राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य बताएँ । अथवा, क्या शिक्षा का अभाव लोकतंत्र की लिए चुनौती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न – राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य बताएँ । अथवा, क्या शिक्षा का अभाव लोकतंत्र की लिए चुनौती है?

उत्तर – लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-
(i) नीतियाँ एवं कार्यक्रम तय करना : राजनीतिक दलों का काम जनसाधारण का समर्थन प्राप्त करने के लिए नीतियाँ एवं कार्यक्रम तैयार करना है। अपनी इन्हीं नीतियों एवं कार्यक्रमों के आधार पर ये चुनाव भी लड़ते हैं। ये राजनीतिक दल जनसंचार के माध्यम से अपनी नीतियाँ एवं कार्यक्रम जनता के सामने रखते हैं और मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं ।
(ii) लोकमत का निर्माण : लोकतंत्र में जनता के समर्थन से ही सत्ता प्राप्त होती है। शासन की विभिन्न नीतियों पर लोकमत प्राप्त करना राजनीतिक दलों का काम है।
(iii) शासन-कार्य चलाना: राजनीतिक दल चुनावों में बहुमत प्राप्त करके सरकार का निर्माण करते हैं तथा जिन्हें बहुमत प्राप्त नहीं होता वे विपक्षी दल के रूप में सरकार पर नियंत्रण रखते हैं और सरकार को गड़बड़ियाँ करने से रोकता है।
(v) सरकार एवं जनता के बीच मध्यस्थ का कार्य : राजनीतिक दल जनता एवं सरकार के बीच मध्यस्थता का कार्य करता है। राजनीतिक दल जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं को सरकार के समक्ष रखते हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाते हैं।
अथवा,
लोकतंत्र के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है। शिक्षित नागरिक ही अधिकारों और कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी रख सकते है और उनका सही उपयोग कर सकते हैं। लोकतंत्र का सफल परिचालन विभिन्न कार्यक्षेत्र में नागरिक की सक्रिय सहभागिता पर निर्भर है। यह सहभागिता तभी प्रभावी हो सकती है, जब नागरिक शिक्षित हो और सही गलत की पहचान हो। उन्हें अपने-अपने अधिकारों एवं दायित्वों का ज्ञान हो। यह विवेक ज्ञान, शिक्षा के बिना संभव नहीं है। अशिक्षित और पशु में अधिक अंतर नहीं होता है । वह अच्छे-बुरे की सही पहचान नहीं कर सकता है। अतः लोकतंत्र के लिए शिक्षित होना आवश्यक है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *