प्रैक्टिस सेट 24
1. समूचे हड़प्पा में समान लक्षणों वाले सुनियोजित शहरों से क्या अनुमान होता है?
(A) हड़प्पा एक केन्द्रीकृत राज्य था
(B) एक व्यापारियों का संकुचित प्रजातंत्र था
(C) एक धर्म प्रधान राज्य था
(D) एक स्वतंत्र समुदाय
2. कालीबंगा के साक्ष्य के अनुसार सिन्धु लिपि लिखी जाती थी ?
(A) बाएं से दाएं
(B) दायें से बायें
(C) ऊपर से नीचे
(D) नीचे से ऊपर
3. निम्नलिखित कथनों में ‘स्तूप’ शब्द की सही व्याख्या किससे होती है ?
(A) यह बौद्ध भिक्षुओं का पूजा स्थल था
(B) यह महात्मा बुद्ध के महापरिनिर्वाण की स्मृति में बनाया गया था
(C) यह बुद्ध के अस्थि अवशेषों के ऊपर बनाया गया था
(D) यह बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थल था
4. निम्नलिखित में से किसके साथ ‘विष्टि’ शब्द का सम्बन्ध है ?
(A) वैश्य वर्ण की उपजाति
(B) एक प्रकार का कर
(C) एक प्रकार की खाद
(D) एक प्रकार का श्रम
5. राजत्व की उत्पत्ति के बारे में पहला वर्णन कहाँ मिलता है ?
(A) एतरेय ब्राह्मण में
(B) शान्ति पर्व में
(C) मनु स्मृति में
(D) अर्थशास्त्र में
6. संगम काल में पाण्ड्य राज्य में एक स्त्री के शासक होने का उल्लेख किसने किया है ?
(A) मैगस्थनीज
(B) कौटिल्य
(C) पाणिनि
(D) पतंजलि
7. किसने ‘वेणी के युद्ध’ में पाण्ड्य तथा चेर नरेशों को परास्त किया था ?
(A) विजया
(B) इलान्दीयारन
(C) करिकाल
(D) तोन्डलमन इलान्दीमारन
8. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया ?
(A) सारनाथ में
(B) पावा में
(C) राजगृह में
(D) कुण्डग्राम में
9. जैन धर्म में निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धान्त भगवान महावीर ने जोड़ा ?
(A) अहिंसा
(B) अपरिग्रह
(C) अस्तेय
(D) ब्रह्मचर्य
10. विशाखादत्त के द्वारा लिखित ‘मुद्राराक्षस’ में किसके राज्यकाल का संकेत हैं ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिन्दुसार
(D) घनानन्द
11. किसके अनुसार अशोक की धार्मिक नीति मौर्य साम्राज्य के पतन का मुख्य कारण बनी ?
(A) रोमिला थापर
(B) आर. के. मुखर्जी
(C) एच. पी. शास्त्री
(D) आर. सी. मजूमदार
12. बंगाल में प्राप्त गुप्त – शिलालेखों से क्या प्रमाणित होता है ?
(A) स्थानीय प्रशासन पर व्यापारियों का प्रभाव
(B) व्यापार पर राज्य का नियंत्रण
(C) व्यापार का पतन
(D) व्यापारिक संघों की दुर्बलता
13. गुप्तकाल में प्रशासनिक शक्ति के विकेन्द्रीकरण का क्या कारण था ?
(A) मन्दिरों व पुजारियों को वित्तीय व प्रशासनिक छूट सहित भूमि तथा ग्रामों को दान दिए जाने में बढ़ोतरी
(B) प्रान्तीय गर्वनरों की बढ़ी हुई शक्ति
(C) केन्द्रीय सरकार की दुर्बल शक्ति
(D) गुप्त सम्राटों का प्रान्तीय स्वशासन में विश्वास
14. पुलकेशिन द्वितीय द्वारा हर्ष की पराजय का उल्लेख किस शिलालेख में है ?
(A) नासिक शिलालेख
(B) एहोल शिलालेख
(C) अयोध्या शिलालेख
(D) जूनागढ़ के पहाड़ी शिलालेख
15. चोल साम्राज्य की समृद्धि का प्रमुख कारण क्या था ?
(A) पशुपालन
(B) खेती
(C) दस्तकारी में प्रगति
(D) समुद्र द्वारा विदेशी
16. किस स्थान पर तीन साहित्यिक गोष्ठियाँ (संगम) आयोजित की गई थी ?
(A) कांचीपुरम
(B) तंजौर
(C) मदुरै
(D) कावेरीपट्टनम्
17. दिल्ली को राजधानी बनाने वाला प्रथम सुल्तान था ?
(A) मुहम्मद गौरी
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) आरामशाह
18. इल्तुतमिश के शासनकाल में दिल्ली सल्तनत की सुरक्षा को किस मंगोल नेता द्वारा खतरा पैदा किया गया था ?
(A) हलाकू
(B) जलालुद्दीन मंगबरनी
(C) ताजूद्दीन यल्डोज
(D) चंगेज खाँ
19. अलाउद्दीन के दक्षिण अभियानों के परिणामस्वरूप अन्त में निम्नलिखित में से किस एक राज्य को खलजी साम्राज्य में मिला लिया गया था ?
(A) बारंगल का काकतीय राज्य
(B) द्वार समुद्र का होयसल राज्य
(C) देवगिरि का यादव राज्य
(D) माबर का पांड्य राज्य
20. निम्नलिखित में से किसके साथ ‘खम्स’ शब्द का सम्बन्ध है ?
(A) मुसलमानों से लिया जाने वाला कर
(B) युद्ध में लूट से प्राप्त धन पर लिया जाने वाला कर
(C) एक प्रकार का भूमि कर
(D) गैर मुसलमानों से लिया जाने वाला कर
21. ‘जनता का भला ना कि खजाने की वृद्धि किस शासक की सरकार का मार्गदर्शक सिद्धान्त था ?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) जलालुद्दीन खलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फीरोज तुगलक
22. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने उलेमाओं को सरकारी कर्मचारियों के समान स्थान दिया ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
23. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने प्रारम्भ से खुतवा से खलीफा का नाम निकाल दिया तथा बाद में खलीफा से मान-पत्र प्राप्त किया ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फीरोज तुगलक
24. निम्नलिखित में से कौनसे सूफी सन्त संन्यासी की तरह रहते थे ?
(A) चिश्ती
(B) नक्शबन्दी
(C) कादिरी
(D) सुहरावर्दी
25. तालीकोटा का युद्ध जिससे विजयनगर साम्राज्य की समाप्ति हुई, किस वर्ष हुआ ?
(A) 1555 ई. में
(B) 1565 ई. में
(C) 1575 ई. में
(D) 1579 ई. में
26. दिल्ली सुल्तान, जिसके शासनकाल में सेना ने सर्वप्रथम, दक्षिण में आक्रमण किया –
(A) बलबन
(B) जलालुद्दीन खलजी
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) फिरोज तुगलक
27. ‘मीर बख्शी’ मुगल साम्राज्य में किस विभाग का अध्यक्ष था ?
(A) वित्त
(B) सैनिक संगठन
(C) गुप्तचर
(D) शाही घराना
28. किसके मतानुसार दीन-ए-इलाही अकबर की मूर्खता का प्रतीक था न कि बुद्धिमानी का ?
(A) ए. एल. श्रीवास्तव
(B) श्रीराम शर्मा
(C) वी. ए. स्मिथ
(D) काउंट वान नोडर
29. मुगलकाल में जिला प्रशासन का प्रमुख क्या कहलाता था ?
(A) इक्तादार
(B) शिकदार
(C) सिपहसालार
(D) फौजदार
30. शिवाजी को आगरा में औरंगजेब के दरबार में जाने के लिए किसने राजी किया ?
(A) जसवन्त सिंह
(B) जयसिंह
(C) राम सिंह
(D) राजसिंह
31. निम्नलिखित में से सैयद बन्धु किस गुट के थे ?
(A) ईरानी
(B) मीरानी
(C) हिन्दुस्तानी
(D) तुर्की
32. भारत में सर्वप्रथम किस यूरोपीय देश ने व्यापार की शुरूआत की ?
(A) अंग्रेज
(B) डच
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली
33. बक्सर का युद्ध निम्नलिखित में से किसके मध्य हुआ था ?
(A) मीर कासिम तथा अंग्रेज
(B) मीर कासिम, अवध का नवाब शुजाउद्दौला तथा मुगल सम्राट् शाह आलम एक पक्ष तथा अंग्रेज दूसरा पक्ष
(C) मीर जाफर तथा अंग्रेज
(D) मीर कासिम तथा डच एक पक्ष और अंग्रेज दूसरा पक्ष
34. दो बार किसको भारत का गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) मिन्टो
(C) कार्नवालिस
(D) क्लाइव
35. मुसलमानों के प्रति अंग्रेज नीति में परिवर्तन का संकेत करने वाली पुस्तक ‘Indian Musalmans’ जो 1871 में प्रकाशित हुई, का लेखक कौन था ?
(A) सर सैयद अहमद खाँ
(B) सर विलियम हण्टर
(C) प्रिंसिपल थियोडर बेक
(D) प्रिंसिपल थियोडर मौरीसन
36. 1857 ई में कानपुर में गदर का संचालन किसने किया ?
(A) नाना साहिब
(B) ताँत्या टोपे
(C) होल्कर
(D) गायकवाड
37. शिक्षा पर हण्टर कमीशन की नियुक्ति किस गवर्नर जनरल के काल में हुई ?
(A) रिपन
(B) लिटन
(C) कर्जन
(D) बैंटिक
38. यह किसने कहा कि “भारत में उसका उद्देश्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शान्तिमय समाप्ति में सहायता करना है ?”
(A) डफरिन
(B) कर्जन
(C) मिण्टो
(D) लिनलिथगो
39. “राष्ट्रवाद एक धर्म है जो ईश्वर से प्रदान होता है.” यह किसका कथन है ?
(A) अरविन्द घोष
(B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(D) लाला लाजपत राय
40. निम्नलिखित में से कौनसी घटना को मुसलमानों के स्वतंत्रता युद्ध की संज्ञा दी जाती है ?
(A) अलीगढ़ आन्दोलन
(B) वहाबी आन्दोलन
(C) मोपिला विद्रोह
(D) खिलाफत आन्दोलन
41. भारत को ‘डोमिनियन स्टेट्स’ का वायदा करने वाली 20 अगस्त, 1917 की घोषणा किसने की ?
(A) मिन्टो
(B) मॉण्टेग्यू
(C) मोर्ले
(D) चेम्सफोर्ड
42. INA में स्त्रियों के रेजीमेन्ट की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई?
(A) कैप्टन लक्ष्मी
(B) अरुणा आसफ अली
(C) अनिता बोस
(D) राजकुमारी अमृतकौर
43. पेलापोनिशियन युद्ध के बाद एथेन्सी लोकतंत्र के पतन का वर्णन किस इतिहासकार ने किया है ?
(A) हेराडोटस
(B) प्लूटार्क
(C) टेसीटस
(D) ट्यूसीडिडीज
44. सामन्ती पदों की श्रेणियों का सही क्रम कौनसा है ?
(A) राजा, बैरन, नाइट, ड्यूक
(B) राजा, ड्यूक, बैरन, नाइट
(C) राजा, ड्यूक, नाइट, बैरन
(D) राजा, नाइट, ड्यूक, बैरन
45. ‘राजाओं को सही तौर पर देवता कहा जाता है, क्योंकि पृथ्वी पर उनकी शक्ति दैवी शक्ति से मिलती है.’ यह कथन किसका है ?
(A) लुई चौदहवाँ
(B) जेम्स प्रथम
(C) हैनरी अष्टम
(D) पीटर महान्
46. निम्नलिखित में से कौनसा समाजवादी एक कारखाने का मालिक था, जिसने अपने कारखाने में समाजवादी सुधार प्रचलित किए ?
(A) सेण्ट साइमन
(B) बैंब्यूफ
(C) रॉबर्ट ओवन
(D) चार्ल्स फोरियर
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here