शैक्षिक प्रौद्योगिकी की आवश्यकता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालें ।
प्रश्न – शैक्षिक प्रौद्योगिकी की आवश्यकता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालें ।
(Throw light on the needs and objectives of educational technology.)
उत्तर – जिस प्रकार से हमारे सामान्य जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी ज्ञान तथा विधियों के प्रयोग से कम समय में, कम से कम शक्ति लगाकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की आवश्यकता है, उसी प्रकार शैक्षिक प्रौद्योगिकी की शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यकता अनुभव होती है।
शैक्षिक प्रौद्योगिकी की शिक्षा में आवश्यकता निम्न कारणों से होती है –
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षण प्रक्रिया को वैज्ञानिक, वस्तुनिष्ठ, स्पष्ट, सरल, रुचिकर व प्रभावशाली बनाती है ।
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षण समस्याओं के समाधान के लिए उचित मार्गदर्शन करती है ।
- यह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करती है, जैसे—शिक्षण लक्ष्यों को निर्धारित करना, छात्रों के प्रारम्भिक व्यवहार की जाँच करना, पाठ्यवस्तु का चयन व आयोजन करना, उचित शिक्षण विधियाँ व व्यूह रचनाओं तथा सहायक सामग्री का चुनाव व आयोजन करना आदि सभी क्रियाओं की उचित व्यवस्था के नए परामर्श देती है ।
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षक व शिक्षार्थी के बीच होने वाले विचारों के आदान-प्रदान सम्प्रेषण की एक प्रभावशाली कला’ के रूप में महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है ।
- इसके अन्तर्गत विज्ञान, मनोविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सभी प्रकार की कलाओं, विधियों, सामग्री, कौशलों, सिद्धान्तों व यन्त्रों का प्रयोग सम्मिलित है ।
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अधिगम परिस्थितियों की व्यवस्था करती है तथा उन पर नियन्त्रण रखती है ।
- प्रभावशाली शिक्षण के लिए नई-नई विधियों के विकास पर बल देती है ।
- जिस प्रकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमारे दैनिक जीवन के कार्यकलापों में कम शक्ति व कम मेहनत द्वारा अधिक कार्य में सहायक होती है उसी प्रकार शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षण प्रक्रिया में शक्ति व समय के अपव्यय को नियन्त्रित करती है ।
- व्यवहार परिवर्तन के मापन के लिए तथा शिक्षण प्रक्रिया के परिणामों की जाँच के लिए उचित मूल्यांकन प्रविधियों के विकास पर बल देती है ।
- मूल्यांकन क्रिया के पश्चात छात्रों के अंतिम व्यवहार के स्तर की जाँच कर अपेक्षित पुनर्बलन (Reinforcement) और अपेक्षित पृष्ठपोषण (Desirable feedback) पर भी बल देती है ।
- यह शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करती है, जैसे— लक्ष्यों को निर्धारित करना, छात्रों के प्रारम्भिक व्यवहार की जाँच करना, पाठ्यवस्तु का चयन व आयोजन करना, उचित शिक्षण विधियों व व्यूह रचनाओं तथा सहायक सामग्री का चुनाव व आयोजन करना आदि सभी क्रियाओं की उचित व्यवस्था के लिए परामर्श देती हैं।
- शैक्षिक प्रौद्योगिकी शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ।
अन्त में यह जानना आवश्यक है कि शैक्षिक टेक्नोलॉजी शिक्षक का स्थान नहीं लेती और न ही उसे अपदस्थ करती है, अपितु शिक्षक को इस प्रकार सुसज्जित कर देती है कि वह शिक्षण के मार्ग पर आने वाली प्रत्येक बाधा को हटाते हुए इसे रोचक एवं प्रभावपूर्ण बनाता है ।
शैक्षिक प्रौद्योगिकी के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य (Important Objectives of Educational Technology)—
- शिक्षण के उद्देश्यों के निर्धारण में सहायक होना ।
- शिक्षण के उद्देश्यों को व्यावहारिक रूप में परिभाषित करना ।
- शिक्षण अधिगम कार्य को अधिक वैज्ञानिक बनाना ।
- शिक्षण-अधिगम कार्य को अधिक प्रेरक तथा रोचक बनाना ।
- स्वतन्त्र अध्ययन हेतु छात्रों को अधिकतम अवसर सुलभ कराना ।
- शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को वास्तविक तथा प्रभावशाली बनाना ।
- प्रत्येक छात्र को उसकी योग्यता, क्षमता और व्यक्तिगत गति के अनुसार सीखने में सहायता करना।
- ज्ञान का संचय, प्रसार तथा विकास करना ।
- पाठ्य-वस्तु का विश्लेषण करके तत्त्वों को क्रमबद्ध रूप प्रदान करना।
- शैक्षिक प्रबन्ध की उन्नत विधियों तथा प्रविधियों का उचित व उपयुक्त प्रयोग करना ।
- छात्रों एवं शिक्षकों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति करना ।
- निर्धारित शिक्षण उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए समुचित व्यूह रचनाओं का चयन करना तथा उनका प्रयोग करना ।
- विशिष्ट दक्षता एवं कौशलों की प्राप्ति में सहयोग देना ।
- अधिक से अधिक छात्रों तक अधिक से अधिक सूचनाएँ पहुँचाना ।
- छात्रों को सीमित प्रत्युत्तरों की अनुमति देना तथा उन्हें परिमार्जित करना ।
- निर्धारित उद्देश्यों की प्राप्ति सीमा जानने के लिए छात्रों की उपलब्धियों का मूल्यांकन करना ।
- शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वांछित पुनर्बलन की प्रविधियों का चयन करके प्रयोग करना ।
- समग्र रूप में शैक्षिक तकनीक का उद्देश्य है- शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाना ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here