जूनियर रैडक्रास संस्था एवं श्रम सप्ताह पर प्रकाश डालें ।

प्रश्न – जूनियर रैडक्रास संस्था एवं श्रम सप्ताह पर प्रकाश डालें । 
उत्तर- रैडक्रास संस्था अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है तथा जूनियर रेडक्रास संस्था स्कूल में इस संस्था की एक प्रकार से शाखा है ।
लक्ष्य–(i) स्वास्थ्य की देख-रेख, स्कूल में स्वास्थ्य संबंधी बातों की देखभाल, सामूहिक आरोग्य संबंधी जानकारी । (ii) दूसरों की संवा करना । (iii) आपस में भ्रातृभाव रखना, दूसरे देशों के बालकों से भ्रातृभाव स्थापित करना ।
कार्य- छात्रों को प्राथमिक उपचार सहायता की शिक्षा मितली है जो कि जीवन के लिए बहुत उपयोगी है । जूनियर रैडक्रास संस्था के सदस्य स्कूल के छात्रावास की देख-रेख कर सकते हैं । छात्र पट्टी बाँधना व मामूली दवाइयों का प्रयोग सीख जाते हैं। यह संस्था छात्रों के स्वास्थ्य की देख-रेख करती है ।
विद्यालय में रोग संबंधी व चिकित्सा-संबंधी व्याख्यानों तथा अन्य संबंधित क्रियाओं का प्रबंध इस संस्था द्वारा किया जाता है । छोटा-सा पुस्तकालय जिसमें चिकित्सा संबंधी पुस्तकें हो, इस संस्था द्वारा चलाया जाना चाहिए ।
रोग व उसकी रोकथाम तथा खाने-पीने की बद- परहेजी से संबंधी रखने वाले शिक्षाप्रद नाटकों का भी प्रदर्शन किया जाना चाहिए ।
इस संस्था के सदस्य वार्षिक मैडिकल निरीक्षण के समय सहायक सिद्ध होते हैं। बीमार छात्रों के घर जाकर दूसरे छात्रों के सम्मुख इस संस्था के सदस्य उदाहरण उपस्थित करते हैं ।
इसके सदस्य दूसरे देशों के बच्चों को पत्र, फोटो आदि भेजकर अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री स्थापित करते हैं ।
श्रम सप्ताह (Labour Week) – के. जी. सैयदेन का विचार है कि हमें छात्रों में श्रम करने के भाव भरने तथा सामूहिक रूप में सामाजिक हितों के लिए काम करने की भावना का निर्माण करने के लिए सतत् कार्य करना होगा । ऐसा करने के लिए श्रम-सप्ताह से बढ़कर और कोई साधन अथवा मार्ग नहीं हो सकता जिसके द्वारा छात्रों में इकट्ठे मिलकर समाज-सेवा की भावना बढ़ें। प्रत्येक स्कूल में श्रम- सप्ताह मनाया जाए और इसमें निम्नलिखित प्रकार के कार्य किए जाएँ ।
(i) विद्यालय भवन की सफाई तथा सफेदी करना ।
(ii) कमरों का सजाना ।
(iii) छोटे-छोटे कंकड़ो, पत्थरों, कागज के टुकड़ों को स्कूल के खेल के मैदान से उठाना ।
(iv) सड़कों तथा गलियों के खड्डों को भरना ।
(v) फर्स्ट एड (First Aid) केन्द्र खोलना ।
(vi) स्थानीय गलियों की सफाई करना ।
(vii) जनता में स्वास्थ्य संबंधी नियमों का प्रचार करना ।
छात्रों का इन कामों के लिए उत्साह बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि शिक्षक तथा प्रधानाचार्य स्वयं इन कार्यों में भाग लें ।
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *