प्रैक्टिस सेट 15

1. ‘बारगी छापे’ से युद्ध करने वाला बंगाल का नवाब कौन था ?
(A) मुर्शीद उली खां
(B) अलीवर्दी खां 
(C) सरफाज खां
(D) सिराज-उद-दौला
2. निम्नलिखित किस मुगल सम्राट् को उसकी मृत्यु के बाद ‘अर्श आशियानी’ कहा गया ?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
3. किसके शासन काल में वर्नियर ने भारत का दौरा किया ?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ 
(C) जहाँगीर
(D) बहादुर शाह द्वितीय
4. ब्रिटिश द्वारा अपने विस्तार की प्रारम्भिक दशा में अपनाई गई दस्तक प्रणाली किससे सम्बन्धित थी ?
(A) अभिकर्ता की नियुक्ति
(B) व्यापार सुविधाएं और रियायत 
(C) फौजी अधिकार
(D) न्यायिक प्रशासन
5. अली मोहम्मद खां कौन था ?
(A) मुगल सम्राट् का फौजी सलाहकार
(B) शुजा-उद्-दौला का मिलिटरी जनरल
(C) अवध का विद्रोही कमाण्डर
(D) रुहिल्लो का नेता
6. किसने हिन्दू धार्मिक ग्रंथों का संस्कृत से फारसी में अनुवाद करने का आदेश दिया ?
(A) फीरोजशाह तुगलक
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खलजी
7. यूरोपीय व्यापारिक कम्पनियों ने गुजरात से निम्नलिखित में से क्या निर्यात करने की आपस में प्रतिस्पर्धा की ? 
(A) खाद्यान्न नील व मसाले
(B) कपास माल, मसाले व शीरा
(C) कपास माल, कारपेट और ऊन
(D) कपास माल, सूत और नील
8. निम्नलिखित किस संधि से पेशवा बाजीराव प्रथम, अपनी भूसम्पत्ति पर चौथ व सरदेशमुखी की मराठे दावे की मान्यता के लिए, निजाम पर जोर देने में समर्थ हुआ ? 
(A) पुरंदर
(B) बेसिन
(C) भीरा
(D) मुंगी शिवगाँव
9. खानकाह क्या था ?
(A) सूफियों का घर
(B) मुसलमानों की प्राथमिक पाठशाला
(C) वैष्णवों का केन्द्र
(D) शिल्पकारों के कार्य करने का स्थान
10. निम्नलिखित विदेशी मंत्रियों मे से किनको दिल्ली के फौजी के रूप में उस समय के शासक द्वारा नियुक्त किया गया था ?
(A) अब्दुल रज्जाक
(B) इब्नबतूता
(C) जमील बेग
(D) यादगार अली
11. हैदराबाद के रियासती राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(A) सरफराज खां
(B) अमीर खां
(C) ख्वाजा अविदशेख उल इस्लाम
(D) आसफ जॉ निजाम उल मुल्क
12. किसने रेल के राज्य प्रबंधन और राज्य अभिकरण द्वारा नयी लाइनों के निर्माण के लिए सिफारिश प्रथम बार की थी ?
(A) ओटो नीमेयर समिति
(B) सर विलियम आकवर्थ समिति
(C) इस्टेस पेर्सी समिति
(D) फ्रेडरिक निकोलस समिति
13. किसने मद्रास (चेन्नई) सरकार को 1892 की रिपोर्ट में भारत में सरकारी ऋण समितियों के गठन का सुझाव दिया था ?
(A) फ्रेडरिक निकोलसन 
(B) माक्लेगन
(C) जॉर्ज पैडिसन
(D) एन्टोनी मैकडॉनाल्ड
14. निम्नलिखित स्थानों पर 1857 के विद्रोह का आरम्भ हुआ था – 
(1) लखनऊ
(2) कानपुर
(3) बैरकपुर
(4) दिल्ली
कालक्रमानुसार रखिए –
(A) 3, 1, 2 और 4
(B) 1, 2, 4 और 3
(C) 3, 4, 2 और 1
(D) 2, 3, 4 और 1
15. अंग्रेजों के खिलाफ कूका आन्दोलन का नेता कौन था ? 
(A) तेजसिंह
(B) लालसिंह
(C) दलीपसिंह
(D) रामसिंह
16. किसने 1916 में उदयपुर महाराजा के खिलाफ किसान आन्दोलन किया था ?
(A) विजयसिंह पथिक 
(B) जात्रा भगत
(C) सीताराम दास
(D) राजकुमार शुक्ला
17. 1859 में बंगाल में यूरोपीय नील मालिकों के खिलाफ किसान वर्ग के विद्रोह की विशेषताएं थी ? 
(A) विद्रोहियों के बीच किया गया विश्वासघात
(B) विद्रोही नेताओं द्वारा अत्याचार
(C) विद्रोहियों ने हिन्दू-मुस्लिम मतभेद का प्रदर्शन
(D) संयुक्त व सतत कार्यवाही के लिए संगठित क्षमता
18. गांधीजी के असहयोग आन्दोलन का महत्त्व क्या था ?
(A) यह प्रथम दुःखद अनुभव साबित हुआ जिसने जनता को नया विश्वास दिया
(B) इसने सहन करने के लिए आम जनता की इच्छा व समर्थता को दर्शाया
(C) राष्ट्रीय जागृति ने जनता पर गहरा प्रभाव डाला कि यह बड़ा आन्दोलन था
(D) जन आन्दोलन में प्रभावी शस्त्र के रूप में पहली बार अहिंसा का प्रयोग
19. भारत में स्थापित प्रथम वाणिज्यिक बैंक
(A) मद्रास बैंक 
(B) कलकत्ता बैंक
(C) बम्बई बैंक
(D) यूनियन बैंक
20. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची सत्र में निम्नलिखित पर एक संकल्प पारित किया – 
(A) श्रमजीवी कर्मचारियों को इकट्ठा करना
(B) मूलभूत हक व आर्थिक नीति
(C) राष्ट्रीय किसान सभा के आयोजन के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. ‘कामागाटा मारु’ क्या था ?
(A) ब्रिटिश पुलिस का गुप्त एजेंट
(B) गदर पार्टी की पत्रिका
(C) ब्रिटेन में भारतीयों की गुप्त क्रान्तिकारी पार्टी
(D) उपर्युक्त में से कोई नही 
22. कौनसा शुद्ध रूप से जुड़ता है ?
(A) संजीवनी – ब्रह्मवाधव उपाध्याय
(B) संध्या – कृष्ण कुमार मित्र
(C) हिन्दू – जी. सुब्रमण्यम अय्यर 
(D) भारतीय समाज सुधारक – बेहरामजी मालाबार
23. फ्रांसीसियों ने भारत में अपना प्रथम कारखाना कब और कहाँ स्थापित किया ?
(A) 1660 – मसूलीपट्टनम
(B) 1664 – चन्द्रनागोर
(C) 1665 – माहे
(D) 1668 – सूरत
24. निम्नलिखित में कौनसा अशुद्ध है ?
(A) गोआ – अल्बुकर्क
(B) मद्रास – फ्रांसिस डे
(C) पांडिचेरी – फ्रांसिस मार्टिन
(D) कलकत्ता – जेरल्ड आंगीर
25. किसने शिवाजी को अपने स्वराज्य के प्रशासनिक संगठन से प्रेरणा दी ?
(A) वहमनी राज्य का मोहम्मद गवां
(B) अहमद नगर की चाँद बीबी
(C) अहमद नगर का मलिक अम्बर
(D) सुर राजवंश का शेरशाह
26. किस पेशवा का लक्ष्य था ‘हिन्द-पद- पादशाही’ की स्थापना ?
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बाजीराव प्रथम 
(C) बालाजी बाजीराव
(D) सवाई माधवराव
27. रणजीत सिंह ने किससे विख्यात कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था, जिसे बाद में अंग्रेज इंगलैण्ड ले गये ? 
(A) सिंध के अमीर
(B) अफगानिस्तान के जमानशाह
(C) अफगानिस्तान के शाहशुजा 
(D) शाहआलम द्वितीय
28. लॉर्ड बेलेजली के साथ सहायक मैत्री संधि पर हस्ताक्षर करने वाले प्रथम स्थानीय शासक कौन थे ? 
(A) बंगाल के नज्म-उद-दौला
(B) अवध के सआदत अली
(C) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(D) हैदराबाद के निजाम अली
29. किस अधिनियम के अनुसार भारत में प्रथम ‘सरकारी विधान मण्डल’ सृजित हुआ था ?
(A) 1793 के रेग्युलेटिंग एक्ट
(B) 1813 के चार्टर एक्ट
(C) 1853 के चार्टर एक्ट
(D) 1861 के भारतीय परिषद् एक्ट
30. अंग्रेजों की निम्नलिखित नीतियों में कौन-सी नीति 1854 तक ‘डाउनवार्ड फिल्टरेशन’ पर आधारित थी ? 
(A) सामाजिक नीति
(B) शिक्षा नीति 
(C) औद्योगिक नीति
(D) कृषि नीति
31. निम्नलिखित में कौन-सी गलत जोड़ी है ?
(A) फेजारी आन्दोलन – शरीयतुल्ला
(B) बहावी आन्दोलन – सैयद अहमद
(C) पागलपन्थी आन्दोलन – करमशाह
(D) कूका आन्दोलन – रामसिंह
32. नरबलि की प्रथा को समाप्त करने हेतु ब्रिटिश के प्रयासों का किस जाति ने विद्रोह किया ?
(A) उड़ीसा के खोन्ड
(B) बिहार के सन्याल
(C) राजस्थान के भील
(D) पश्चिमी बंगाल के चुआर
33. किस अधिनियम/अध्यादेश ने नियोक्ताओं द्वारा श्रमिक संघों की मान्यता को अनिवार्य बनाया ?
(A) ट्रेड यूनियन एक्ट 1926
(B) राष्ट्रीय सेवा अध्यादेश 1940
(C) ट्रेड यूनियन एक्ट 1947
(D) औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947
34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन थे?
(A) जॉर्ज यूले 
(B) विलियम बेडरवर्न
(C) ए. वेव
(D) हेनरी काँस
35. कांग्रेस के (1916) के लखनऊ सत्र की अध्यक्षता किसने की, जो नरम दल और गरम दल के विलीन का साक्षी है ?
(A) मिसेस एनी बेसेंट
(B) जी. के. गोखले
(C) रास बिहारी बोस
(D) ए. सी. मजूमदार
36. निम्नलिखित में कौनसी गलत जोड़ी है ? 
(A) कांग्रेस समाजवादी पार्टी – 1934
(B) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ – 1935 
(C) स्वराज पार्टी – 1922
(D) फॉरवर्ड ब्लॉक – 1939
37. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज ने सन 1690 में सुतनुती में एक कारखाने की स्थापना की थी ?
(A) सर एयर कुटी
(B) जिराल्ड आंगियर
(C) जाव चारनांक 
(D) सर जॉन चाईल्ड
38. फ्रांसीसियों ने किससे पांडिचेरी का क्षेत्र प्राप्त किया ? 
(A) त्रिची के पाण्डया 
(B) जिराल्ड आंगियर
(C) जाव चारनांक
(D) सर जॉन चाइल्ड
39. वह आदिलशाही नवाब कौन था, जिसे शिवाजी को दण्ड देने हेतु भेजा था किन्तु शिवाजी द्वारा मारा गया ? 
(A) अफजल खाँ 
(B) शाइस्ताखाँ
(C) अब्दुलखाँ
(D) अधमखाँ
40. किस परवर्ती मुगल सम्राट् के शासन काल में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा किया था ?
(A) अकबर द्वितीय 
(B) आलमगीर द्वितीय
(C) बहादुर शाह द्वितीय
(D) शाह आलम द्वितीय
41. राजा रणजीत सिंह का सम्बन्ध पंजाब के 12 मिस्लो में से किससे था ?
(A) सुकरचाकिया 
(B) कन्हैया
(C) आहलूवालिया
(D) करोड़ीमल
42. परवर्ती मुगलों के प्रमुख नवाब चिकिलिच खाँ द्वारा स्थापित राजवंश किस नाम से प्रसिद्ध है ? 
(A) निजामशाही 
(B) कुतुबशाही
(C) आसफजाही
(D) इमादशाही
43. उत्तर-पश्चिम सीमा प्रान्त में किसने महालवाड़ी प्रणाली को प्रारम्भ किया था ?
(A) सर जॉन शोर
(B) सर चार्ल्स नेपियर
(C) सर अलेक्जेंडर बमिंघम
(D) आर. एम. वर्ड
44. आई. सी. एस. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) सत्येन्द्र प्रसन्ना सिंह
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) सत्येन्द्रनाथ टैगोर 
(D) सच्चिदानन्द चटर्जी
45. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी सही नहीं है ?
(A) नाना साहब – कानपुर
(B) खान बहादुर – लखनऊ 
(C) बख्त खाँ – दिल्ली
(D) कुँवर सिंह – आरा
46. भारत में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र कौनसा है ? 
(A) इण्डिया गजट
(B) मद्रास कोरियर
(C) बम्बई हेराल्ड
(D) बंगाल गजट
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *