अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
प्रश्न- अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
(क) दशरथ अयोध्या के राजा थे।
(ख) उनकी तीन रानियाँ थीं।
(ग) लड़के खेल के मैदान में खेलते हैं।
(घ) पिता पुत्र पर क्रोध करते हैं।
(ङ) मैं रामायण पढ़ता हूँ।
(च) राजा गरीबों को वस्त्र देते हैं ।
(छ) वह कल से पढ़ेगा
(ज) तुम मोहन को बाघ से बचाते हो।
(झ) आज शिक्षक दिवस है।
(ञ) संस्कृत विश्व की सबसे पुरानी भाषा है।
(ट) सदा सत्य बोलो।
(ठ) मैं मित्रों के साथ घूमता हूँ।
उत्तर –
(क) दशरथ: अयोध्ययाः नृपः आसीत्।
(ख) तस्य त्रि भार्याः आसीत् ।
(ग) बालकाः क्रीडाडुणे क्रीडन्ति ।
(घ) पिता पुत्र क्रुध्यति ।
(ङ) अहम् रामायणम् पठामि।
(च) राजन: दरिद्र वस्त्राणि ददाति ।
(छ) सः श्वः पठिष्यति।
(ज) त्वम् मोहनम् व्याघ्रेण विरक्षासि ।
(झ) अद्याशिक्षक दिवसः अस्ति।
(ञ) संस्कृतः संसारे अति पौराण भाष्य अस्ति
(ट) सदा सत्यः वदति।
(ठ) अहम् बालकः सह भ्रमणाय गच्छति।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here