गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 25 | JNV Class 6th Hindi solutions

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 25 | JNV Class 6th Hindi solutions

अनुच्छेद – 25

एक दिन एक राजा बीमार पड़ गया। बड़े-से-बड़े डॉक्टर उसका इलाज करने आए। लेकिन राजा अच्छा नहीं हुआ । इस प्रकार एक वर्ष बीत गया । रानी ने कहा, मैं स्वयं राजा का इलाज करूँगी । कुछ दिनों बाद रानी ने राजा से पूछा, आपको क्या चाहिए ? बड़ी चिंता है और मेरी समझ में नहीं राजा ने कहा, मेरी रानी ! मुझे एक आता कि मैं उसे कैसे मिटाऊँ ? रानी
ने कहा, बताइए वह क्या है ? राजा बोला, मेरे राज्य में गरीब से गरीब आदमी भी काँपना जानता है। मैं राजा हूँ, लेकिन मैं काँपना नहीं जानता। यह मेरे लिए बड़े शर्म की बात है। रानी ने कुछ जवाब नहीं दिया।
दूसरे दिन जब राजा गहरी नींद में सो रहा था, तब रानी ने एक नौकर से कहा, राजा के ऊपर चुपके से एक बाल्टी बर्फ का पानी डाल दो। जैसे ही ठण्डा पानी राजा के ऊपर गिरा, वह काँपता हुआ उठा ।
रानी ने मुस्कुराते हुए राजा से पूछा- अब आप जान गए न कि काँपना क्या होता है ?
राजा ने कहा – हाँ, अब मैंने काँपना सीख लिया और उस दिन से वह अच्छा होने लगा ।
1. रानी ने क्यों कहा कि मैं स्वयं राजा का इलाज करूँगी ?
(1) बीमार राजा चंगा नहीं हुआ
(2) एक वर्ष तक राजा बीमार रहा
(3) बड़े-बड़े डॉक्टरों ने इलाज किया, मगर राजा ठीक नहीं हुआ 
(4) रानी भी डॉक्टर थी
2. राजा को कैसी बीमारी थी ?
(1) शारीरिक
(2) मनोवैज्ञानिक
(3) आर्थिक
(4) सरकारी काम-काज की
3. राजा ने रानी को क्या बीमारी बताई ? 
(1) मैं काँपना नहीं जानता
(2) मैं हँसना नहीं जानता हूँ
(3) मैं स्वस्थ महसूस नहीं करता हूँ
(4) मैं राज्य में गरीबों की सहायता नहीं कर पा रहा हूँ
4. रानी ने नौकर से एक बाल्टी बर्फ का पानी राजा के सोते शरीर पर क्यों डलवाया ?
(1) राजा की नींद टूट जाए
(2) राजा के शरीर की गर्मी दूर हो जाए
(3) राजा का मानसिक ताप मिटे
(4) राजा को कँपकँपी हो
5. राजा किस दिन से अच्छा होने लगा  ? 
(1) जिस दिन से राजा ने काँपना सीखा 
(2) जब उसके शरीर पर पानी पड़ा
(3) जब रानी ने इलाज शुरू किया
(4) जब राजा का दिमाग बर्फ से ठण्डा हुआ
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *