निम्नलिखित पद को पढ़कर दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें –
प्रश्न – निम्नलिखित पद को पढ़कर दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें –
स्वर्ण शस्य पर पद- तल लुंठित,
धरती-सी सहिष्णु-मन कुंठित,
क्रन्दन कंपित अधर मौन स्मित,
राहु ग्रसित
शरदेन्दु हासिनी ।
(i) प्रस्तुत पंक्तियाँ किस पाठ में ली गयी हैं ?
(ii) इस पाठ के रचनाकार कौन हैं?
(iii) इस पद्यांश का भाव अपने शब्दों में लिखें। (उत्तर 30 शब्दों में दें)
उत्तर –
(i) भारतमाता
(ii) सुमित्रानन्दन पंत
(iii) कवि ने इस पद्यावतरण में पराधीन भारत की अवस्था का चित्रण किया है। कवि कहता है कि संपन्न लोग किसी के गुलाम नहीं होते किंतु यहाँ विचित्र स्थिति है। भारत के खेतों में बहुमूल्य अनाज उपजते हैं, यह सब भारत का है किंतु यहाँ की जनता विदेशियों के पैरों तले दबी है। धरती की भाँति धीरज रखनेवाले लोग कुंठित हैं। पराधीनता के कारण और दुख से रूलाई आ रही है पर होंठ सिले हैं, अतः वे सिर्फ काँप भर रहे हैं। यहाँ के चन्द्रमा को लगता है, राहू ने ग्रस लिया है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here