प्रैक्टिस सेट 25
1. सैन्धव लिपि जिसे दाहिने से बाईं ओर लिखा गया है. ऐसा संकेत प्राप्त होता है
(A) कालीबंगा से
(B) मोहनजोदड़ो से
(C) लोथल से
(D) हड़प्पा से
2. निम्नलिखित में से दसराज्ञ युद्ध का किससे सम्बन्ध है ?
(A) शान्तनु
(B) देवाय
(C) सुदास
(D) दिवोदास
3. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संस्कृति का ज्ञानकोष कहा जाता है ?
(A) ऋग्वेद
(B) महाभारत
(C) रघुवंश
(D) भागवत पुराण
4. ‘मृच्छकटिकम’ के लेखक कौन थे ?
(A) भवभूति
(B) शूद्रक
(C) भास
(D) भारवि
5. बुद्ध के मुख्य उपदेश किनको माने जा सकते हैं ?
(A) अष्टांगिक मार्ग
(B) लोकायत
(C) पुरुषार्थ
(D) समुत्पाद
6. भागवत धर्म किसकी एक अन्य आख्या है ?
(A) बौद्ध धर्म
(B) वैष्णव धर्म
(C) शैव धर्म
(D) शाक्त धर्म
7. दार्शनिक पुस्तक ‘अंश – शिफा’ किसने लिखी?
(A) उमर खैयाम
(B) अवीसेना
(C) अलफराबी
(D) राज जे
8. ओटोमन तुर्की ने कास्टेन्टीनोपुल पर अधिकार कब किया ?
(A) 1397 ई. में
(B) 1417 ई. में
(C) 1453 ई. में
(D) 1497 ई. में
9. किसके काल में एथीनियन प्रजातंत्र ने पूर्णता प्राप्त की ?
(A) सोलन
(B) हिप्पियस
(C) क्लीस्थनीज
(D) पेरीफ्लीज
10. सिसरो की किस रूप में ख्याति है ?
(A) विधिवेत्ता
(B) चित्रकारी
(C) कवि
(D) प्रशासक
11. ‘लास्ट सपर’ का प्रख्यात चित्रकार कौन था ?
(A) माइकेलेन्जिलो
(B) लियोनार्डो द विंसी
(C) राफेल
(D) बॉलेसेलि
12. कौनसी कृति लियोनार्डो द विंसी की नहीं है ?
(A) लास्ट सपर
(B) मोनालिसा
(C) बेगर्स ओपेरा
(D) वर्जिन ऑफ द राक
13. अब सिंबल कहाँ अवस्थित है ?
(A) मिस्र
(B) भूटान
(C) तंजानिया
(D) सऊदी अरबिया
14. बराबुदूर स्तूप कहाँ अवस्थित है ?
(A) जावा में
(B) बाली में
(C) बर्मा में
(D) श्रीलंका में
15. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन था ?
(A) नरसिम्ह देव गंगा
(B) नरसिम्ह वर्मा पल्लव
(C) कुलोतुंग चोल
(D) विद्याधर चन्देल
16. निम्नलिखित में से कौनसा चोल नरेश प्रथम राजराज द्वारा निर्मित है ?
(A) सप्त पैगोडा
(B) गंगेकोण्ड चोलपुरम् मन्दिर
(C) गोविन्द देव मन्दिर
(D) बृहदीश्वर मन्दिर
17. निम्नलिखित में से किस सम्राट् ने चीनी प्रदेश पर आक्रमण कर विजय प्राप्त की थी ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) प्रथम कनिष्क
(C) समुद्रगुप्त
(D) हर्ष
18. निम्नलिखित में से किस नरेश को श्रीलंका पर विजय का श्रेय प्राप्त है ?
(A) महेन्द्र वर्मा प्रथम
(B) ध्रुव प्रथम
(C) पुलकेशी द्वितीय
(D) राजराज प्रथम
19. चालुक्य नरेश सोमेश्वर तृतीय ने निम्नलिखित में से किस ग्रंथ की रचना की थी ?
(A) मानसोल्लास
(B) मंत्र विलास प्रहसन
(C) समरांगण सूत्रधार
(D) अथराजित पृक्षा
20. निम्नलिखित में से कौनसा राजवंश अपने ‘स्थानीय स्वशासन’ के लिए विख्यात है ?
(A) मौर्यवंश
(B) गुप्तवंश
(C) चोलवंश
(D) प्रतिहार वंश
21. निकोलो कोण्टी निम्नलिखित में से किसके राज्य में आया था ?
(A) जहाँगीर
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) कृष्णदेव राय
(D) अकबर
22. निम्नलिखित में से कौन ‘पद्मावत्’ का लेखक था ?
(A) चन्दबरदायी
(B) कल्हण
(C) नन्ददास
(D) मलिक मुहम्मद जायसी
23. मध्यकालीन व्यापारिक जगत् में ‘बिल ऑफ एक्सचेन्ज’ किस नाम से जाना जाता है ?
(A) चिट्ठी
(B) गज
(C) हुण्डी
(D) रोकड़ा
24. ‘दुह-अस्प-सिंह- अस्प’ का तात्पर्य है ?
(A) जात एवं सवार श्रेणी
(B) जात श्रेणी में दोगुना होना
(C) सवार श्रेणी में दोगुना होना
(D) जात एवं सवार श्रेणी में दोगुना होना
25. भारत की सरकारी भाषा के रूप में अंग्रेजी को मान्यता निम्नलिखित में से किसने दी थी ?
(A) टी. बी. मैकाले
(B) विलियम बेन्टिक
(C) चार्ल्स उड़
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
26. किसकी संस्तुति पर कर्जन ने 1904 में ‘इण्डियन यूनिवर्सिटी एक्ट’ पारित किया ?
(A) सर टॉमस रैले कमेटी
(B) डा. एम. ई. सेंडलर कमीशन
(C) सर फिलिप हॉर्टाग कमेटी
(D) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर कमीशन
27. शीर्ष नेताओं की अनुपस्थिति में बम्बई में ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ का नेतृत्व किसने किया ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) अरुणा आसफ अली
(D) अमृतकौर
28. ‘खुदाई खिदमतगार’ को संगठित किया –
(A) मौलवी अहमदुल्ला ने
(B) मुहम्मद अली ने
(C) मौलाना आजाद ने
(D) खान अब्दुल गफ्फार खाँ ने
29. कौनसा किला पृथ्वीराज और मुहम्मद गौरी के मध्य झगड़े की जड़ बन गया ?
(A) सरहिन्द
(B) तबर हिन्द
(C) भटिण्डा
(D) हाँसी
30. अकबर के काल में ‘महाभारत का फारसी’ में अनुवाद किसने किया था ?
(A) अबुल फजल
(B) फैजी
(C) निजामुद्दीन अहमद
(D) बदायूँनी
31. फिरोज तुगलक का मकबरा कहाँ स्थित हैं ?
(A) मैहरोली में
(B) फिरोजशाह कोटला में
(C) हौजखास में
(D) तुगलुकाबाद में
32. बरनी ने निम्नलिखित में से किस पुस्तक में अलाउद्दीन खलजी द्वारा लागू किए गए बाजार नियंत्रण उपायों की चर्चा की है ?
(A) तारीखे-फिरोजशाही
(B) तारीखे-मुबारकशाही
(C) तबकाते नासिरी
(D) फतवा-ए-जहाँदीरी
33. किसके शासनकाल में मुगल सिख सम्बन्ध बिगड़ने प्रारम्भ हो गए ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
34. राजस्थान का कौनसा वीर सम्पूर्ण पश्चिमी एवं उत्तरी भारत का एक लोकप्रिय आख्यान नायक बन गया था ?
(A) राजा रसालू
(B) रामदेवजी
(C) देवनारायण जी
(D) गोगाजी
35. किस गवर्नर जनरल की भारत में उसकी नीतियों के लिए ब्रिटिश राजनीतिज्ञों द्वारा आलोचना की गई थी ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) सर जॉन शोर
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
36. किस देशी राज्य ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी से सर्वप्रथम सहायक सन्धि सम्पन्न की थी ?
(A) मैसूर
(B) हैदराबाद
(C) भोपाल
(D) मेवाड़
37. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का समापन किस सन्धि में हुआ?
(A) सुरजी- अर्जुन गाँव
(B) देव गाँव
(C) बेसिन
(D) सालबाई
38. किस गवर्नर जनरल के काल में ‘भारत में ब्रिटिश साम्राज्य’ ‘भारत का ब्रिटिश साम्राज्य’ बन गया ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्
(D) लॉर्ड वेलेजली
39. कौन अफगान बादशाह शाहशुजा से ‘कोहिनूर’ ले गया ?
(A) टीपू सुल्तान
(B) दोस्त मुहम्मद
(C) रणजीत सिंह
(D) लॉर्ड मेयो
40. सुप्रीम कोर्ट किस एक्ट द्वारा स्थापित की गई ?
(A) रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773 द्वारा
(B) चार्टर एक्ट, 1813 द्वारा
(C) चार्टर एक्ट, 1833 द्वारा
(D) चार्टर एक्ट, 1853 द्वारा
41. भारत में ब्रिटिश औद्योगिक नीति का एक मुख्य उद्देश्य कौनसा था ?
(A) भारत का एकीकरण
(B) भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाना
(C) भारतीयों की जीवन शैली को यूरोपीय स्तर में बदलना
(D) ब्रिटिश साम्राज्यवादी तथा आर्थिक हितों की रक्षा करना
42. भारत में रेल तथा तार-व्यवस्था कब प्रारम्भ हुई ?
(A) 1848 ई. में
(B) 1853 ई. में
(C) 1856 ई. में
(D) 1849 ई. में
43. ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 के अधिवेशन में किस जगह हुआ ?
(A) कलकत्ता (कोलकाता)
(B) मद्रास (चेन्नई)
(C) सूरत
(D) बम्बई (मुम्बई)
44. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) जनसमूह के एकत्र होने से
(B) कांग्रेस का विभाजन होने से
(C) पूर्ण स्वराज्य की घोषणा होने से
(D) असहयोग आन्दोलन की घोषणा होने से
45. विज्ञानेश्वर के शिष्य नारायण पंडित ने निम्नलिखित में से किस ग्रंथ की रचना की ?
(A) नीति वाक्यामृत
(B) व्यवहार शिरोमणि
(C) पार्वती रुक्मणीय
(D) मानसी
46. रणकपुर जैन मन्दिर का वास्तुकार कौन था ?
(A) धरणिशाह
(B) लूवणशाह
(C) मण्डल
(D) दीपा
47. निम्नलिखित में से ‘चंवरी कर’ किससे सम्बन्धित था ?
(A) बिजोलिया आन्दोलन
(B) शेखावाटी आन्दोलन
(C) भील आन्दोलन
(D) प्रजामण्डल आन्दोलन
48. निम्नलिखित में से किस देशी राज्य में प्रजामण्डल सर्वप्रथम स्थापित हुआ ?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) मेवाड़
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here