प्रैक्टिस सेट 5

1. नन्द वंश का अन्तिम शासक कौन था ? 
(A) महापद्मनन्द
(B) घनानन्द 
(C) नन्दिवर्धन
(D) महानन्दिन

2. प्राचीन भारत में दीघनिकाय के अनुसार शिल्पियों की कुल कितनी श्रेणियाँ मिलती हैं ?
(A) सोलह
(B) अठारह
(C) चौबीस
(D) पन्द्रह
3. मौर्य काल में देशज वस्तुओं पर क्रमशः कितना प्रतिशत बिक्री कर था ?
(A) 5 से 9=1/2% 
(B) 4 से 12%
(C) 2 से 4%
(D) 5%
4. मौर्य काल में बिक्री कर न देने वाले को मृत्यु का विधान था. इस तथ्य की जानकारी का एकमात्र स्रोत क्या है ?
(A) इंडिका
(B) अर्थशास्त्र
(C) अशोक का अभिलेख
(D) स्ट्रेबो
5. मौर्य काल में कर निर्धारण का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता था ?
(A) समाहर्त्ता  
(B) सन्निधाता
(C) स्थानिक
(D) ग्रामिक
6. मौर्यकाल में भारत में किसान भू-उपज का कितना हिस्सा राजा को देते थे ?
(A) 1/4 भाग
(B) 1/6 भाग 
(C) 1/8 भाग
(D) 1/10 भाग
7. कंटक शोधन से क्या तात्पर्य है ?
(A) फौजदारी न्यायालय 
(B) अस्थायी दास
(C) गुप्तचर
(D) दीवानी अदालत
8. ‘संस्था और संचार’ शब्द से क्या अभिप्राय है ? 
(A) गुप्तचर 
(B) बौद्ध धर्मानुयायी
(C) न्यायालय
(D) कर अधिकारी
9. “पाटलिपुत्र स्थित चन्द्रगुप्त प्रासाद देवनिर्मित प्रतीत होता है.” यह कथन किसका है ? 
(A) मैगस्थनीज
(B) फाह्यान 
(C) ह्वेनसांग
(D) पुष्यमित्र
10. पाटलिपुत्र नगर के चतुर्दिक किस की दीवार बनी थी ? 
(A) प्रस्तर
(B) ईंट
(C) लकड़ी 
(D) मिट्टी
11. ‘चामर ग्राहिणी यक्षी’ कहाँ से मिली है ? 
(A) दीदारगंज से 
(B) गाजीपुर से
(C) मीटा से
(D) मथुरा से
12. सर्वप्रथम किस विद्वान् ने यूनानी ग्रंथों में वर्णित सेंड्रोकोटस की पहचान भारतीय ग्रंथों में वर्णित चन्द्रगुप्त से की ?
(A) विलियम जोन्स
(B) जेम्स प्रिंसेप
(C) बी. एन. एस. यादव
(D) के. पी. जायसवाल
13. चन्द्रगुप्त को ‘नोवसहोमो’ कहने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) प्लूटार्क
(B) जस्टिन
(C) मैगस्थनीज
(D) कौटिल्य
14. “सिकन्दर की मृत्योपरान्त भारत ने गुलामी का जुआ उतार फेंका और उसके गवर्नरों की हत्या की, इस मुक्ति संग्राम का नायक सेंड्रोकोटस था.’ यह कथन किसका है ? 
(A) जस्टिन
(B) प्लूटार्क 
(C) स्ट्रेबो
(D) एप्पियानस
15. यूनानी लेखकों के अनुसार किस भारतीय सम्राट् का नाम ‘अमित्रघात’ था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) अशोक
(D) कुणाल
16. डायमेकस और डायोनिसस नामक राजदूत किसके दरबार में आए ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार 
(C) अशोक
(D) दशरथ
17. चन्द्रगुप्त के दरबार में रहने वाला मैगस्थनीज किस यूनानी शासक का राजदूत था ? 
(A) एण्टियोकस प्रथम
(B) सेल्यूकस
(C) टॉलेमी द्वितीय फिलाडेल्फस
(D) एण्टीगोनस गोनाटस
18. किस मौर्य शासक ने एण्टियोकस से मीठी शराब, अंजीर और सोफिस्ट की माँग की थी ? 
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) बिन्दुसार 
(D) वृहदथ
19. अशोक के शिलालेखों को पढ़ने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) विलियम जोन्स
(B) जेम्स प्रिंसेप 
(C) भंडारकर
(D) रोमिला थापर
20. किस स्तम्भ लेख पर अशोक के सातों शासनादेश उत्कीर्ण हैं ?
(A) दिल्ली – टोपरा स्तम्भ लेख 
(B) दिल्ली – मेरठ स्तम्भ
(C) लौरिया अरेराज स्तम्भ
(D) रामपुरवा स्तम्भ
21. प्रयाग स्तम्भ लेख पर किन तीन शासकों के नाम उत्कीर्ण हैं ?
(A) अशोक, कनिष्क, समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य, कनिष्क, हर्ष
(C) अशोक, समुद्रगुप्त, जहाँगीर 
(D) अशोक, हर्ष, अकबर
22. किस शिलालेख से ज्ञात होता है कि राज्याभिषेक के आठ वर्षों के बाद देवों के प्रियदर्शी राजा अशोक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की ?
(A) तेरहवें शिलालेख
(B) दसवें शिलालेख
(C) बारहवें शिलालेख
(D) दूसरे शिलालेख
23. मैगस्थनीज ने भारतीय विभाजित किया था ? समाज को कितने वर्गों में
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात
24. कौटिल्य का अर्थशास्त्र है एक – 
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य के सम्बन्ध में एक नाटक
(B) आत्मकथा
(C) राजनीति ग्रंथ
(D) मौर्य काल का इतिहास
25. “अशोक ने त्रिरत्न ( बुद्ध, धम्म, संघ) में विश्वास प्रकट किया ” – इस तथ्य की जानकारी का स्रोत क्या है ? 
(A) भाबरू शिलालेख
(B) मास्की लेख
(C) धौली व जौगढ़ लेख
(D) इलाहाबाद स्तम्भ लेख
26. “हर क्षण और हर स्थान पर चाहे वह रसोईघर में हो, अन्तःपुर में हो अथवा उद्यान में मेरे प्रतिवेदक मुझे प्रजा के कार्यों के सम्बन्ध में सूचित करें,” इस तथ्य की जानकारी का स्रोत क्या है ?
(A) छठा शिलालेख
(B) चौथा स्तम्भ लेख
(C) मास्की लघु शिलालेख
(D) नवाँ शिलालेख
27. सुमेल कीजिए –
(a) उत्तरापथ 1. उज्जैन
(b) अवन्ति 2. तक्षशिला
(c) दक्षिणापंथ 3. तोसाली
(d) कलिंग 4. सुवर्ण
कूट :
(a)        (b)        (c)       (d)
(A)      1           2           4          3
(B)      2           1           3          4
(C)      2           1           4          3
(D)      3           1           4          2
28. गो अपहरण के प्रसंग में ऋग्वेद में प्रमुख रूप से किसका नाम आता है ?
(A) म्लेच्छों का
(B) पणियों का
(C) दासों और दस्युओं का 
(D) निषादों का
29. ‘मिताक्षरा’ किसकी रचना है?
(A) मेधातिथि
(B) विज्ञानेश्वर
(C) जीमूत वाहन
(D) मेरुतुंग
30. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I – सूची-II
(a) कैलाशनाथ मन्दिर 1. भुवनेश्वर
(b) कैलाश मन्दिर 2. काँची
(c) विरुपाक्ष मन्दिर 3. एलोरा
(d) लिंगराज मन्दिर 4. पट्टदकल
कूट :
(a)        (b)        (c)       (d)
(A)      2           1           3          4
(B)      2           3           4          1
(C)      2           3           1          4
(D)      4           1           2          3
31. किस सातवाहन शासक ने अपने को एकमात्र ब्राह्मण कहा, शकों को हराया और अनेक क्षत्रियों का नाश किया ?
(A) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(B) यज्ञश्री शातकर्णी
(C) वाशिष्ठिपुत्र पुलुमावि
(D) शिमुक
32. किस शासक ने सातवाहन नरेश वाशिष्ठिपुत्र शातकर्णी को दो बार हराया मगर वैवाहिक सम्बन्ध के कारण उसका नाश नहीं किया ?
(A) कनिष्क
(B) रुद्रदामन प्रथम 
(C) रुद्रदामन II
(D) खारवेल
33. किस वंश के शासकों ने अधिकांश सिक्के सीसे के चलाए थे ?
(A) कुषाण वंश
(B) सातवाहन 
(C) गुप्त
(D) यौधेय
34. किस सातवाहन शासक के सिक्के पर ‘जहाज का चित्र ‘ अंकित है ?
(A) यज्ञश्री शातकर्णी
(B) वाशिष्ठिपुत्र शातकर्णी
(C) गौतमीपुत्र शातकर्णी 
(D) पुलुमावि
35. किस विदेशी लेखक ने अपने विवरण में दुःख भरे शब्दों में कहा कि “भारत के साथ व्यापार करके रोम अपना स्वर्ण भण्डार लुटाता जा रहा है ?” 
(A) प्लिनी
(B) स्ट्रेबो
(C) मैगस्थनीज
(D) टालेमी
36. ईसा की आरम्भिक सदियों में रोमन लोग भारत की व्यापार वस्तुओं के लिए लालायित रहते थे, उनमें किस वस्तु का स्थान प्रमुख था ?
(A) रत्न
(B) रेशम
(C) स्वर्ण
(D) मसाले
37. विलासपूर्ण वस्तुओं में कौनसा शिल्प शामिल नहीं था ? 
(A) हाथीदाँत
(B) शीशा
(C) मणि-माणिक्य
(D) मूर्तिका
38. ‘तन्तुवायो’ का उल्लेख किस अभिलेख में है ? 
(A) मन्दसौर
(B) इन्दौर
(C) मथुरा
(D) गिरनार
39. ‘आटा पीसने वालों’ की श्रेणी का उल्लेख किस अभिलेख में है ?
(A) मथुरा
(B) मन्दसौर 
(C) तक्षशिला
(D) कौशाम्बी
40. ‘तेलियों की श्रेणी’ का किस लेख में उल्लेख है ?
(A) इन्दौर
(B) मथुरा
(C) जुन्नार
(D) काँची
41. अल्टेकर के अनुसार गुप्त लोग किस वर्ण के थे? 
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) शूद्र
42. किस शासक ने संन्यास ले लिया था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य 
(B) समुद्रगुप्त
(C) रामगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
43. फाह्यान ने किसके शासनकाल में भारत यात्रा की ? 
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य 
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
44. श्रीलंका के राजा मेघवर्मन ने समुद्रगुप्त से किस स्थल पर बुद्ध मन्दिर बनवाने की अनुमति माँगी थी ? 
(A) गया
(B) बोधगया 
(C) पाटलिपुत्र
(D) काँची
45. किस कुषाण सिक्के पर चतुर्भुज विष्णु की प्रतिमा है ? 
(A) कनिष्क
(B) हुविष्क 
(C) वशिष्क
(D) विम कदफिसस
46. सती प्रथा का प्राचीनतम अभिलेखीय प्रमाण कहाँ मिलता है ?
(A) मन्दसौर
(B) एरण
(C) भितरी
(D) जूनागढ़
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *