झारखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
झारखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
01. खुखरा मुगलों के अधीन स्थल क्षेत्र सर्वप्रथम कब बना ?
(A) 1580 ई. में
(B) 1582 ई. में
(C) 1583 ई. में
(D) 1585 ई. में
02. जहाँगीर काल में खुखरा का राजा कौन था ?
(A) राजा दुर्जन साल
(B) राजा अर्जुन सिंह
(C) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(D) इनमें से कोई नहीं
03. दुर्जन शाल को किसने गिरफ्तार किया ?
(A) सायस्ता खाँ
(B) जहाँगीर
(C) इब्राहीम खान फतेह
(D) अब्दुल खाँ लाहौरी
04. आर्यों का बड़ी तादात में झारखण्ड में प्रवेश कब हुआ ?
(A) 16वीं सदी
(B) 17वीं सदी
(C) 18वीं सदी
(D) 15वीं सदी
05. आंर्यों ने किसके राज्य में झारखण्ड में प्रवेश किया ?
(A) राजा छत्रसाल
(B) राजा दुर्गम
(C) राजा फणीश्वर नाथ
(D) राजा दुर्जन शाह
06. छोटा नागपुर उन्नति समाज की स्थापना कब हुई?
(A) 1913 ई. में
(B) 1914 ई. में
(C) 1915 ई. में
(D) 1916 ई. में
07. छोटा नागपुर में पृथक् राज्य की सर्वप्रथम शुरूआत किसने की?
(A) छोटा नागपुर उन्नति समाज द्वारा
(B) किसान सभा द्वारा
(C) जयपाल सिंह द्वारा
(D) जी. एल उराँव द्वारा
08. किसान सभा का गठन किसके द्वारा किया गया ?
(A) देवले उराँव
(B) जी. एल. उराँव
(C) जयपाल सिंह मुण्डा
(D) इनमें से कोई नहीं.
09. किसान सभा का गठन कब हुआ ?
(A) 1928 ई. में
(B) 1927 ई. में
(C) 1929 ई. में
(D) 1930 ई. में
10. साइमन कमीशन के समक्ष पृथक् प्रशासी इकाई का प्रस्ताव किसने रखा ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जयपाल सिंह मुण्डा
(C) जी. एल. उराँव एवं विशप वौन ह्यूक
(D) राम नारायण सिंह एवं सरस्वती देवी
11. आदिवासी महासभा का गठन कब हुआ ?
(A) 1937 ई. में
(B) 1938 ई. में
(C) 1939 ई. में
(D) 1940 ई. में
12. आदिवासियों के मुख्य नेता कौन थे ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जी. एल. उराँव
(C) विशप वॉन ह्यूक
(D) जयपाल सिंह
13. वृहत्तर झारखण्ड की माँग सर्वप्रथम किसने की ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जयपाल सिंह
(C) जी. एल.
(D) दिशुम गुरु
14. वृहत्तर झारखण्ड की माँग सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1940 ई. में
(B) 1938 ई. में
(C) 1939 ई. में
(D) 1941 ई. में
15. बिरसा मुण्डा का अवतार किसे मानते हैं ?
(A) जयपाल सिंह
(B) दिशुम गुरु
(C) ठेवले उराँव
(D) इनमें से कोई नहीं
16. मरड़-गोमके किसे कहते हैं ?
(A) शिबु सोरेन
(B) जयपाल सिंह
(C) ठेवले उराँव
(D) बिरसा मुण्डा
17. राजा मेदिनी राय कहाँ के थे ?
(A) चतरा
(B) हजारीबाग
(C) पलामू
(D) रामगढ़
18. झारखण्ड का गठन कब हुआ ?
(A) 15 नवम्बर, 2000
(B) 14 नवम्बर, 2000
(C) 7 नवम्बर, 2000
(D) 1 नवम्बर, 2000
19. झारखण्ड भारत का कितने नम्बर का राज्य है ?
(A) 25वाँ
(C) 27वाँ
(B) 26वाँ
(D) 28वाँ
20. झारखण्ड भारत के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तर-पूर्वी
(B) पूर्वी
(C) उत्तरी
(D) मध्य
21. जनसंख्या की दृष्टि से झारखण्ड का भारत में कौनसा स्थान है ?
(A) 12वाँ
(B) 14वाँ
(C) 13वाँ
(D) 15वाँ
22. भारत का रूर प्रदेश किसे कहते हैं ?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
23. भारत के कुल खनिज उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत झारखण्ड से प्राप्त होता है?
(A) 5%
(B) 8%
(C) 7%
(D) 10%
24. लौह खनिज के उत्पादन में भारत के किस राज्य का प्रथम स्थान है ?
(A) ओडिशा
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
25. बिहार के कुल कितने विभाजन हुए ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here