निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
प्रश्न – निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
कविता के मर्मज्ञ और रसिक स्वयं कवि से अधिक महान होते हैं। संगीत के पागल (सुनने वाले) ही स्वयं संगीतकार से अधिक संगीत का रसास्वादन करते हैं। यहाँ पूज्य नहीं, पुजारी ही श्रेष्ठ है। यहाँ सम्मान पाने वाले नहीं सम्मान देने वाले महान हैं। स्वयं पुष्प में कुछ नहीं, पुष्प का सौन्दर्य उसे देखने वाले की दृष्टि में है। दुनिया में कुछ नहीं है; जो कुछ भी है हमारी चाह में, हमारी दृष्टि में है। यह अद्भुत भारतीय व्याख्या अजीब-सी लग सकती है, पर हमारे पूर्वज सदा इसी पथ के पथिक रहे हैं। उत्तम गुरु में जाति-भावना भी नहीं रहती। कितने ही मुसलमान पहलवानों के हिन्दू चेले हैं और हिंदू संगीतकारों के मुसलमान शिष्य रहे हैं। यहाँ परख गुण की, साधना की ओर प्रतिभा की होती है भक्ति और श्रद्धा की ही कीमत है, न कि जाति-संप्रदाय, आचार-विचार या धर्म की। मुझे पढ़ाया-लिखाया था — -एक विद्वान मुसलमान ने ही और आज मैं जिस स्थान पर पहुँचा हूँ, जो सम्मान और प्रतिष्ठा मुझे मिली है, उस सबका श्रेय मेरे उन्हीं गुरु का है। बचपन में मेरे मुस्लिम गुरु ने मुझे जो रास्ता दिखाया, मुझे ज्ञान देकर उस रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी; आज उसी के परिणामस्वरूप मैं अपनी मंजिल पर पहुँचने में कामयाब हो सका हूँ।
निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें
(क) कवि से अधिक महान कौन होता है?
(ख) संगीत का रसास्वादन कौन अधिक करता है ?
(ग) शिष्य का चयन गुरु किस आधार पर करता है ?
(घ) लेखक ने अपने बारे में क्या कहा है ?
(ङ) सच्चे शिष्य की क्या परख होती है ?
उत्तर –
(क) कवि की रचना में रुचि रखने वाले या कविता के मर्मज्ञ एवं रसिक व्यक्ति कवि से अधिक महान होते हैं।
(ख) संगीत के श्रोता संगीतकार से अधिक संगीत का रसास्वादन करते हैं।
(ग) प्रतिभा, आन्तरिक गुण- स्वभाव, श्रद्धा-भक्ति आदि के आधार पर गुरु शिष्य का चयन करता है।
(घ) लेखक ने अपने जीवन में जो कुछ पाया है (यथा – पद, प्रतिष्ठा, धन-मान आदि) उसका श्रेय गुरु को दिया है। उन्होंने अपनी कामयाबी का आधार गुरु को कहा है।
(ङ) गुण, साधना, श्रद्धा, भक्ति आदि के आधार पर गुरु सच्चे शिष्य की परख करता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here