गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 13 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 13 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 13
जापान में लड़के खेल-कूद का त्यौहार मनाते हैं । जापान में लड़कों के खेल-कूद के बहुत सारे त्यौहार हैं। इनमें एक ‘झण्डों का त्यौहार’ है जो मजेदार त्यौहार है। प्रतिवर्ष पाँचवें महीने के पाँचवें दिन यह त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार में हर एक मकान के सामने कुछ बाँस गाड़े जाते हैं ।
इन बाँसों के सिरे पर रंग-बिरंगे कागजों से बड़े-बड़े मछलीनुमा चित्र टाँगे जाते हैं । ये चित्र अन्दर से खोखले होते हैं। इसलिए इन चित्रों में जब हवा भरती है, तब ये फूल जाते हैं और ऐसा लगता है, मानों जीवित मछलियाँ हवा में तैर रही हों ।
इसके बाद लड़के दो गिरोहों में बँट जाते हैं और अपनी-अपनी वर्दी पहन लेते हैं। दोनों गिरोहों की वर्दियाँ भिन्न-भिन्न रंगों की होती हैं। एक गिरोह अपने हाथों में झण्डे तथा दूसरा गिरोह लकड़ी की बनी तलवारें ले लेता है । इसके बाद डंके और बिगुल बजते हैं। डंके और बिगुल के बजते ही लड़ाई आरम्भ हो जाती है । अन्त में विजय उस गिरोह की होती है, जिस गिरोह के हाथों में झण्डे रहते हैं। दूसरे गिरोह के हाथ में झण्डे नहीं होते अतएव उनकी पराजय होती है।
1. जापान में झण्डों का त्यौहार—
(1) पर्व है
(2) उत्सव है
(3) खेल है
(4) रिवाज है
2. झण्डों का त्यौहार जापान में कब मनाया जाता है ?
(1) प्रतिवर्ष
(2) 5 महीने में
(3) 5 दिन
(4) 5वें महीने के 5वें दिन
3. कागजों की मछलियाँ हवा में कब तैरती हैं ?
(1) जब वे हवा से फूल जाती हैं
(2) जब त्यौहार आता है
(3) जब लड़के खेल-कूद का त्यौहार मनाते हैं
(4) जब पम्प से हवा भरते हैं
4. डंके और बिगुल क्यों बजाये जाते हैं ?
(1) जोश दिलाने के लिए
(2) खेल शुरू करने के लिए
(3) लड़ने के लिए
(4) विजय के लिए
5. जिस गिरोह के हाथ में झण्डे होते हैं, उनकी—
(1) पराजय होती है
(2) विजय होती है
(3) जय होती है
(4) जय-जयकार होती है
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here