चुनौतीपूर्ण लिंग की समानता की शिक्षा तथा जनसंचार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
प्रश्न – चुनौतीपूर्ण लिंग की समानता की शिक्षा तथा जनसंचार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
उत्तर– वर्त्तमान युग जन – संचार के साधनों का युग है । इन साधनों ने देश की हजारों किलोमीटर की दूरी को कम कर दिया है। जनसंचार के साधनों के द्वारा कम समय में सूचनाओं का आदान-प्रदान विशाल जनसमूह तक किया जाता है। जनसंचार के साधनों का प्रयोग जिन-जिन क्षेत्रों में किया जा रहा है, वे निम्न प्रकार हैं-
1. विचारों के आदान-प्रदान हेतु ।2. जागरूकता लाने हेतु ।3. महत्त्वपूर्ण विषयों तथा खबरों से अवगत कराने हेतु ।4. संवेदनाएँ व्यक्त करने हेतु ।5. आपस में ज्ञान-विज्ञान और तकनीकी आदान-प्रदान हेतु ।6. शोषण तथा अन्याय के खिलाफ लड़ने में7. सांस्कृतिक संरक्षण एवं हस्तान्तरण में ।8. एक राय बनाने हेतु ।9. कम समय में तथा कम व्यय में अधिकतम लोगों तक पहुँचाने हेतु ।10. दूरियों तथा भेद-भावों को मिटाने हेतु ।11. आधुनिकीकरण हेतु ।12. लोककल्याण हेतु ।13. शिक्षा के प्रसार हेतु ।14. चुनौतीपूर्ण लिंग की शिक्षा की समानता हेतु ।15. स्त्रियों की दशा में उन्नयन हेतु ।16. राजनैतिक क्षेत्र में ।17. आर्थिक गतिविधियों तथा क्रिया-कलापों के ज्ञान हेतु ।18. राष्ट्रीय एकता और अखण्डता हेतु ।19. मानवता तथा प्रेम का सन्देश देने हेतु ।20. अन्तर्राष्ट्रीय की भावना के विकास हेतु ।
इस प्रकार जनसंचार के साधनों की पहुँच अत्यधिक व्यापक है और उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं जिनसे इसकी उपयोगिता और भी बढ़ गयी है । पारिवारिक. शोषण, अभद्र व्यवहार, चिकित्सा, देशी उपचार, मनोरंजन, देश-विदेश की खबरें, भविष्यवाणी,.. अर्थ जगत, राजनीति, सांस्कृतिक जगत्, खेल-कूद एवं स्वास्थ्य आदि की खबरें घर बैठे व्यक्ति देखता है । ज्ञान प्राप्त करता है और जागरूक होता है तो यह सब जनसंचार के साधनों के ही देन है । जनसंचार के साधनों के व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों द्वारा चुनौतीपूर्ण लिंग की शिक्षा की गति में तीव्रता आयी है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here