कहानी के आधार पर प्रमाणित करें कि उड़ीसा का जनजीवन बाढ़ और सूखा से काफी प्रभावित है।
प्रश्न – कहानी के आधार पर प्रमाणित करें कि उड़ीसा का जनजीवन बाढ़ और सूखा से काफी प्रभावित है।
उत्तर – उड़ीसा (ओडिशा) का जनजीवन बाढ़ और सूखा से काफी प्रभावित रहा है। वहाँ तीन-तीन बड़ी-बड़ी नदियाँ हैं – महानदी, ब्राह्मणी तथा वैतरणी। इन नदियों की अनेक सहायक नदियाँ हैं। जिस साल ज्यादा वर्षा होती है, उस साल उड़ीसा की सारी छोटी-बड़ी नदियाँ उफन जाती हैं और सारा जनजीवन बाढ़ के कारण त्रस्त हो उठता है । जिस साल वर्षा नहीं होती, उस साल उड़ीसा के लोगों को सूखा का सामना करना पड़ता है। कहानी की नायिका लक्ष्मी को बाढ़ और सूखा का अच्छा-खासा अनुभव है। उसने अपने जीवन में अनेक बार बाढ़ और सूखा का कटु अनुभव किया है। एक साल लक्ष्मी ने हल किराए पर लेकर बीघेभर जमीन में खेती करवाई थी। पानी के अभाव में धान के हरे-भरे सभी कोमल पौधे धूप में भुनकर स्वाहा हो गए। एक साल अतिवृष्टि के कारण दलेई बाँध टूट गया; सर्वत्र बाढ़ की विनाशलीला का अट्टहास गूंज उठा। मनुष्य की आवाज, उसके शब्द, आनंद, कोलाहल सब दफन हो गए। एक साल तो भीषण बाढ़ के कारण पूरा गाँव ही बरबाद हो गया। उसने लक्ष्मी की दोनों बेटियों और दुधमुँहे बालक को निगल लियां।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here