गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 20 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 20 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 20
आर्यसमाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती का जन्म गुजरात में 1824 ई० में हुआ था। वे सच्ची राह से नहीं डिगते थे। जिस बात को सच समझते थे, उसके लिए मृत्यु को भी वह कुछ नहीं समझते थे | सत्य के लिए उन्होंने क्रान्ति मचा दी। स्वामीजी लगन के पक्के थे। बीहड़ जंगलों में बिना राह तय कर और वनैले पशुओं से मुठभेड़ करते हुए वे नर्मदा का उद्गम देख आए थे और बद्रिकाश्रम से घूम-फिर आए थे।
सर सैयद अहमद ने एक बार इस बात पर शक प्रकट किया था कि हवन से वायु शुद्ध हो सकती है। इस पर स्वामीजी चुप रहे । किसी दूसरे दिन फिर सर अहमद उनसे मिलने आए। स्वामीजी ने पूछा, “आपके यहाँ कितने आदमी रोज खाते हैं और उनके लिए कितनी दाल रोज पकती है ? ” उत्तर मिला- “69-70 आदमी खाते हैं और 6-7 सेर दाल पकती है ।” स्वामीजी ने पूछा – “उतनी दाल में कितनी हींग पड़ती है ?” उत्तर मिला – “एक तोले के करीब ।” स्वामीजी ने झट कहा – “जैसे एक तोला हींग में इतनी दाल सुगन्धित हो जाती है, वैसे ही धूप-घी के हवन से भी वायु सुगन्धित और शुद्ध हो जाती है।”
स्वामीजी ने छुआछूत को अपने व्यवहार में स्थान नहीं दिया । क्या छोटे, क्या बड़े सभी की सेवा अपने हाथों से करके वे लोगों को अचरज में डाल देते । भारत की नई रूपरेखा में स्वामीजी का बहुत बड़ा हाथ था । उन्होंने अपनी पढ़ाई के जमाने में अंग्रेजों को पंजाब पर अधिकार करते देखा और अंग्रेजी झण्डा को गाड़ते देखा। उनके समय में 1857 ई० की क्रान्ति हुई | स्वामीजी ने पाया कि गुलामी के कारण भारतीय समाज और धर्म में घुन लग गये हैं।
1. स्वामी दयानन्द सरस्वती का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) महाराष्ट्र
(2) गुजरात
(3) मध्य प्रदेश
(4) पंजाब
2. स्वामीजी के समय अंग्रेजों ने किस प्रान्त पर अपनी हुकूमत का झण्डा गाड़ा था ?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) बंगाल
(3) गुजरात
(4) पंजाब
3. बीहड़ जंगलों में वनैले पशुओं से जूझते स्वामीजी किस नदी का उद्गम देख आए थे ?
(1) गंगा
(2) यमुना
(3) नर्मदा
(4) सरस्वती
4. स्वामीजी ने अपनी तर्कबुद्धि से किस व्यक्ति का शक दूर किया था कि हवन से वायु शुद्ध होती है ?
(1) महात्मा गांधी का
(2) सर सुल्तान अहमद का
(3) सर टॉमस रो का
(4) सर सैयद अहमद का
5. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की ?
(1) ब्रह्मसमाज
(2) साधु समाज
(3) आर्यसमाज
(4) समाजवादी समाज
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here