प्रैक्टिस सेट 11

1. इतावली यात्री निकोलो कोंटी ने किस विजयनगर सम्राट् के शासन काल में विजयनगर की यात्रा की ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) देवराय द्वितीय
(C) बुक्का द्वितीय
(D) देवराय प्रथम
2. विजयनगर साम्राज्य में ‘अमरम’ का निम्नलिखित में से क्या अर्थ था ?
(A) प्रान्तपति
(B) कुर्रम का प्रधान
(C) सैनिक अधिकारियों को दी गयी भूमि
(D) अधीन शासकों की भूमि
3. कृष्णदेव की मृत्यु के बाद किस साम्राज्य का पतन होने लगा ?
(A) बहमनी
(B) विजयनगर
(C) वरार
(D) इनमें से किसी का नहीं
4. विजयनगर साम्राज्य में सैन्य विभाग को क्या कहा जाता था ?
(A) उवलि
(B) कुहमि
(C) कुदि
(D) कदाचार
5. विजयनगर साम्राज्य के निम्नलिखित शासकों में से किसने तुर्की- धनुर्धरों को अपनी सेना में भर्ती करना शुरू किया ?
(A) बुक्का द्वितीय
(B) देवराय प्रथम 
(C) विजय प्रथम
(D) देवराय द्वितीय
6. विजयनगर साम्राज्य में ‘कुन्नागई’ का निम्नलिखित में से क्या अर्थ था ?
(A) गाँव का एक पैतृक अधिकारी
(B) एक सैनिक अधिकारी
(C) कृषि भूमि की पट्टेदारी व्यवस्था 
(D) ब्राह्मणों को दान में दी गयी भूमि
7. विजयनगर दरबार के विख्यात विद्वान् सायन ने निम्नलिखित में से किस पर अपनी टीकाएँ लिखी ? 
(A) वेदों पर 
(B) उपनिषदों पर
(C) भागवत गीता पर
(D) उपर्युक्त किसी पर नहीं
8. विजयनगर राज्य के निम्नलिखित सम्राटों में से किसने विट्ठलस्वामी मंदिर का निर्माण कराया था ? 
(A) विजय प्रथम
(B) देवराज द्वितीय
(C) वीर नरसिंह
(D) कृष्णदेव राय
9. विजयनगर साम्राज्य में नागरिकों के जीवन से सम्बन्धित मन्दिरों के सहयोग में निम्नलिखित में से कौनसा कथन ठीक नहीं है ?
(A) मन्दिर गाँव की उन्नति में सहयोग नहीं देते
(B) गाँव का मन्दिर सबसे अधिक व्यक्तियों को नौकरी देता था
(C) मन्दिरों के पास विस्तृत भूमि होती थी
(D) मन्दिर गाँव की कर्ज व्यवस्था की देखभाल करता था
10. निम्नलिखित में से कौन तालिकोटा के युद्ध के अवसर पर विजयनगर का सम्राट् था ?
(A) सदाशिव राय
(B) रामराय
(C) अच्युत राय
(D) तिस्माल
11. विजयनगर साम्राज्य के अवशेष निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्राप्त हुए थे ?
(A) हड़प्पा
(B) हम्पी
(C) हस्तिनापुर
(D) रोपड़
12. निम्नलिखित में से किस दिल्ली सुल्तान के समय में विजयनगर साम्राज्य स्थापित हुआ ?
(A) खुराखशाह
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फीरोज तुगलक
13. विजयनगर साम्राज्य में प्रधानी का निम्नलिखित में से क्या अर्थ था ? 
(A) सेनापति
(B) राजा के पश्चात् मुख्य न्यायाधीश
(C) मुख्य पुरोहित
(D) साम्राज्य के असैनिक शासन में सहयोग देने वाला एक अधिकारी 
14. बाबर ने सर्वप्रथम ‘तुलगमा नीति’ का प्रयोग किस युद्ध में किया ?
(A) खानवा
(B) घाघरा
(C) पानीपत प्रथम
(D) उपर्युक्त किसी में नहीं
15. शेरशाह सूरी सबसे अधिक किसलिए प्रसिद्ध था ? 
(A) कलाप्रेम
(B) डाक सुधार
(C) प्रशासन की एक जैसी प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
16. दूसरी बार हुमायूँ ने दिल्ली के तख्त को 1555 में किस शासक से छीना ?
(A) इस्लाम शाह
(B) मुहम्मद आदिलशाह
(C) इब्राहिम आदिलशाह
(D) सिकन्दर शाह सूर
17. भारतीय मुद्रा का नाम ‘रुपया’ सबसे पहले किस शासक ने रखा ?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी 
(D) अलाउदीन खलजी
18. निम्नलिखित किलों में से किस किले पर आक्रमण करते हुए शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई ? 
(A) आडू
(B) रायशिव
(C) मारवाड़
(D) कालिंजर
19. अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ? 
(A) दिल्ली में
(B) अमरकोट में 
(C) लाहौर में
(D) कन्धार में
20. अकबर के समय में लिखे गए फारसी एवं संस्कृत भाषा के कोश ‘फारसी प्रकाश की रचना किसने की ? 
(A) पण्डितराज जगन्नाथ
(B) पद्म शंकर 
(C) नरहरि
(D) मुकुन्द राय
21. स्मिथ ने अकबर के किस अभियान को ‘ऐतिहासिक द्रुतगामी आक्रमण’ कहा ? 
(A) पानीपत के युद्ध
(B) हल्दीघाटी का युद्ध
(C) द्वितीय गुजरात अभियान
(D) कश्मीर के अभियान को
22. निम्नलिखित में से किसे अकबर का अन्तिम सैन्य अभियान माना जाता है ? 
(A) कश्मीर अभियान
(B) काबुल का अभियान
(C) यूसुफजाहियों के विरुद्ध
(D) असीरगढ़ का अभियान
23. अकबर के शासनकाल में बक्शी किसे कहते थे ?
(A) सैन्य दल का सेनापति
(B) प्रशासनिक अधिकारी
(C) नगर प्रशासन का अधिकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
24. अकबर ने सर्वप्रथम समुद्र का दर्शन एवं पुर्तगालियों से भेंट कहाँ पर की थी ?
(A) कैम्बे में
(B) भड़ोच में
(C) सूरत में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. अकबर ने अपने समय के किस संगीतज्ञ एवं ध्रुपद गायक को ‘कष्ठाभरणवाणी विलास’ की उपाधि प्रदान की ?
(A) बैजू बावरा
(B) गोपाल
(C) तानसेन
(D) सूरदास
26. भूमि की पैमाइश हेतु ‘इलाही गज’ का प्रचलन किस मुगल सम्राट् ने करवाया ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
27. निम्नलिखित में से किस किले का निर्माण अकबर ने नहीं करवाया था ?
(A) लाहौर का किला
(B) आगरा का किला
(C) दिल्ली का किला 
(D) इलाहाबाद का किला
28. मौर्य वंश का प्रथम सम्राट् था
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त 
(D) दशरथ
29. आइने दहशाला एवं टोडरमल बन्दोबस्त प्रणाली किस मुगल सम्राट् ने लागू किया ?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
30. दक्षिण भारत के निम्न राज्यों में वह कौन था, जो अकबर ने पूर्णतया अपने साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया ?
(A) खानदेश
(B) अहमद नगर
(C) बीजापुर
(D) गोलकुण्डा
31. किस मुगल सम्राट् ने न्याय की जंजीर लगवाई थी ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँगीर
32. जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ द्वारा निर्मित जुवता में कौनसा सदस्य नहीं था ?
(A) अस्मत बेगम
(B) एत्मादुद्दौला
(C) आशफ खाँ
(D) महावत खाँ
33. अंग्रेज द्रुत कैप्टन हॉकिन्स एवं सर टॉमस रो किस मुगल बादशाह के दरबार में आए थे ? 
(A) जहाँगीर 
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
34. जहाँगीर ने किस सिख गुरु को खुसरो की सहायता करने के आरोप में फाँसी दे दी ?
(A) गुरु तेग बहादुर
(B) गुरु हरगोविन्द सिंह
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. आगरा में एत्मादुद्दौला का मकबरा किसने बनवाया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) नूरजहाँ
36. फतेहपुर सीकरी में सलीम चिश्ती के लाल पत्थर से बने मकबरे को संगमरमर का किसने बनवाया ? 
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) शेरशाह
(D) जहाँगीर
37. यूरोपीय चित्रकारी प्रभाव किस मुगल काल में दिखता है ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
38. जहाँगीर महल कहाँ है ?
(A) दिल्ली में
(B) आगरा में 
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) इनमें से कहीं नहीं
39. जहाँगीर ने किससे अबुल फजल की हत्या करवायी ?  
(A) वीर बुन्देला 
(B) महावत खाँ
(C) मानसिंह
(D) खुर्रम
40. शाहजहाँ ने संगीत के लिए किस व्यक्ति को ‘गुण समुन्दर’ की उपाधि दी ? 
(A) विलास खाँ
(B) धतर खाँ
(C) लाल खाँ 
(D) शौकी
41. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस मुगल बादशाह के समय में कन्धार अन्तिम बार पार्शिया के हाथ में चला गया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ 
(D) औरंगजेब
42. निम्नलिखित में से किस शासक ने दिल्ली का लाल किला बनवाया ?
 (A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ 
(D) औरंगजेब
43. अमरकोट के राजा वीरसाल के महल में किस मुगल बादशाह का जन्म हुआ ? 
(A) जहाँगीर
(B) अकबर 
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
44. मुंगी शिवगांव की सन्धि कब और किनके बीच हुई ? 
(A) हुसैन अली और बालाजी विश्वनाथ के मध्य 1718 ई. में
(B) मराठों और निजाम के बीच 1728 ई. में
(C) टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच 1792 ई. में
(D) हैदर अली और मराठों के बीच 1763 ई. में
45. किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार किया गया ? 
(A) औरंगजेब
(B) हुमायूँ
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
46. किस मुगल शासक ने संगीत पर पाबन्दी लगाई थी ? 
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) औरंगजेब 
(D) जहाँगीर
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *