प्रैक्टिस सेट 19
1. गंगा नदी की घाटी में गेरू रंग के मिट्टी के बर्तन सम्बन्धित है –
(A) कॉपर होर्डस
(B) सूक्ष्म पाषाण
(C) काले तथा लाल भाण्ड
(D) नव प्रस्तर
2. भारत में पूर्व-हड़प्पा संस्कृति के चरण देखे जाते हैं
(A) कोटदीजी
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) रंगपुर
3. कौनसे वेद में स्रोत तथा प्रथाओं दोनों का उल्लेख है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
4. अजातुशत्रु ने किस गणतंत्र राज्य के साथ युद्ध किया ?
(A) काशी
(B) कौशल
(C) अवन्ति
(D) वज्जि
5. अरेमिक और खरोष्टि लिपि में लिखे अशोक के शिलालेख किस जगह पर पाये जाते हैं ?
(A) परसिया
(B) सेन्ट्रल एशिया
(C) अफगानिस्तान
(D) श्रीलंका
6. मिलिन्दपन्हो में उल्लेखित शासक था –
(A) इन्डो-ग्रीक
(B) शक
(C) पार्थियान
(D) कुषाण
7. कावेरीपट्टनम प्रसिद्ध था –
(A) पल्लव राजधानी
(B) प्रसिद्ध बन्दरगाह
(C) सैनिक केन्द्र
(D) मन्दिर नगर
8. दक्षिण में बौद्ध धर्म के हीनयान चरण को संरक्षण किसने दिया ?
(A) शुंगों ने
(B) कण्वों ने
(C) कलचुरियों ने
(D) सातवाहनों ने
9. मेहरौली का लौह-स्तम्भ लेख किस राजा की सैनिक उपलब्धि का वर्णन करता है ?
(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B) रामगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) खारवेल
10. गुप्तों के युग में कौन-सा प्रमुख कला केन्द्र था ?
(A) अमरावती
(B) गन्धार
(C) सारनाथ
(D) एलोरा
11. प्राचीन भारत में बल्लभी एक प्रसिद्ध केन्द्र था –
(A) शिक्षा
(B) कला
(C) विज्ञान, खगोल विज्ञान
(D) नृत्य एवं संगीत
12. दक्षिण में हर्ष के सामरिक विस्तार को किसने रोका ?
(A) महेन्द्र वर्मन ने
(B) राजराजा प्रथम ने
(C) दन्ति दुर्ग ने
(D) पुलकेशिन द्वितीय ने
13. अफगानिस्तान में बामिमान किस लिए प्रसिद्ध है.
(A) बुद्ध की मूर्तियों
(B) हाथीदाँत की वस्तुएं
(C) हिन्दू मन्दिरों
(D) स्वर्ण सिक्कों का टंकण
14. तेलुगू तथा कन्नड जैसी क्षेत्रीय भाषाओं का विकास किस युग में हुआ ?
(A) वाकाटक
(B) पल्लव
(C) चालुक्य
(D) होयसल
15. वीरशैव मत की स्थापना किसने की ?
(A) आदि शंकराचार्य
(B) बसव
(C) ज्ञानेश्वर
(D) रामानुजाचार्य
16. प्रारम्भिक मध्यकाल में महिलाओं ने कहाँ के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(A) कश्मीर
(B) गुजरात
(C) मालवा
(D) तमिलनाडु
17. ‘तुर्काने चहलगानी’ किस वंश में सशक्त एवं सक्रिय था –
(A) दासवंश
(B) खलजी वंश
(C) तुगलक वंश
(D) लोदी वंश
18. स्थाई सेना सर्वप्रथम किसने बनाई ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलवन
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
19. अलाउद्दीन खलजी के दक्षिण अभियान का सेनापति था –
(A) जाफर
(B) मलिक काफूर
(C) अल्प खां
(D) नुसरत खां
20. गोल गुम्बज कहाँ स्थित है ?
(A) आगरा में
(B) बीजापुर में
(C) अहमदनगर में
(D) दौलताबाद में
21. एत्मादुद्दौला का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) आगरा में
(D) लाहौर में
22. अकबर का सिंहासनारोहण कहाँ हुआ ?
(A) सरहिन्द में
(B) पठानकोट में
(C) कालानौर में
(D) पानीपत में
23. महमूद गजनी के भारत पर आक्रमण के समय कौन उसके साथ आया ?
(A) इब्नबतूता
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) अलबेरूनी
(D) अमीर खुसरो
24. गुलामों की देखरेख के लिए किसने अलग विभाग बनाया ?
(A) बलवन
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) फिरोज तुगलक
(D) इब्राहीम लोदी
25. शेरशाह की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) चुनार में
(B) अमरकोट में
(C) कालिंजर में
(D) चित्तौड़ में
26. अलाई दरवाजा किसने बनवाया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) फीरोज तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
27. किस गुरु ने ‘खालसा पंथ की स्थापना की ?
(A) गुरुनानक
(B) गुरु हरगोविन्द
(C) तेगबहादुर
(D) गोविन्द सिंह
28. शिवाजी के राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(A) सिंहगढ़ में
(B) पनहाला में
(C) रायगढ़ में
(D) पूना में
29. राजतरंगिणी में कहाँ के इतिहास का वर्णन है ?
(A) बंगाल
(B) मालवा
(C) कश्मीर
(D) पंजाब
30. ‘तुजुके बाबरी’ किस भाषा में लिखी गई ?
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू
31. तबकात-ए-अकबरी की रचना किसने की ?
(A) अबुल फजल
(B) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(C) निजामुद्दीन अहमद
(D) फैजी
32. मलिक अम्बर कहाँ का प्रधानमंत्री था ?
(A) बहमनी
(B) कुतुबशाही
(C) निजामशाही
(D) बरीदशाही
33. भारत में प्रथम अंग्रेजी बस्ती कहाँ स्थापित हुई ?
(A) कलकत्ता (कोलकाता) में
(B) सूरत में
(C) मद्रास (चेन्नई) में
(D) बम्बई (मुम्बई) में
34. 1839 में महाराजा रणजीत सिंह का कौन उत्तराधिकारी था ?
(A) हरिसिंह नलवा
(B) कुँवर नौनिहाल सिंह
(C) शेरसिंह
(D) खड़ग सिंह
35. द्वितीय आंग्ल-बर्मा युद्ध का क्या मुख्य परिणाम हुआ ?
(A) बर्मा पर कब्जा
(B) ऊपरी बर्मा पर कब्जा
(C) निचले बर्मा पर कब्जा
(D) कोई कब्जा नहीं
36. पहली बार अंग्रेजों ने किस एक्ट के द्वारा शिक्षा के लिये अनुदान किया ?
(A) चार्टर एक्ट 1813
(B) चार्टर एक्ट 1833
(C) चार्टर एक्ट 1853
(D) 1858 का एक्ट
37. अवध में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) बेगम हजरत महल
(B) तात्या टोपे
(C) नाना साहिब
(D) कुँवर सिंह
38. बंगाल आर्मी के लगभग एक-तिहाई सिपाही निवासी थे –
(A) बंगाल के
(B) अवध के
(C) असम के
(D) बिहार के
39. बंगाल से मुख्य ब्रिटिश निर्यात क्या था ?
(A) सॉल्टपिटर
(B) लोहा
(C) कपड़ा
(D) नील
40. भारतीय पुनर्जागरण से मुख्य रूप से कौन प्रभावित हुए ?
(A) ईसाई
(B) दलित
(C) शिक्षित
(D) अधिकारी
41. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ नामक प्रसिद्ध पुस्तक के लेखक थे
(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) विवेकानन्द
(D) राजेन्द्र प्रसाद
42. दलितों के उत्थान के लिए बी. आर. अम्बेडकर के विचार से सर्वप्रमुख था –
(A) स्थानों का आरक्षण
(B) सामाजिक परिवर्तन
(C) साक्षरता
(D) राजनीतिक आधार
43. आजाद हिन्द फौज का संगठन कहाँ हुआ ?
(A) सिंगापुर में
(B) जापान में
(C) थाईलैण्ड में
(D) बर्मा में
44. 1928 के बारदौली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी
(B) वामपंथी
(C) किसान सभा
(D) महात्मा गांधी के अनुयायी
45. लाला हरदयाल किससे सम्बन्धित थे ?
(A) अभिनव भारत
(B) युगान्तर पार्टी
(C) अनुशीलन समिति
(D) गदर पार्टी
46. निम्नलिखित घटनाओं में सबसे पहले कौन-सी घटना घटी ?
(A) साइमन कमीशन का आना
(B) दांडी यात्रा
(C) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(D) साम्प्रदायिक घोषणा
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here