देवनागरी लिपि में कौन-सी भाषाएँ लिखी जाती हैं? (उत्तर 30 शब्दों में दें)
प्रश्न – देवनागरी लिपि में कौन-सी भाषाएँ लिखी जाती हैं? (उत्तर 30 शब्दों में दें)
उत्तर – देवनागरी लिपि में मुख्यतः नेपाली, मराठी, संस्कृति, प्राकृत, हिन्दी भाषाएँ लिखी जाती हैं।
हिन्दी तथा इसकी विविध बोलियाँ देवनागरी लिपि में लिखी जाती हैं । नेपाली, जेवारी और मराठी की लिपि भी नागरी है। संस्कृत और प्राकृत की पुस्तक भी देवनागरी में ही प्रकाशित होती है। गुजराती लिपि भी देवनागरी से बहुत भिन्न नहीं। बंगला लिपि भी प्राचीन नागरी लिपि की बहन ही है। सच तो यह है कि दक्षिण भारत की अनेक लिपियाँ नागरी की भाँति ही प्राचीन ब्राह्मी से विकसित हैं। बारहवीं सदी के श्रीलंका के शासकों के सिक्के पर भी नागरी अक्षर मिलते हैं। महमूद गजनवी, मुहम्मद गोरी, अलाउद्दीन खिलजी, शेरशाह ने भी अपने नाम नागरी में खुदबाए हैं और अकबर के सिक्के में भी ‘रामसीय’ शब्द अंकित है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here