गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 4 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 4 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 4
रॉबिनसन क्रूसो इंग्लैण्ड के एक धनी व्यापारी का छोटा पुत्र था । वह बड़ा साहसी था । साहसपूर्ण यात्राओं एवं अन्वेषणों की कहानियाँ पढ़ने में उसे बहुत आनन्द आता था । अतः एक दिन वह पिता की अनुमति के बिना समुद्री यात्रा पर निकल गया । समुद्र में प्रचंड तूफान आने की आशंका से सभी यात्री नावों पर सवार होकर भाग चले । क्रूसो को तैरना आता था । किन्तु समुद्री लहरों की चपेट में वह बेहोश हो गया और एक द्वीप के तट पर जा लगा। होश आने पर उसने जंगली पशुओं और नरभक्षी मनुष्यों के डर से एक पेड़ पर रात बिताई। सुबह होने पर वह तैर कर जहाज पर गया और बिस्कुट खाया । उसे एक भी आदमी दिखाई नहीं पड़ा । उसने जहाज से लकड़ी के तीन-चार तख्ते निकाले और उसपर गेहूँ, चावल, बिस्कुट, वस्त्र, बन्दूकें, कारतूस, हथौड़े, कीलें आदि बहुत-सी सामग्री रख ली । जो चीजें जहाज पर थीं, सबको वह उसी पेड़ के निकट लाया, जहाँ उसने रात बिताई थी । वह दिन 3 सितम्बर, 1659 ई० था ।
क्रूसो ने खेती के लिए थोड़ी भूमि तैयार कर ली और उसमें गेहूँ बो दिया । उसने सिंचाई के लिए झरने से खोदकर नाली बनाई। खेत के चारों ओर उसने एक बाड़ा बना दिया, ताकि जंगली पशु उसकी खेती नष्ट न कर सकें ।
1. क्रूसो को समुद्री लहरों ने कहाँ पटक दिया ?
(1) एक पहाड़ी पर
(2) एक टापू के तट पर
(3) बीच समुद्र में
(4) एक निर्जन वन में
2. क्रूसो ने रात कहाँ बिताई ?
(1) एक गाँव में
(2) पहाड़ी पर
(3) पेड़ की एक डाल पर
(4) जंगली पशुओं और नरभक्षी मनुष्यों के बीच
3. क्रूसो खाद्य सामग्री कहाँ से लाया ?
(1) अपने जहाज पर से
(2) द्वीप के लोगों से माँग कर
(3) दूसरे जहाज के लोगों से
(4) कहीं से नहीं
4. क्रूसो टापू पर किस तिथि को पहुँचा ?
(1) 3 अगस्त, 1659 ई०
(2) 3 अक्टूबर, 1559 ई०
(3) 3 नवम्बर, 1969 ई०
(4) 3 सितम्बर, 1659 ई०
5. बिना पिता की अनुमति के क्रूसो समुद्री यात्रा पर निकल गया, क्योंकि—
(1) वह समुद्र को देखना चाहता था
(2) वह नये-नये स्थानों की यात्रा करना चाहता था
(3) वह यात्रा करने का साहस रखता था
(4) वह साहसपूर्ण यात्राओं एवं अन्वेषणों की कहानियाँ पढ़ता था
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here