अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
प्रश्न- अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
(क) तुम छात्र हो ।
(ख) तुम्हारे साथ मैं भी पढ़ता हूँ।
(ग) तुम साँप से डरते हो ।
(घ) वह घर से आता है।
(ङ) परिश्रम से सफलता मिलती है।
(च) वे दोनों कहाँ जाते हैं ?
(छ) तुम सब प्रतिदिन साइकिल से विद्यालय आते हो।
(ज) वह कलम से लिखता है।
(झ) मुझे मिठाई अच्छी लगती है।
(ञ) उद्यान में अनेक पेड़ हैं।
(ट) बिहार की राजधानी पटना है।
(ठ) राम का भाई श्याम है।
उत्तर –
(क) त्वम् छात्रः असि।
(ख) त्वम् सह अहम् पठामि ।
(ग) त्वम् सर्पात् विभेषि।
(घ) त्वं शीघ्रं गृहं गच्छ।
(ङ) परिश्रमेण सफलता अवश्यं लभयते ।
(च) तो कुत्र गच्छतः ?
(छ) यूयम् द्विचक्रेणा प्रतिदिनम् विद्यालयम् आगच्छतः ।
(ज) सः कलमेन लिखति।
(झ) अहम् मिष्ठान्नम् रोचते।
(ञ) वाटिका अनेको वृक्षम् अस्ति ।
(ट) पटना बिहारस्य राजधानी अस्ति।
(ठ) राम: श्यामस्य भ्रातः अस्ति।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here