निम्नलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
प्रश्न- निम्नलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
(क) भारत महान देश है।
(ख) इस समय श्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं।
(ग) इनका जन्म गुजरात में हुआ था।
(घ) गुजरात की भाषा गुजराती है।
(ङ) क्या तुम गुजराती जानते हो ?
(च) हम सभी को संस्कृत पढ़ना चाहिए ।
(छ) संस्कृत प्राचीनतम भाषा है।
(ज) मैं कल दिल्ली जाऊँगा।
(झ) वे लोग भी मेरे साथ जायेंगे
(ञ) मुझे पर्यटन अच्छा लगता है।
उत्तर –
(क) भारतः महान देशः अस्ति।
(ख) सम्प्रति श्री नरेन्द्र मोदी भारतस्य प्रधानमंत्री अस्ति ।
(ग) अस्य जन्म गुजराते अभवत् ।
(घ) गुजरातस्य भाषा गुजराती वर्तते ।
(ङ) किम् त्वम् गुजराती जानासि ।
(च) अस्माभिः संस्कृतं पठितव्यम् ।
(छ) संस्कृत प्राचीनतमा भाषा वर्तते ।
(ज) अहं श्व: दिल्लीनगरं गमिष्यामि।
(झ) ते अपि मया सह गमिष्यन्ति ।
(ञ) मह्यम् पर्यटनम् रोचते।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here