किशोरावस्था से आप क्या समझते हैं ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न – किशोरावस्था से आप क्या समझते हैं ?
(What do you understand by adolescence ?)

उत्तर- किशोरावस्था के सम्बन्ध में यह परम्परागत विश्वास रहा है कि किशोरावस्था विकास की एक क्रान्तिक (Critical) अवस्था है । इस अवस्था के बालक को न बालक कह सकते हैं और न प्रौढ़ व्यक्ति ही कह सकते हैं। इस अवस्था में बालक के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक गुणों में परिवर्तन प्रौढ़ावस्था की दिशा में होते हैं । Adolescence शब्द के यदि शाब्दिक अर्थ को देखा जाय तो यह स्पष्ट होता है कि Adolescence शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द Adolescere से हुई है, जिसका अर्थ है– परिपक्वता की ओर बढ़ना (To grow or to grow to maturity) |

जर्सील्ड (1978) के अनुसार, “किशोरावस्था वह अवस्था है जिसमें एक विकासशील व्यक्ति बाल्यावस्था से परिपक्वावस्था की ओर बढ़ता है” (Adolescence is the period through which a growing person makes transition from childhood to maturity)! कारमाइकेल ने किशोरावस्था की परिभाषा तीन दृष्टिकोण से दी है, आपके अनुसार, “किशोरावस्था जीवन का वह समय है, जहाँ से एक अपरिपक्व व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास एक चरम सीमा की ओर अग्रसर होता है। दैहिक दृष्टि से एक व्यक्ति तब किशोर बनता है जब उसमें वयःसन्धि अवस्था प्रारम्भ होती है और उसमें सन्तान उत्पन्न करने की योग्यता प्रारम्भ हो जाती है। वास्तविक आयु की दृष्टि से बालिकाओं में वयःसन्धि अवस्था बारह वर्ष की आयु से पन्द्रह वर्ष की आयु के मध्य प्रारम्भ होती है। इस आयु अवधि में 2 वर्ष की आयु किसी ओर घट-बढ़ सकती है। बालकों के लिए वयःसन्धि का प्रारम्भ इसी आयु में प्रारम्भ होता है, बहुधा यह बालिकाओं की अपेक्षा 1 या 2 वर्ष देर से प्रारम्भ होता है ।”  (Adolescence has been defined as that time of life when an immature individual in his teens approaches the culmination of his physical and mental growth. Physiologically an individual becomes an adolescent with the advent of puberty and the ability to reproduce his kind. Chronologically puberty generally occurs in girls between the twelfth and the fifteenth years with a range of about 2 years on either side of the figures. For boys puberty tends to occur from 1 to 2 years later than it does for girls ) ।

आइजनेक और उनके साथियों (1972) ने किशोरावस्था को परिभाषित करते हुए लिखा है कि “किशोरावस्था वयःसन्धि के बाद की वह अवस्था है जिसमें व्यक्ति में आत्म-उत्तरदायित्व का स्थापन होता है। (The post-puberal period in which individual self-responsiblity is established) ।

उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर यह कहा जा सकता है कि किशोरावस्था वय: सन्धि के बाद की वह अवस्था है जिसमें व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक विवृद्धि पराकाष्ठा या अन्तिम रूप (Culmination) पर पहुँचती है। इस अवस्था में व्यक्ति में आत्म-उत्तरदायित्व का स्थापन होता है ।

आधुनिक युग में आज किशोरावस्था के अन्तर्गत भौतिक परिपक्वता के साथ-साथ मानसिक, संवेगात्मक और सामाजिक परिपक्वता का अध्ययन किया जाता है। अध्ययन की सुविधा की दृष्टि से किशोरावस्था को दो अवस्थाओं में बाँटा गया है—(1) पूर्व किशोरावस्था (Early Adolescence) — यह अवस्था तेरह – चौदह वर्ष से लेकर सोलह या सत्रह वर्ष तक की है । लड़कियों में यह अवस्था तेरह वर्ष की आयु से प्रारम्भ होती है तथा लड़कों में लगभग एक वर्ष बाद प्रारम्भ होती है। लड़कों में प्रायः चौदह वर्ष की अवस्था से प्रारम्भ होती है। (2) उत्तर-किशोरावस्था (Late Adolescence) — यह सोलह या सत्रह वर्ष से इक्कीस वर्ष तक की अवस्था है ।

वैयक्तिक भिन्नताओं के कारण कुछ बालक-बालिकाओं में किशोरावस्था से सम्बन्धित लक्षण शीघ्र और अधिक स्पष्ट ढंग से प्रकट होने लगते हैं तथा कुछ में इन लक्षणों की उत्पत्ति और विकास कुछ देर से प्रारम्भ होता है। किशोरावस्था ही वह अवस्था है जो बालक को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेगात्मक आदि दृष्टि से प्रौढ़ बनाती है। इस अवस्था में व्यक्ति की जो जीवन-शैली बन जाती है वही जीवन शैली थोड़े बहुत परिवर्तन के साथ जीवन-पर्यन्त चलती रहती है । बाल्यावस्था की अपेक्षा किशोरावस्था में बालकों में एक विशिष्ट नयापन दिखाई देता है। यह नयापन मूलत: उनकी यौन परिपक्वता के कारण ही होता है। सभी विकासात्मक अवस्थाओं में किशोरावस्था सर्वाधिक आनन्दमयी होती है इसीलिए इस अवस्था को सुनहरी अवस्था (Golden Age) कहा गया है ।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *