गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 11 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 11 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 11
बिहार से सटे पश्चिम में उत्तर प्रदेश है। इस प्रदेश में बाँदा एक जिला है। इसी जिले में राजापुर नामक एक गाँव है। यही राजापुर गाँव गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि है। गोस्वामी जी का जन्म 1554 संवत् के सावन महीने में शुक्ल पक्ष की सप्तमी को हुआ था। उनके पिता का नाम आत् माराम और माता का नाम हुलसी था । संयोगवश उनके माता-पिता का देहान्त उनके बचपन में ही हो गया। चुनिया नामक एक दाई ने उन्हें पालापोसा। बचपन में उनका नाम रामबोला था । ऐसा कहा जाता है कि जन्म लेते समय उन्होंने ‘राम’ शब्द का उच्चारण किया था | शायद इसीलिए लोग उन्हें ‘रामबोला’ कहने लगे। कुछ बढ़ने पर वह ‘सोरा’ नामक स्थान पर बाबा नरहरिदास के पास गए और वहीं रहने लगे | बाबा नरहरिदास ने उन्हें राम-मंत्र की दीक्षा दी और वह वैष्णव हुए। अब उनका नाम तुलसीदास हुआ । नरहरिदास ने उन्हें वाल्मीकि रामायण का अध्ययन कराया । रामायण पढ़ लेने के बाद उन्होंने पन्द्रह वर्षों तक वेदों और शास्त्रों का अध्ययन किया और अपने गाँव लौटे । उनका विवाह रत्नावली नामक एक कन्या से हुआ। अब वे गार्हस्थ्य जीवन बिताने लगे । दाम्पत्य प्रेम में इतने लीन हो गये कि एक बार रत्नावली से उन्हें डाँट खानी पड़ी। उन्हें बड़ा क्षोभ हुआ। रत्नावली ने उन्हें धिक्कारते हुए कहा- -“तुम्हें जितना प्रेम मेरे हाड़-चाम के शरीर से है, उतना प्रेम यदि ईश्वर से होता तो बेड़ा पार हो जाता।” इसके बाद तुलसीदास रामभक्ति में लग गये ।
1. राजापुर गाँव उत्तर प्रदेश के किस जिले में है ?
(1) बलिया
(2) बनारस
(3) बाँदा
(4) बसन्तपुर
2. गोस्वामी तुलसीदास का जन्म 1554 संवत् के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को हुआ था, किन्तु किस महीने में ?
(1) जेठ
(2) आषाढ़
(3) सावन
(4) भादो
3. बाबा नरहरिदास ने तुलसीदास को किस मंत्र की दीक्षा दी ?
(1) देवी मंत्र
(2) शिव मंत्र
(3) गायत्री मंत्र
(4) राम-मंत्र
4. माता-पिता के देहान्त के बाद तुलसीदास को बचपन में किसने पालापोसा ?
(1) हुलसी दाई
(2) धनिया दाई
(3) गंगा दाई
(4) चुनिया दाई
5. गोस्वामी तुलसीदास जी ने किसके कारण भक्ति मार्ग में प्रवेश किया ?
(1) पत्नी के कारण
(2) गुरु के कारण
(3) बाबा नरहरिदास के कारण
(4) आत्मज्ञान के कारण
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here