प्रैक्टिस सेट 18
1. राष्ट्रवादियों ने भारत में गरीबी को हटाने के लिए, जो प्रमुख उपाय सुझाया वो है ?
(A) आधुनिक उद्योगों का तेजी से विकास
(B) भारतीय उद्योगों को बढ़ावा
(C) भारतीय वस्तुओं का इस्तेमाल और ब्रिटिश वस्तुओं का बहिष्कार
(D) उपर्युक्त सभी
2. प्रमुख नरम दलीय नेताओं द्वारा ब्रिटिश शासन के प्रति जोरदार रूप से निष्ठा प्रदर्शन का कारण –
(A) उनका सच्चा विश्वास था कि ब्रिटिश शासन और भारत के राजनीतिक सम्बन्ध का बने रहना भारत के तत्कालीन चरण में भारत के हित में है
(B) कांग्रेस की शैशवावस्था
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
3. डफरिन से लेकर नीचे तक के ब्रिटिश अफसर राष्ट्रवादी नेताओं को क्या कहते थे ?
(A) निष्ठाहीन बालक
(B) राजद्रोही ब्राह्मण
(C) खूँखार खलनायक
(D) उपर्युक्त सभी
4. आरम्भिक राष्ट्रीय आन्दोलन की सबसे बड़ी बात यह हुई कि उसने लोगों को पहचानने में समर्थ बनाया
(A) ब्रिटेन भारत को कच्चे मालों का सम्भरणकर्ता
(B) तैयार ब्रिटिश माल के लिए बाजार
(C) ब्रिटिश पूँजी के निवेश का क्षेत्र बना रहा
(D) उपर्युक्त सभी
5. आरम्भिक राष्ट्रीय आन्दोलन ने …..
(A) यह राजनीतिक सच्चाई प्रतिष्ठित की कि भारत का शासन भारतीयों के हित में हो
(B) एक समान राजनीतिक तथा आर्थिक कार्यक्रम विकसित किया
(C) राष्ट्रवाद के मुद्दे को भारतीयों के जीवन में प्रबल बनाया
(D) उपर्युक्त सभी
6. कांग्रेस की नरमी और राजभक्ति स्वतंत्रता प्राप्त करने के योग्य नहीं है. केवल प्रस्ताव पास करने तथा अंग्रेजों के सामने हाथ पसारने से राजनीतिक अधिकार प्राप्त नहीं होंगे बल्कि उनके लिए युद्ध करना होगा -;
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) सुमित सरकार
(D) आनन्द मोहन बोस
7. बाल गंगाधर तिलक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मथुरा में
(B) महाराष्ट्र में
(C) कोलकाता में
(D) दिल्ली में
8. बाल गंगाधर तिलक थे
(A) पत्रकार
(B) वकील
(C) डॉक्टर
(D) शिक्षक
9. आरम्भिक राष्ट्रीय आन्दोलन निम्नलिखित में से किस कार्य में सफल रहा ?
(A) एक व्यापक राष्ट्रीय जागरण लाने में
(B) लोगों में यह भावना भरने में कि वे सब एक ही भारतीय राष्ट्र के हैं
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
10. आरम्भिक राष्ट्रीय आन्दोलन ने लोगों को ….
(A) जनतंत्र और राष्ट्रवाद के विचारो को लोकप्रिय बनाया
(B) ब्रिटिश शासन के दुर्गुणों का पर्दाफाश
(C) राजनीतिक कार्य की कला में प्रशिक्षित किया
(D) उपर्युक्त सभी
11. आरम्भिक राष्ट्रीय आन्दोलन ने ….
(A) एक समान राजनीतिक तथा आर्थिक कार्यक्रम विकसित किया
(B) यह राजनीतिक सच्चाई प्रतिष्ठित की कि भारत का शासन भारतीयों के हित में हो
(C) राष्ट्रवाद के मुद्दे को भारतीय जीवन में प्रबल बनाया
(D) उपर्युक्त सभी
12. निम्नलिखित में से किसे अंग्रेज ‘भारतीय अशांति का जनक’ कहकर पुकारते है ?
(A) आनन्द मोहन बोस
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दामोदर चापेलकर
(D) चन्द्रशेखर आजाद
13. 1905 ई. में कौनसी घटना घटी जिसके विरोध में गरमदलीय राजनीति की अभिव्यक्ति हुई ?
(A) कांग्रेस की स्थापना
(B) बंगाल विभाजन
(C) मार्ले-मिंटो सुधार अधिनियम
(D) उपर्युक्त सभी
14. जुझारू राष्ट्रवादी विचारधारा के सबसे विशिष्ट प्रतिनिधि थे –
(A) विष्णुशास्त्री चिपलंकर
(B) राजनारायण बोस
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अश्विनी कुमार
15. बाल गंगाधर तिलक किस विश्वविद्यालय के स्नातक थे ?
(A) दिल्ली
(B) बम्बई (मुम्बई)
(C) मद्रास (चेन्नई)
(D) कलकत्ता (कोलकाता)
16. बाल गंगाधर तिलक ने निम्नलिखित में से किसे सहयोग दिया ?
(A) न्यू इंगलिश स्कूल
(B) मराठा समाचार पत्र
(C) केसरी समाचार पत्र
(D) उपर्युक्त सभी
17. लोकमान्य तिलक के अलावा जुझारू राष्ट्रवाद के अन्य विशिष्ट नेता थे –
(A) विपिनचन्द्र पाल
(B) अरविंद घोष
(C) लाला लाजपत राय
(D) उपर्युक्त सभी
18. बंगाल विभाजन के पीछे ब्रिटिश सरकार का उद्देश्य क्या था ?
(A) प्रशासन की कुशल व्यवस्था करना
(B) राष्ट्रवाद की बढ़ती लहर को शांत करना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
19. बंगाल विभाजन किसके काल में हुआ ?
(A) रिस्ले
(B) कर्जन
(C) डफरिन
(D) रिपन
20. भारतीय राष्ट्रवादियो ने बंगाल विभाजन को –
(A) एक प्रशासनिक कदम के रूप में देखा
(B) भारतीय राष्ट्रवाद के प्रति चुनौती के रूप में देखा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
21. बंगाल विभाजन विरोधी आन्दोलन के आरम्भिक नेता थे –
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) कृष्ण कुमार मित्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
22. बंगाल के अक्षय एकता के प्रतीक के रूप में फेडरेशन हाल का शिलान्यास 16 अक्टूबर को किसने किया?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) आनन्द मोहन बोस
(D) अरविंद घोष
23. बंग-भंग विरोधी नेताओं ने महसूस किया कि केवल …….. से शासकों पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ने वाला है
(A) प्रदर्शनी
(B) सार्वजनिक सभाओं
(C) प्रस्तावों
(D) उपर्युक्त सभी
24. बंग-भंग विरोधी आन्दोलन के लिए अधिक सुनिश्चित कार्रवाई की जरूरत थी जो –
(A) जनभावनाओं की तीव्रता को व्यक्त कर सके
(B) जनभावना को अच्छी तरह प्रदर्शित कर सके
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
25. स्वदेशी आन्दोलन के दौरान ….
(A) सारे बंगाल में जनसभाएं हुई. जहाँ स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल तथा ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार की घोषणा की गई
(B) अनेक स्थानों पर विदेशी कपड़ों को जलाया गया
(C) विदेशी वस्त्र बेचने वाली दुकान पर धरना दिया गया
(D) उपर्युक्त सभी
26. प्रसिद्ध बंगाल केमिकल स्वदेशी स्टोर्स किसने खोला था ?
(A) आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय
(B) रामनरेश बोस
(C) मधुसदन दत्त
(D) कादम्बिनी गांगुली
27. संस्कृति के क्षेत्र में स्वदेशी आन्दोलन के कई परिणाम हुए, जिससे राष्ट्रवादी की धारा प्रवाहित होने लगी
(A) काव्य
(B) गद्य
(C) पत्रकारिता
(D) उपर्युक्त सभी
28. निम्नलिखित में से किसने बंगाल विभाजन का समर्थन किया ?
(A) लियाकत हुसैन
(B) अबुल फजल
(C) ढाका के नवाब
(D) व्यवसायी गजनवी
29. देश के शेष भागों में स्वदेशी आन्दोलन के प्रसार में अग्रणी भूमिका किसकी रही ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) विपिनचन्द्र पाल
(C) लाला लाजपत राय
(D) उपर्युक्त सभी
30. “राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है” किसने कहा था ?
(A) अरविन्द घोष
(B) महात्मा गांधी
(C) लोकमान्य तिलक
(D) लाला लाजपत राय
31. निम्नलिखित में से किसने घोषित किया कि ‘स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’.
(A) लाला लाजपत राय
(B) विपिन चन्द्र पाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अरविन्द घोष
32. कांग्रेस के विभाजन को किस विभाजन के नाम से जाना जाता है ?
(A) पूना विभाजन
(B) सूरत विभाजन
(C) लाहौर विभाजन
(D) बम्बई विभाजन
33. क्रान्तिकारियों के केन्द्र स्थान थे –
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) बंगाल
(D) उपर्युक्त सभी
34. क्रान्तिकारियों ने –
(A) गुप्त समितियों की स्थापना की
(B) हत्याकाण्ड किये, गोलियाँ चलायीं
(C) रेल की पटरियाँ उखाड़ी तथा अनेक प्रकार से अंग्रेजों को आतंकित
(D) उपर्युक्त सभी
35. कांग्रेस के सूरत अधिवेशन में सभापति कौन चुने गए ?
(A) रास बिहारी बोस
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) मधुसूदन घोष
36. मि. किग्सफोर्ड पर बम फेंकने का काम किसे सोंपा गया था ?
(A) खुदीराम बोस
(B) प्रफुल्ल चाकी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) राजगुरू
37. लंदन में आतंकवादी गतिविधियों के नेता थे ?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) विनायक दामादोर सावरकर
(C) हरदयाल
(D) उपर्युक्त सभी
38. मुस्लिम लीग की राजनीतिक गतिविधियों का निशाना –
(A) हिन्दुओं को बनाया गया
(B) राष्ट्रीय कांग्रेस को बनाया गया
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
39. निम्नलिखित में से किसकी शिक्षा काहिरा स्थित मशहूर अल अजहर यूनिवर्सिटी में हुई थी ?
(A) मोहसिन-अल-मुल्क
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) मजहरूल हक
(D) हसन हमाम
40. ‘बाधा जतीन’ के नाम से कौन लोक प्रिय थे ?
(A) जतीन मुखर्जी
(B) जतीन खां
(C) जतीन शर्मा
(D) जतीन सिन्हा
41. जतीन मुखर्जी ने बालासोर में पुलिस से लड़ते हुए कब अपनी जान दे दी थी ?
(A) 1915 में
(B) 1917 मे
(C) 1918 में
(D) 1930 में
42. लखनऊ समझौता कब हुआ ?
(A) 1915 में
(B) 1916 में
(C) 1917 में
(D) 1918 में
43. गांधीजी जब चम्पारण गए तो उनके साथ कौन-कौन थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मजहरुल हक
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) उपर्युक्त सभी
44. महात्मा गांधी को निम्नलिखित में से कौनसे उद्देश्य प्यारे थे ?
(A) हिन्दू मुस्लिम एकता
(B) अस्पृश्यता के विरुद्ध संघर्ष
(C) महिलाओं की सामाजिक दशा को ऊँचा उठाना
(D) उपर्युक्त सभी
45. जलियावाला बाग में किसकी गिरफ्तारी के विरोध में लोग जमा हुए ?
(A) डॉ. सेफुद्दीन किचलू
(B) डॉ. सत्यपाल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here