तर – (क) ऐल्केन से
20. इथिलीन है
(क) पैराफीन
(ख) ओलिफीन
(ग) ऐल्काइन
(घ) ऐल्काइन
उत्तर – (ख) ओलिफीन
21. कार्बोक्सिलिक अम्लों का क्रियाशील मूलक है
(क) —CHO
(ख) 〉CO
(ग) —COOH
(घ) —OH
उत्तर – (ग) —COOH
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here