नाट्य क्रिया क्रियाओं पर एक संद्धिांत टिप्पणी लिखें ।
प्रश्न – नाट्य क्रिया क्रियाओं पर एक संद्धिांत टिप्पणी लिखें ।
उत्तर – नाट्य अभिनय क्रियाओं के रूप विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं – नाटक मंचन, गीत नाट्य, स्किट, एकल अभिनय (Mono-acting), मूक अभिनय (Mimis) आदि ।
नाट्य अभिनय क्रियाओं से लाभ (Advantages of Dramatic Activities)
(i) ये आत्म-अभिव्यक्ति का एक अति सुन्दर सा ।
(ii) इनके द्वारा विभिन्न विषयों के ज्ञान में समन्वय स्थापित होता है ।
(iii) नाट्य-अभिनय की तैयारी करते समय छात्रो की बोलने की शक्ति का विकास होता है ।
(iv) इतिहास का अध्ययन किया जाता है । महात्मा बुद्ध, चन्द्रगुप्त, विक्रमादित्य, गाँधीजी के जीवन पर नाटक खेलते हुए छात्र उनके जीवन से परिचय प्राप्त करते हैं ।
(v) समय-समय पर जो वस्त्र अथवा पोशाक थीं उससे छात्र परिचित होते हैं ।
(vi) छात्रों का भौगोलिक ज्ञान भी बढ़ता है ।
(vii) छात्र अपनी संगीत तथा नृत्य की कला का प्रदर्शन करते हैं ।
(viii) छात्रों में नाटक की सफलता के लिए अपार उत्साह पाया जाता है। वे सहयोग की भावना का महत्व सीखते हैं ।
(ix) छात्रों में सामूहिक चैतन्यता का विकास होता है ।
(x) प्रत्येक छात्र शिक्षालय का मान बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक उत्साह दिखाता है ।
(xi) अपनी-अपनी रुचि के अनुसार कार्य करने का अवसर छात्रों को मिल जाता है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास होता है ।
नाट्य क्रियाओं का आयोजन (Organisation of Dramatic Activities) निम्नलिखित बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए :
(i) शिक्षक का पथ प्रदर्शन इस दिशा में अति आवश्यक ।
(ii) शिक्षक को चाहिए कि वे सदैव एक प्रकार का पार्ट एक ही छात्र को न दें ।
(iii) नाटक शिक्षाप्रद होना चाहिए ।
(iv) नाटक के प्रदर्शन से पहले उसकी पूर्ण तैयारी होनी चाहिए ।
(v) कभी-कभी छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित करना चाहिए । बाहरी दर्शकों की उपस्थिति में छात्रों को अधिक प्रोत्साहन मिलता है ।
(vi) अच्छा हो यदि छात्र स्वयं भी नाटक लिखें और शिक्षक उनका संचालन करें ।
(vii) नाटक जिस प्रकृति का हो, उसी के अनुरूप वातावरण तथा दृश्यों का निर्माण किया जाना चाहिए ।
(viii) नाटक कोई आदर्श सन्देश अवश्य दे ।
(ix) रिहर्सल अच्छी तरह की जानी चाहिए ।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here