प्रैक्टिस सेट 21
1. दक्षिण भारत के प्रागैतिहास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रवर्तक का नाम है
(A) पैटरसन
(B) रॉबर्ट ब्रुस फुट
(C) सी. पी. ब्राउन
(D) ए. ए. मैकडॉनेल
2. नवदाटोली नामक ताम्रपाषाण स्थल …….. नदी के तट पर स्थित है.
(A) बनास
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) चम्बल
3. ऋग्वेद मे ‘ऋ’ का अर्थ है.
(A) एक औषधीय पौधा
(B) एक वृहदाश्मयुगीन ख- प्रकोष्ठ का प्रकार
(C) एक ब्रह्माण्ड सम्बन्धी नियम
(D) एक योद्धा
4. ‘मेनहरि’ किसको निर्दिष्ट करता है?
(A) एक कुषाण मुद्रा
(B) एक वृहदाश्मयुगीन ख- प्रकोष्ठ का प्रकार
(C) एक क्षत्रप शासक
(D) एक प्राचीन युद्धाशास्त्र
5. जेतवन विहार के निर्माता थे –
(A) अजातुशत्रु
(B) आम्रपाली
(C) अनाथ पिंडक
(D) अशोक
6. भारतीय दर्शन में जैन धर्म का अनुपम योगदान है
(A) पुनर्जन्म का सिद्धान्त
(B) कर्म का सिद्धान्त
(C) अलग-अलग आत्माओं के अस्तित्व का सिद्धान्त
(D) स्यावाद का सिद्धान्त
7. अर्थशास्त्र में उल्लेखित ‘सीताध्यक्ष ……विभाग के अध्यक्ष थे.
(A) कर
(B) कृषि उत्पादन
(C) टकसाल
(D) नौसेना
8. जोगलथंवी से प्राप्त मुद्रा-संग्रह ……… राजवंश के इतिहास पर प्रकाश डलता है.
(A) सातवाहन
(B) गुप्त
(C) वाकाटक
(D) पाल
9. प्रथम वासुदेव ……….राजवंश का शासक था
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) कण्व
(D) कुषाण
10. समुद्रगुप्त द्वारा किये गए अश्वमेध यज्ञ का ……… उल्लेख से प्राप्त होता है.
(A) समुद्रगुप्त के इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
(B) देवी चन्द्रगुप्तम् नाटक
(C) मुद्रा सम्बन्धी प्रमाण
(D) मेहरौली स्तम्भ लेख
11. मालेगेट्टी शिवालय …….में स्थित है
(A) तंजावुर
(B) तिरुवनन्तपुरम
(C) बादामी
(D) काँचीपुरम
12. ‘गौडवहो’ के लेखक का नाम है.
(A) वाक्पति
(B) यशोवर्मन
(C) भवभूति
(D) कालिदास
13. विदेशी प्रवासी जिसने प्रतिहार वंश के शासक भोज का उल्लेख किया है, उसका नाम है –
(A) इब्नबतूता
(B) अलबेरूनी
(C) सुलेमान
(D) इत्सिंग
14. मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध के जिस प्रथम स्थान पर आक्रमण किया था, उसका नाम है
(A) ब्राह्मणवाद
(B) देवल
(C) अरोर
(D) मुल्तान
15. अद्वैत दर्शन के संस्थापक का नाम था
(A) रामानुज
(B) शंकराचार्य
(C) माधवाचार्य
(D) रामानन्द
16. राजस्व प्रशासन के लिए मूलतः प्रासंगिक पुस्तक है
(A) बाबरनामा
(B) अकबरनामा
(C) आइने अकबरी
(D) तारीख – ए – फरिश्ता
17. विजयनगर साम्राज्य के विस्तार के लिए उत्तरदायी था –
(A) हरिहर
(B) बुक्का द्वितीय
(C) वीर विजय
(D) देवराय द्वितीय
18. अकबर का पूर्वगामी था –
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) फीरोज तुगलक
(D) शेरशाह
19. दिल्ली सल्तनत किसके आक्रमण से समाप्त हो गई ?
(A) चंगेज खाँ
(B) नादिरशाह
(C) तैमूर
(D) मुहम्मद गौरी
20. किस घटना के स्मरण में अकबर ने बुलंद दरवाजे का निर्माण करवाया ?
(A) अपने पुत्र सलीम के जन्म पर
(B) मेवाड़ पर विजय के अवसर पर
(C) गुजरात विजय पर
(D) शेरशाह के विरुद्ध विजय पर
21. चित्तौड़ पर विजय प्राप्त करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक का नाम क्या था ?
(A) अकबर
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन
(E) जहाँगीर
22. जिआउद्दीन बरनी किसका समकालीन था ?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन
23. ‘सरदेशमुखी’ शब्द का अर्थ है
(A) एक मराठा किला
(B) एक कर
(C) एक मन्दिर
(D) एक शासकीय कर्मी
24. राजस्व की वसूली से किस श्रेणी की भूमि मुक्त थी ?
(A) खालसा
(B) इक्ता
(C) मदद – ए – माश
(D) जीते हुए प्रदेश
25. रज्मनामा निम्नलिखित में से किसका अनुवाद था ?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) यजुर्वेद
(D) राजतरंगिणी
26. बीणा बजाने में प्रवीण मुगल शासक का नाम था
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
27. अथर्ववेद का फारसी में अनुवाद करने का किसको श्रेय है ?
(A) हाजी इब्राहीम सरहिंदी
(B) जहाँगीर
(C) दारा
(D) औरंगजेब
28. शेरशाह का मकबरा किस जगह स्थित है ?
(A) चुनार
(B) सहसराम
(C) कालिंजर
(D) रोहतासगढ़
29. मुगलकाल में जमींदार राज्य की सेवा किस रूप में करते थे ?
(A) ग्रामीण प्रशासक
(B) ग्राम मुखिया
(C) भूमि राजस्व के एकत्रण में एक एजेन्ट
(D) सामंतीय मुखिया
30. यूरोप का वह देश जिसने भारत में सबसे पहले उपनिवेश स्थापित किया और जो सबसे बाद में यहाँ से गया उसका नाम था –
(A) हॉलैण्ड
(B) इंगलैण्ड
(C) पुर्तगाल
(D) फ्रांस
31. अंग्रेजों ने भूमि स्वामित्व में जो परिवर्तन किया –
(A) सरकार भूमि की मालिक बन गई
(B) भूस्वामित्व अहस्तांरणीय कर दिया गया
(C) भूमिकर सम्पत्ति कर के रूप में लिया जाने लगा
(D) जमींदार किसान जमीन के मालिक बन गए. उसे बेचने और खरीदने का उन्हें अधिकार मिल गया
32. सन् 1857 के विद्रोह में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय का योगदान यह था कि –
(A) उन्होंने स्वयं विद्रोह का नेतृत्व किया
(B) उन्होंने अंग्रेजों को गुप्त रूप से सहायता दी
(C) उन्होंने अपनी गद्दी को बचाने के लिए फारस की सहायता लेने की कोशिश की
(D) उन्होंने विद्रोही नेताओं को हर प्रकार से सहायता और सहयोग देने का निर्णय किया
33. थियोसोफिकल सोसायटी के संस्थापक थे
(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(B) एम. जी. रानाडे
(C) कृष्ण मूर्ति
(D) कर्नल एच. एस. ऑल्काट
34. सम्मति- वय एक्ट पारित करने का वर्ष था –
(A) 1856
(B) 1891
(C) 1881
(D) 1905
35. केन्द्र द्वैध शासन जिस एक्ट के अन्तर्गत लागू किया गया, उसका नाम था –
(A) पिट्स इण्डिया एक्ट – 1784
(B) इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट – 1909
(C) द गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट -1919
(D) द गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया – 1935
36. किस योगदान के लिए लाल बाल पाल प्रसिद्ध थे ?
(A) सामाजिक एवं धार्मिक सुधार
(B) गरम पंथ
(C) आतंकवादी कार्य
(D) स्त्रियों की शिक्षा
37. ‘वन्दे मातरम्’ गीत जहाँ पहली बार प्रकाशित हुआ ?
(A) नील दर्पण
(B) कामायनी
(C) आनन्दमठ
(D) गोदान
38. आधुनिक भारतीय इतिहास के शोधकर्ता को जहाँ जाना आवश्यक है
(A) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(B) राष्ट्रीय आधुनिक कला भवन
(C) भारत का राष्ट्रीय अभिलेखागार
(D) राष्ट्रीय म्यूजियम
39. भारतीयों की राजनैतिक शिक्षा के लिए स्थानीय स्वशासन आरम्भ करने का प्रथम वायसरॉय था –
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड माउंटबेटन
40. ए. ओ. ह्यूम द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य था –
(A) भारत के जमींदारों और पूँजीपतियों का भला करना
(B) अंग्रेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध लड़ना
(C) दलितजनों की स्थिति में सुधार करना
(D) भारतीयों को अंग्रेजी सरकार के विरुद्ध अपनी शिकायतों को व्यक्त करने में सहायता करना
41. भारतीय सेवक समाज के संस्थापक थे –
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सी. एफ. एंड्रज
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) रानाडे
42. भारतीय इतिहास में सन् 1942 के एक महत्त्वपूर्ण सीमा चिह्न बनने का कारण –
(A) कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग ने कैबिनेट मिशन योजना को स्वीकार कर लिया
(B) क्रिप्स मिशन विफल हो गया
(C) नौसेना के भारतीय सिपाहियों ने विद्रोह कर दिया
(D) कांग्रेस के भारत छोड़ो प्रस्ताव
43. स्वतंत्रता संग्राम के समय भारतीय प्रेस का एक विशेष लक्षण था
(A) बहुत से समाचार पत्रों के सक्रियरूप से स्वतंत्रता आन्दोलन का समर्थन किया
(B) केवल थोड़े से ही समाचार पत्रों ने स्वतंत्रता संघर्ष में सक्रिय रुचि प्रदर्शित की
(C) प्रेस स्वतंत्रता संघर्ष के प्रति उदासीन थी
(D) प्रेस स्वतंत्रता संघर्ष के विरुद्ध थी
44. सच क्या है ?
(A) पूँजीपति स्वतंत्रता आन्दोलन के अग्रभाग थे
(B) पूँजीपतियों ने थोड़े से ही स्वतंत्रता सेनानियों को संरक्षण दिया, लेकिन सामान्यतया उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन का विरोध किया
(C) पूँजीपतियों ने सामान्यतया स्वतंत्रता आन्दोलन का समर्थन किया क्योंकि उन्हें विश्वास था कि अंग्रेजी साम्राज्यवाद उनके पूर्व विकास में बाधक था
(D) पूँजीपतियों ने स्वतंत्रता आन्दोलन के समय अंग्रेजों का पूर्ण समर्थन किया था
45. रोमन इतिहास का स्वर्ण युग किस शासक का था ?
(A) जूलियस सीजर
(B) आगस्टस
(C) रिबेरस
(D) नीरो
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here