निम्न पदों की परिभाषा दें –
प्रश्न – निम्न पदों की परिभाषा दें –
(i) खनिज
(ii) अयस्क
(iii) गैंग
(iv) निस्तापन
(v) भर्जन जीव
उत्तर –
(i) खनिज : खनिज वह पदार्थ है जिन्हें खानों से निकाला जाता है जिसमें बहुत सारी अशुद्धियाँ मिली रहती है।
(ii) अयस्क : अयस्क वह खनिज है जिनसे सुगमतापूर्वक धातुएँ प्राप्त की जा सकती हैं जैसे एल्युमिनियम का अयस्क वॉक्साइट इत्यादि ।
(iii) गैंग : अयस्कों में मिली हुई अशुद्धियों को गैंग कहते हैं ।
(iv) निस्तापन : निस्तापन वैसी प्रक्रिया है जिसमें अयस्क को वायु की अनुपस्थिति या आंशिक उपस्थिति में इतना गर्म करते हैं कि वह पिघले नहीं। ऐसा करने से वाष्पशील अशुद्धियाँ उड़कर निकल जाती है।
(v) भर्जन : सान्द्रित अयस्क को अकेले अथवा अन्य पदार्थों के साथ मिश्रित कर वायु की नियंत्रित मात्रा की उपस्थिति में बिना द्रवित गर्म करने की क्रिया भर्जन अथवा जारण कहलाती है। यह क्रिया मुख्यतः सल्फाइड अयस्कों के साथ की जाती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here