प्रैक्टिस सेट 26

1. ऋग्वैदिक काल में कौनसी दौड़ का प्रचलन था ? 
(A) रथ दौड़
(B) हाथी दौड़
(C) घुड़ दौड़
(D) इनमें से कोई नहीं
2. ऋग्वैदिक काल में वर्षा का सबसे प्रमुख देवता कौन था ?
(A) इन्द्र
(B) कृष्ण
(C) वरुण
(D) पशुपति
3. ऋग्वैदिक सभ्यता कैसी थी ?
(A) ग्रामीण
(B) शहरी
(C) अर्द्धशहरी
(D) इनमें से कोई नहीं
4. ऋग्वैदिक काल का मुख्य अनाज कौनसा था ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) जौ
(D) तिल
5. सबसे प्राचीनतम दर्शन कौनसा है ? 
(A) सांख्य 
(B) योग
(C) न्याय
(D) वैशेषिक
6. मगध साम्राज्य में अवन्ति का विलय किस शासक के समय में हुआ था ?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) शिशुनाग 
(D) महापद्मनन्द
7. मगध के किस प्रतापी शासक के समय कलिंग ‘जिन’ प्रतिमा उठा लाई गई? 
(A) अजातशत्रु
(B) महापद्मनन्द 
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) घनानन्द
8. प्राचीन भारत में द्वितीय नगरीकरण कब प्रारम्भ हुआ था ?
(A) सातवीं शताब्दी ई. पू.
(B) छठी शताब्दी ई. पू.
(C) पाँचवीं शताब्दी ई. पू.
(D) प्रथम सदी ईस्वी में
9. ‘अभिधर्म कोष’ किसकी रचना है ? 
(A) वसुबन्धु 
(B) दिङ्नाग
(C) विष्णु शर्मा
(D) भारवि
10. उत्तर भारत का अंतिम महान् हिन्दू सम्राट् कहा जाता है ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) हर्ष
(C) कनिष्क
(D) अशोक
11. हर्ष के प्रत्यक्ष नियंत्रण में …….थे.
(A) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(C) उत्तर प्रदेश और बिहार
(D) उपर्युक्त सभी
12. मौर्य काल में उच्च अधिकारियों का वेतन कितने हजार पण था ?
(A) 35
(B) 45
(C) 48
(D) 40
13. बृहद्रथ वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) बृहदथ
(B) अशोक
(C) जरासंघ
(D) बिम्बिसार
14. भारतीय विधि और न्यायिक व्यवस्था का काल कौनसा था ?
(A) बुद्ध का काल
(B) सिन्धु काल
(C) वैदिक काल
(D) गुप्तकाल
15. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध का समकालीन था ? 
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) अजातशत्रु
(C) उदयन
(D) बिंदुसार
16. वज्जियों में सबसे शक्तिशाली थे – 
(A) प्रतिहार
(B) चोल
(C) लिच्छवी
(D) चालुक्य
17. हूणों का सामना किस गुप्त नरेश को पहली बार करना पड़ा ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त 
(D) पुरुगुप्त
18. मरणासन्न राजकुमारी का चित्र किस गुफा में मिलता है ?
(A) 17
(B) 16
(C) 19
(D) 18
19. शल्य चिकित्सा के लिए कौन प्रसिद्ध है ? 
(A) चरक
(B) सुश्रुत 
(C) धन्वन्तरि
(D) वाग्भट्ट
20. किसके वृतान्त से पता चलता है कि भारत-चीन व्यापार में सिंहल द्वीप बिचौलिए का काम करता था ? 
(A) कासमोस
(B) प्रोकीपियस
(C) फाह्यान
(D) ह्वेनसांग
21. किस गौड़ शासक ने धोखे से राज्यवर्धन की हत्या कर दी?
(A) मयंक
(B) देवगुप्त
(C) शशांक 
(D) पुलकेशिन प्रथम
22. निम्नलिखित में से कौनसा विद्वान् हर्ष का समकालीन नहीं था ?
(A) सुबन्धु
(B) बाणभट्ट
(C) जयदेव
(D) कालिदास
23. वातापी के चालुक्यों की राजसत्ता की नींव डालने वाला कौन था ?
(A) प्रेमसिंह
(B) जयसिंह 
(C) कर्णसिंह
(D) जयचन्द्र
24. किसे उत्तर भारत का अंतिम महान् हिन्दू सम्राट् कहा जाता है ?
(A) अशोक
(B) हर्ष
(C) कनिष्क
(D) समुद्रगुप्त
25. निम्नलिखित लोदी-सुल्तानों में से किसने अपने सरदारों का सम्मान प्राप्त करने में सबसे अधिक सफलता प्राप्त की ?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. सीदी मौला कहाँ का मूल निवासी था ? 
(A) अरब
(B) अफगानिस्तान
(C) ईरान
(D) तुर्किस्तान
27. ‘आगरा’ शहर की स्थापना किसने की थी ? 
(A) सिकन्दर लोदी 
(B) खिज्र खाँ
(C) बहलोल लोदी
(D) फिरोज तुगलक
28. लोदी वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(A) इब्राहीम लोदी 
(B) सिकन्दर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. अकबर द्वारा बनवाये गये ‘चिश्ती के मकबरे में किस शासक ने बलुआ पत्थर को निकाल कर संगमरमर लगवाया ?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. अकबर किसे ‘शेखो बाबा’ के नाम से पुकारता था ? 
(A) बीरबल को
(B) अब्दुर्रहीम खानखाना को
(C) सलीम को
(D) अबुल फजल को
31. अकबर के दरबार में ‘राजकवि’ के पद पर आसीन था –
(A) अब्दुर्रहीम खानखाना
(B) बीरबल
(C) अबुल फजल
(D) फैजी
32. अकबर ने अपने इबादतखाने में सभी धर्मों के लोगों के प्रवेश की अनुमति किस वर्ष दी ? 
(A) 1575
(B) 1577
(C) 1578 
(D) 1580
33. ब्रिटिश संसद ने किस वर्ष वह अधिनियम पारित किया जिसके तहत् सभी अंग्रेजों को पूर्व में व्यापार करने का समान अधिकार प्राप्त हुआ ?
(A) 1600 में
(B) 1635 में
(C) 1674 में 
(D) 1698 में
34. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतिनिधि जाव चार्नाक द्वारा कलकत्ता की स्थापना किस वर्ष हुई ? में
(A) 1680 में
(B) 1690 में 
(C) 1670 में
(D) 1650 में
35. अकबर के 9 रत्नों में सर्वाधिक प्रसिद्ध का जन्म ‘काल्पी’ में 1528 में हुआ – 
(A) टोडरमल का
(B) बीरबल का 
(C) भगवानदास का
(D) मानसिंह का
36. अकबरनामा की रचना कब हुई ?
(A) 1595-96 में
(B) 1597-98 में
(C) 1599 में 
(D) 1600 में
37. निम्नलिखित लेखकों में से कौन वह प्रथम लेखक था, जिसने मैथिली साहित्य के विकास में भाग लिया ? 
(A) विद्यापति ठाकुर 
(B) चन्दबरदाई
(C) सारंगधर
(D) रघुनन्दन मिश्रा
38. 1336 में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ? 
(A) हरिहर एवं बुक्का ने 
(B) हरिहर ने
(C) बुक्का ने
(D) उपर्युक्त किसी ने नहीं
39. विजयनगर साम्राज्य का सर्वाधिक योग्य एवं कुशल शासक कौन था ?
(A) देवराज मिश्रा
(B) कृष्णदेव राय 
(C) देवराज द्वितीय
(D) वीर नरसिंह
40. निम्नलिखित शासकों में किस शासक ने हजारा-मन्दिर का निर्माण कराया ?
(A) बुक्का ने
(B) वीर नरसिंह ने
(C) कृष्णदेव राय ने 
(D) सदाशिव राय ने
41. मुगल काल में सर्वाधिक मनसबदार किसके शासन काल में थे ?
(A) औरंगजेब 
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
42. मुगल काल में किस विषय पर चित्र नहीं बनाए गए ? 
(A) शिकार पर
(B) प्राकृतिक दृश्यों पर
(C) व्यक्ति चित्रों पर
(D) धार्मिक विषयों पर
43. गुरु हरगोविन्द सिंह का जन्म कब हुआ ?
(A) 1606 ई. में
(B) 1610 ई. में
(C) 1604 ई. में
(D) 1597 ई. में
44. माज्मा- ए- अलवहरीन’ रचना किसकी है ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) दारा शिकोह 
(D) अब्दुर्रहीम खानखाना
45. महमूद गजनवी का कौनसा राज कवि था, जिसने शहनामा लिखा ?
(A) अलबेरूनी
(B) इब्नबतूता
(C) मौलाना ख्वाजामी
(D) फिरदौसी
46. किस सुल्तान ने नया धर्म चलाना चाहा, जिसे उलेमा की अनुमति नहीं मिली ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) इल्तुतमिश
47. किसके सम्बन्ध में कहा जाता है कि वह आठ सुल्तानों का साक्ष्य था ? 
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) शम्से शिराज अफीफ
(C) मिन्हाज उस्-सिराज
(D) अमीर खुसरो 
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *