गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 10 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 10 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 10
एशिया के एक प्रसिद्ध जीवन शास्त्री का कहना है कि जिन्दगी संघर्षों से भरी हुई है । एक के बाद एक तनाव लगा ही रहता है और चैन नहीं मिल पाता, इसलिए जीवन में उन क्षणों की बहुत कीमत है जो जीवन को गुदगुदा दे और तनाव की तेजी को भुला दे ।
इस जीवन शास्त्री ने लोगों को एक बड़ा दिलचस्प मशवरा दिया है कि जब तुम अपने किसी मित्र- दोस्त से बात करने बैठो तो घड़ी का मुँह दीवार की तरफ कर दो । जब उससे पूछा गया कि बातचीत और घड़ी का क्या सम्बन्ध है, तो उत्तर मिला कि वह आनन्द क्षण खण्डित हो जाता है, जो मित्र की बातचीत से मिलता है। जीवन में वे क्षण मूल्यवान हैं, जो हमें आनन्दित करते हैं ।
1. घड़ी का मुँह दीवार की ओर करने की सलाह जीवन शास्त्री ने क्यों दी ?
(1) घड़ी बार-बार देखने से जीवन के संघर्ष का सही ज्ञान नहीं हो पाता
(2) घड़ी को बार-बार देखने से जीवन के तनाव का सही ज्ञान नहीं हो पाता
(3) घड़ी को बार-बार देखने से मित्र से बातचीत के आनन्द का क्षण खण्डित हो जाता है
(4) घड़ी को बार-बार देखने से समय का ज्ञान होता रहता है
2. जीवन में वे क्षण मूल्यवान हैं, जो—
(1) जिन्दगी को संघर्षमय कर दे
(2) हमें आनन्दित करते हैं
(3) जिन्दगी में चैन से बैठने नहीं दे
(4) जिन्दगी के तनाव की तेजी को भुला दे
3. ‘मित्र से बातचीत करते समय अपनी घड़ी दूर रखो’, का अर्थ है कि—
(1) समय जानने के लिए घड़ी मत देखो
(2) घड़ी बिल्कुल नहीं पहनो
(3) अपनी घड़ी में चाभी मत दो
(4) अपनी घड़ी के पास मत जाओ
4. लेखक के अनुसार आज का जीवन कैसा है ?
(1) शांतिपूर्ण
(2) आनन्दपूर्ण
(3) तनावपूर्ण
(4) संघर्षमय
5. जीवन को गुदगुदाने वाले क्षणों की बहुत कीमत है, क्योंकि—
(1) उनसे जीवन में तेजी आती है
(2) उनसे जीवन में संघर्ष बढ़ता है
(3) उनसे तनावपूर्ण जीवन में चैन मिलता है
(4) उनसे शान्तिपूर्ण जीवन में तनाव बढ़ता है
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here