प्रैक्टिस सेट 22
1. किस स्थान के सबसे निचले स्तर से पेबल टूल्स प्राप्त हुए थे ?
(A) आदमगढ़
(B) भीमबेटका
(C) पल्लवरस
(D) बुर्जहोम
2. पूर्व वैदिकाल में ‘बलि’ शब्द का किस अर्थ में प्रयोग होता था ?
(A) स्वैच्छित भेंटें
(B) कर
(C) उत्पादन का एक हिस्सा
(D) भू-राजस्व
3. सोलह महाजनपदों के काल में मथुरा कहाँ की राजधानी थी ?
(A) वज्जि
(B) वत्स
(C) काशी
(D) शूरसेन
4. निम्नलिखित में से किस राजा ने एक विदेशी राज से अजीर एवं एक प्रतीक ग्रीक दार्शनिक को भारत भेजने के लिए निवेदन किया था ?
(A) अशोक
(B) बिम्बिसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) बिन्दुसार
5. देवपुत्र उपाधि धारण करने वाला प्रथम भारतीय शासक कौन था ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) गोण्डोफर्नीज
(D) वोनीनेस
6. महायान सम्प्रदाय के उद्भव का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?
(A) नेपाल
(B) काश्मीर
(C) मगध
(D) आन्ध्र प्रदेश
7. परमार शासक कहाँ से शासन करते थे ?
(A) अन्हिलपाटन
(B) धार
(C) त्रिपुरी
(D) कल्याणी
8. एलौरा के कैलाश मन्दिर की किस राजवंश के शासनकाल में खुदाई हुई थी ?
(A) पांडय
(B) चोल
(C) राष्ट्रकूट
(D) पल्लव
9. निम्नलिखित में कौनसा लेखक सर्वाधिक प्राचीन है ?
(A) पाणिनि
(B) भास
(C) वराहमिहिर
(D) बाण
10. साधारण चोल ग्राम के कर दाताओं की आम सभा क्या कहलाती थी ?
(A) उर
(B) सभा
(C) नगरम
(D) कुर्रम
11. यह किसने लिखा कि “भारतवासियों का विश्वास है कि उनके जैसा कोई देश नहीं है उनके जैसा कोई धर्म नहीं है. उनके जैसा कोई विज्ञान नहीं है ?”
(A) इब्नबतूता
(B) मार्कोपाली
(C) अलबेरूनी
(D) अलमसूदी
12. सीसे के सिक्के सर्वप्रथम किसने चलाये ?
(A) इक्ष्वाकु
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) होयसल
13. दक्षिण-पूर्व एशिया का सबसे बड़ा बौद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) स्याम
(B) चम्पा
(C) जावा
(D) सुमात्रा
14. भारतवर्ष का इस्लाम से प्रथम परिचय किसके द्वारा हुआ ?
(A) सिन्ध पर आठवीं शताब्दी में अरबों के आक्रमण से
(B) ग्यारहवीं शताब्दी में अरबों के आक्रमण से
(C) सूफी संतों द्वारा
(D) मालाबार तट पर अरब व्यापारियों द्वारा
15. दास वंश का नाम मिथ्या क्यों है?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक के अतिरिक्त कोई शासक दास नहीं था
(B) केवल तीन शासक दास थे, लेकिन वह भी शासक बनने से पहले स्वतंत्र किए जा चुके थे
(C) तकनीकी दृष्टि से केवल कुतुबुद्दीन ऐबक तथा उसके निकट उत्तराधिकारी ही दास थे
(D) इस वंश के समस्त शासक एक परिवार के नहीं थे
16. निम्नलिखित में से ‘इक्ता’ का अर्थ कौनसा है ?
(A) ज्येष्ठ-उत्तराधिकार का सिद्धान्त
(B) राजकीय भूमि का सैनिकों के लिए अनुदान
(C) युद्ध की लूट के बदले माल में राज्य का हिस्सा
(D) तनख्वाह के बदले में भूमि के लगान का अनुदान
17. किसके शासनकाल में भूमि कर किसान से सीधा लिया जाता था ?
(A) बलवन
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
18. विजयनगर तथा बहमनियों में निम्नलिखित कौनसा विवाद क्षेत्र था ?
(A) कावेरी दोआब
(B) तुंगभद्रा
(C) पैनार दोआब
(D) रायचूर दोआब
19. ‘पट्टा’ तथा ‘कबूलियत’ का प्रचलन किसने किया ?
(A) शेरशाह
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फीरोज तुगलक
20. टोडरमल के भू-राजस्व व्यवस्था में कौनसी भूमि कभी खाली नहीं थी ?
(A) पोलज
(B) पड़ौती
(C) चाचर
(D) बन्जर
21. ‘करोड़ी व्यवस्था का प्रचलन किसने किया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
22. दो- अस्पा सिह-अस्पा का प्रचलन किसने किया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
23. सर टॉमस रो किसके दरबार में आया था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
24. किस सन्त के दर्शन ने औरंगजेब को अत्यधिक प्रभावित किया ?
(A) ख्वाजा बाकी बिल्लाह
(B) शाहपीर मेरठ वाले
(C) शेख कादिरी
(D) शेख अहमद
25. खफी खाँ ने किस ग्रन्थ की रचना की ?
(A) आलमगीर
(B) फतवा-ए-आलमगीरी
(C) मुन्तख्वाब-उल-लुवाब
(D) खुलासा-उल-तावारीख
26. किस मराठा शासक ने राजकुमार अकबर को शरण प्रदान की ?
(A) शिवाजी
(B) शम्भाजी
(C) राजाराम
(D) साहू
27. यह कथन किसका है कि “अगर पतनशील वृक्ष के तने पर प्रहार करें, तो शाखायें स्वयं ही गिर पड़ेंगी?
(A) बाजीराव
(B) बालाजी विश्वनाथ
(C) बालाजी बाजीराव
(D) शिवाजी
28. राममोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि प्रदान की थी –
(A) अंग्रेजों ने
(B) अकबर द्वितीय ने
(C) विलियम बैंटिंक ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की ‘दिवानी का अनुदान’ 1765 में किसके साथ सन्धि से प्राप्त हुआ ?
(A) शाहआलम II
(B) मीरकासिम
(C) सिराज-उद-दौला
(D) फ्रांसिस जोसेफ डूप्ले
30. क्रीमिया के युद्ध व 1857 के विद्रोह दोनों में भाग लेने वाला व्यक्ति था –
(A) मंगल पाण्डे
(B) तात्या टोपे
(C) नानासाहब
(D) अजीम मुल्लाह
31. “यह न तो प्रथम था, न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता के लिए युद्ध” 1857 के विद्रोह के सन्दर्भ में उक्त कथन किसका है ?
(A) वी. डी. सावरकर
(B) एस. एन. सेन
(C) वी. डी. मजूमदार
(D) बेंजामिन डिजरैली
32. संवैधानिक सभा में विभाग-पद्धति को किस अधिनियम के द्वारा लागू किया गया?
(A) 1858
(B) 1861
(C) 1892
(D) 1909
33. वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसके द्वारा लागू किया गया ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड कर्जन
34. पुस्तक ‘इण्डियन मुसलमान’ का लेखक था –
(A) बेंजामिन डिजरैली
(B) सर सैयद अहमद खान
(C) विलियम टर
(D) अबुल कलाम आजाद
35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता सुभाषचन्द्र बोस ने की थी ?
(A) हरिपुरा
(B) लाहौर
(C) नागपुर
(D) दिल्ली
36. ‘कामागाटामारू’ नाम था एक –
(A) स्वतंत्रता सेनानी का
(B) जहाज का
(C) देश का
(D) राजनीतिक दल का
37. वैल्लोर का विद्रोह किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1857 में
(B) 1764 में
(C) 1806 में
(D) 1935 में
38. ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन की स्थापना की थी-
(A) ए. ओ. ह्यूम
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) एस. एन. बनर्जी
(D) महात्मा गांधी
39. काकोरी की घटना में कौन सम्बन्धित नहीं था ?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल
(B) राजेन्द्र लाहिड़ी
(C) शचीन्द्र सान्याल
(D) केदारनाथ सगहल
40. महात्मा गांधी का वक्तव्य ‘एक उत्तर-तिथीय चैक’ किससे सम्बनिधत था ?
(A) साइमन कमीशन
(B) क्रिप्स मिशन
(C) केबिनेट मिशन
(D) यंग हसबैण्ड कमीशन
41. 1935 के अधिनियम की ‘इंजिन रहित अनेक ब्रेक वाली मोटर किसने’ कहा था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
42. क्यूनीफार्म लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A) क्रीटवासी
(B) इजिप्टवासी
(C) हिहसदर
(D) सुमेरवासी
43. इजिप्ट के सबसे बड़े पिरामिड का निर्माण किसने किया था ?
(A) खुफू
(B) खफ्रे
(C) मेन्कोर
(D) स्नेफ्रू
44. कन्फ्यूशियस किसके काल में हुआ ?
(A) चाऊ राजवंश
(B) हान राजवंश
(C) सुई राजवंश
(D) सुंग राजवंश
45. फिडिअस किसके काल का प्रसिद्ध कलाकार था ?
(A) एलेक्जेंडर
(B) पेरीक्लीज
(C) पिंडार
(D) सोलन
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here