गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 14 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 14 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 14
इटली के जेनोआ नगर में 1451 ई० को प्रसिद्ध समुद्री यात्री कोलम्बस का जन्म हुआ था। बड़े होने पर वह पिता के साथ कई बार समुद्र की यात्रा कर चुका था। उसने नाविकों से सुना था कि समुद्र के उस पार पूर्व में भारत (India) नाम का एक धनी देश है। वह भारत जाने के लिए पुर्तगाल के राजा से सहायता माँगने गया | मगर उसे सहायता नहीं मिली। तब वह स्पेन की रानी के पास गया । स्पेन की रानी ने धन और मसाले के लोभ में उसे सहायता दी । सहायता के रूप में उसे कई नाविक, रसद और तीन जहाज दिये गये ।
कोलम्बस तीनों जहाजों को लेकर भारत की यात्रा के लिए रवाना हुआ । रास्ते में उसे समुद्री तूफानों और लहरों से मुकाबला करना पड़ा | कई दिनों तक यात्रा करते-करते उसके नाविक ऊब गये थे । वे लौटने के लिए कोलम्बस को मजबूर करने लगे। किन्तु उसने सबको ढाढ़स दिलाया कि दो दिनों तक और इन्तजार करो, धरती अब अवश्य मिल जाएगी। इस आशा का कारण था कि कोलम्बस ने चिड़ियों को उड़ते हुए देखा था। इससे उसने अनुमान लगाया कि धरती अब निकट ही है। 1492 ई० के 17 अक्टूबर को नाविक खुशी से चिल्ला उठे – धरती ! धरती !
इस धरती का नाम सल्वाडोर था । यह भारत नहीं, आज का अमेरिका था ।
कोलम्बस ने सोचा कि यह टापू भारत ही है । अतः उसने उस प्रदेश का नाम ‘इण्डिया’ रखा । लेकिन वह विशाल भूखण्ड इण्डिया नहीं, बल्कि नई धरती थी। आज इसका नाम ‘अमेरिका’ है ।
1. कोलम्बस कहाँ का रहनेवाला था ?
(1) बेल्जियम का
(2) इटली का
(3) स्पेन का
(4) इंग्लैण्ड का
2. कोलम्बस को समुद्री यात्रा के लिए किस देश ने सहायता दी ?
(1) पुर्तगाल ने
(2) इटली ने
(3) फ्रांस ने
(4) स्पेन ने
3. चिड़ियों को उड़ते देखकर कोलम्बस ने क्या अनुमान लगाया ?
(1) धरती अब निकट है
(2) यहीं कहीं पर कोई देश है
(3) इण्डिया निकट है
(4) हमलोगों का देश निकट है
4. कोलम्बस ने अमेरिका की खोज कब की ?
(1) 12 अक्टूबर, 1490 ई०
(2) 15 अक्टूबर, 1492 ई०
(3) 14 अक्टूबर, 1492 ई०
(4) 17 अक्टूबर, 1492 ई०
5. नाविक खुशी से क्यों चिल्ला पड़े—धरती ! धरती !
(1) धरती दिखाई पड़ी
(2) नई धरती के दर्शन हुए
(3) थकान मिटाने का अवसर मिला
(4) घनघोर निराशा में ठोस आशा दिखाई पड़ी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here