निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न – निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। 
(क) सत् और चरित्र इन दो शब्दों के मेल से ‘सच्चरित्र’ शब्द बना है। सत् का अर्थ होता है अच्छा एवं चरित्र का तात्पर्य है आचरण, चाल-चलन, स्वभाव, गुण-धर्म इत्यादि । इस तरह सच्चरित्रता का तात्पर्य है अच्छा चाल-चलन, अच्छा स्वभाव, सदाचार इत्यादि। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है अतः परस्पर सहयोग द्वारा ही उसका जीवन यापन संभव है। इसके लिए व्यक्ति में ऐसे गुणों का होना आवश्यक है जिनके द्वारा वह समाज में शांतिपूर्वक रहते हुए देश की प्रगति में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सके। काम, क्रोध, लोभ, सन्ताप, निर्दयता एवं ईर्ष्या जैसे अवगुण मनुष्य के सामाजिक जीवन में अशांति उत्पन्न करते हैं ।
(i) ‘सच्चरित्र’ शब्द किन शब्दों के मेल से बना है?
(ii) मनुष्य कैसा प्राणी है ?
(iii) कौन-से अवगुण मनुष्य के सामाजिक जीवन में अशांति उत्पन्न करते हैं?
(iv) मनुष्य का जीवन यापन कैसे संभव है?
(v) सच्चरित्रता का क्या तात्पर्य है?
(ख) हिंसा के द्वारा जनमानस में भय या आतंक पैदा करना तथा आतंक के द्वारा अपने उद्देश्यों का पूरा करना आतंकवाद है। यह उद्देश्य राजनीतिक, धार्मिक या आर्थिक ही नहीं सामाजिक या अन्य किसी भी प्रकार का हो सकता है। वैसे तो आतंकवाद के कई प्रकार हैं, किन्तु इनमें से तीन ऐसे हैं जिनसे पूरी दुनिया अत्यधिक त्रस्त है। ये तीन आतंकवाद हैं— राजनीतिक आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता एवं गैर-राजनीतिक या सामाजिक आतंकवाद । श्रीलंका में लिट्टे समर्थकों एवं अफगानिस्तान में तालिबानी संगठनों की गतिविधियाँ राजनीतिक आतंकवाद के उदाहरण हैं।
(i) आतंकवाद क्या हैं?
(ii) पूरी दुनिया किससे त्रस्त है ?
(iii) तीन आतंकवाद कौन-कौन हैं ?
(iv) श्रीलंका में लिट्टे समर्थक किस आंतकवाद का उदाहरण हैं?
(v) अफगानिस्तान का आतंकवादी संगठन का क्या नाम है ?
उत्तर –
(क) (i) ‘सच्चरित्र’ शब्द सत् और चरित्र शब्दों के मेल से बना है।
 (ii) मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।
(iii) काम, क्रोध, लोभ, सन्ताप, निर्दयता एवं ईर्ष्या जैसे अवगुण मनुष्य के सामाजिक जीवन में अशांति उत्पन्न करते हैं ।
(iv) मनुष्य का जीवन यापन परस्पर सहयोग द्वारा संभव है।
(v) सच्चरित्रता का तात्पर्य है अच्छा चाल-चलन, अच्छा स्वभाव, सदाचार इत्यादि ।
 (ख) (i) हिंसा के द्वारा जनमानस में भय या आतंक पैदा करना तथा आतंक के द्वारा अपने उद्देश्यों को पूरा करना आतंकवाद है।
(ii) पूरी दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है।
(iii) तीन आतंकवाद — राजनीतिक आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता एवं सामाजिक आतंकवाद है।
(iv) श्रीलंका में लिट्टे समर्थक राजनीतिक आतंकवाद के उदाहरण हैं।
(v) अफगानिस्तान का आतंकवादी संगठन का नाम तालिबानी संगठन है ?

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *