झारखंड पर आधारित प्रमुख जीके क्वेश्चंस
झारखंड पर आधारित प्रमुख जीके क्वेश्चंस
01. तिलहन का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ?
(A) राँची
(B) हजारीबाग
(C) दुमका
(D) पलामू
02. पठारी विकास परियोजना को कौन सम्प्रेषित करता है ?
(A) विश्व बैंक
(B) राज्य सरकार
(C) केन्द्र सरकार
(D) ये तीनों
03. रत्न गर्भा किसे कहते हैं ?
(A) बिहार को
(B) उत्तर प्रदेश को
(C) केरल को
(D) झारखण्ड को
04. भारत में खनिज उत्पादन में झारखण्ड का कौनसा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
05. भारत में सबसे ज्यादा कोयले का भंडार वाला राज्य कौनसा है ?
(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदे
06. भारत में कोयले के भंडार के मामले में द्वितीय स्थान किस राज्य का है ?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
07. भारत में कोयले के भंडार के मामले में प्रथम स्थान किस राज्य का है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) बिहार
08. बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा है ?
(A) ओडिशा
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
09. 1 अप्रैल, 2015 तक भारत के कुल कोयले भण्डार का कितना प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 27.37
(B) 24.81
(C) 16.09
(D) 11.14
10. भारत के कुल अभ्रक उत्पादन का कितने प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 50%
(B) 52%
(C) 46%
(D) 56%
11. भारत के कुल ताँबा उत्पादन का कितना प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 26%
(B) 27%
(C) 28%
(D) 29%
12. भारत के कुल कायोनाइट उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत झारखण्ड में है ?
(A) 40%
(B) 30%
(C) 60%
(D) 48%
13. मूल्य की दृष्टि से वर्ष 2014-15 में भारत के कुल खनिज उत्पादन (मूल्य रूप में) का कितना प्रतिशत झारखण्ड द्वारा उत्पादित होता है ?
(A) 12-3%
(B) 20.8%
(C) 15.8%
(D) 36.5%
14. झारखण्ड में लौह अयस्क किस प्रकार की चट्टानों में मिलती है ?
(A) आर्कियन
(B) धारवार
(C) कडप्पा
(D) गोण्डवाना
15. मध्य झारखण्ड में किस खनिज की प्रधानता है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) मैंगनीज
16. उत्तर झारखण्ड में किस खनिज की प्रधानता है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) अभ्रक
(D) ताँबा
17. धात्विक चट्टानें किस क्रम की चट्टानों में मिलती हैं ?
(A) धारवार
(B) कडप्पा
(C) आर्कियन
(D) गोण्डवाना
18. कोयला खनिज किस क्रम की चट्टानों में मिलती हैं ?
(A) धारवार
(B) कडप्पा
(C) गोण्डवाना
(D) आर्कियन
19. झारखण्ड में अधिकांश लोहा किस लौह अयस्क से मिलता है ?
(A) ब्रोमाइट
(B) हैमेटाइट
(C) मैग्नेटाइट
(D) सिडेराइट
20. वरमजादा समूह क्या है ?
(A) लोहा अयस्क क्षेत्र
(B) ताम्र अयस्क क्षेत्र
(C) सोना अयस्क क्षेत्र
(D) अभ्रक अयस्क क्षेत्र
21. वरमजादा समूह कहाँ है ?
(A) सिंहभूम में
(B) राँची में
(C) कोडरमा में
(D) पलामू में
22. लौह अयस्क का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है?
(A) पलामू
(B) हजारीबाग
(C) सिंहभूम
(D) दुमका
23. कोल्हन श्रेणी में किस अयस्क की प्रधानता है ?
(A) मैग्नेटाइट अयस्क
(B) हैमेटाइट अयस्क
(C) सिडेराइट अयस्क
(D) ब्रोमाइड अयस्क
24. लोहा का मुख्य उत्पादक राज्य कौनसा है ?
(A) मध्य प्रदेश, झारखण्ड
(B) उत्तराखण्ड
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
25. लौह अयस्क की दृष्टि से झारखण्ड का भारत में कौनसा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here