निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लगभग 20-30 शब्दों में दें।
प्रश्न – निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लगभग 20-30 शब्दों में दें।
(क) भीमराव अंबेदकर किस विडम्बना की बात करते हैं
(ख) धर्मों की दृष्टि से भारत का क्या महत्त्व है?
(ग) मनुष्य बार-बार नाखून क्यों काटता है?
(घ) रंगप्पा कौन था ?
(ङ) माँ मंगु को अस्पताल में क्यों नहीं भर्ती कराना चाहती थी ?
(च) कवि अगले जीवन में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है।
(छ) “अक्षर ज्ञान” शीर्षक कविता में ‘क’ का विवरण स्पष्ट कीजिए।
(ज) कवि को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार क्यों लगता था ?
उत्तर –
(क) भीमराव अंबेदकर की दृष्टि में विडंबना की बात यह है कि इस आधुनिक युग में भी जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है ।
(ख) धर्मों की दृष्टि से भारत का विशेष महत्त्व है क्योंकि यहाँ अनेक धर्म वाले लोग रहते हैं जैसे हिन्दु, इस्लाम, सिक्ख, बौद्ध, जैन, ईसाई और अन्य भारत एक विविध धर्मों वाला देश है जिसकी विशेषता उसकी विभिन्न धार्मिक प्रथाएँ और विश्वास है ।
(ग) नाखून पशुता के प्रतीक है। मनुष्य की पशुता को जितनी बार काटा जाता है वह उतनी बार जन्म ले लेती है और मनुष्य है कि वह अपने से पशुता को निकालकर सच्चे अर्थों में मनुश्य बना रहना चाहता है। अतः पशुता के प्रतीक नाखून जब भी बढ़ते हैं, तब ही मनुष्य उन्हें काट डालता है।
(घ) रंगप्पा एक जुआड़ी था। वह शौकीन तबियत वाला व्यक्ति था।
(ङ) माँ को अस्पताल के कर्मचारियों पर विश्वास नहीं था। वह बराबर यही सोचती थी कि जन्म से पागल और गूँगी मंगु की अस्पताल में अच्छी देखभाल नहीं हो सकेगी और वहाँ उसकी मृत्यु हो जाएगी।
(च) कवि अगले जीवन में विभिन्न पक्षियों के रूप में जन्म लेने को इच्छुक है, जिससे वह अपने प्रदेश के साहचर्य का सुख प्राप्त कर सकेगा।
(छ) बेटा देवनागरी लिपि में हिंदी के ‘क’ वर्ण को लिखना सीख रहा है। ‘क’ कबूतर से उसकी कल्पना में कबूतरे फुदकते हुए नजर आता है जिससे उसका ध्यान बँट जाता है। कबूतर के साथ उड़ने की लालसा में ‘क’ अक्षर तिरछा हो जाता है, मानो पंख फड़फड़ाकर कबूतर उड़ने की चेष्टा कर रहा हो ।
(ज) वह पुराना वृक्ष हमारी अनुभवी चौकन्ना रहनेवाली पुरानी पीढ़ी का प्रतीक है, जो हमारी सभ्यता और मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अविचल एवं अडिग भाव से तत्पर रहती है। इसी कारण कवि को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार लगता था।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here