प्रैक्टिस सेट 27

1. जवाहरलाल नेहरू ने पैरवी की – 
(A) लघु उद्योग स्थापित करने की
(B) उद्योगों के राष्ट्रीयकरण की
(C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास की 
(D) कृषि के विकास की
2. राष्ट्रीय आन्दोलन के उग्रवाद के उदय का प्रमुख कारण क्या था ?
(A) सरकार उदारवादियों की नहीं सुनती थी
(B) ब्रिटिशों द्वारा दमन
(C) बंगाल विभाजन
(D) इनमें से कोई नहीं
3. इनमें से कौन संविधान सभा का सदस्य नहीं था ? 
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) शेख अब्दुला
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) महात्मा गांधी
4. दूसरे विश्व युद्ध के शुरू होने से पहले भारतीयों की अंग्रेजों से क्या माँग थी ?
(A) भारत को औपनिवेशक दर्जा
(B) पूर्ण स्वतंत्रता
(C) संयुक्त स्वायत्तता
(D) इनमें से कोई नहीं
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद को अनेक महिलाओं ने सुशोभित किया. बताइए निम्नलिखित में से कौन इस पद से सम्बन्धित नहीं रही ?
(1) सरोजिनी नायडू
(2) सुचेता कृपलानी
(3) नेल्ली सेन गुप्ता
(4) विजय लक्ष्मी पंडित
संकेत –
(A) 1, 2
(B) 3, 4
(C) 1, 3
(D) 2, 4
6. कांग्रेस से पृथक् समाजवादी पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
(A) डॉ. राम मनोहर लोहिया
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) आचार्य कृपलानी
(D) आचार्य नरेन्द्र देव
7. गांधी- इर्विन समझौते का प्रावधान किसके द्वारा सफल हो सका ?
(A) सप्रू
(B) जयकर
(C) श्रीनिवास शास्त्री
(D) उपर्युक्त सभी
8. किस वर्ष सुभाषचन्द्र बोस जर्मनी और जापान गए ? 
(A) 1939 में
(B) 1940 में
(C) 1941 में 
(D) 1942 में
9. किसने पहली बार सत्याग्रह के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था ?
(A) अरविन्द घोष 
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) विपिनचन्द्र पाल
10. महाराष्ट्र के सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे ?
(A) बाबा साहेब अम्बेडकर
(B) डॉ. आत्माराम पाडूंरंग
(C) गोपाल बाबा बालागंकर
(D) ज्योतिबा फूले
11. बिदेरा का युद्ध कब हुआ ?
(A) 1759 ई. में
(B) 1772 ई. में
(C) 1779 ई. में
(D) 1749 ई. में
12. बक्सर का युद्ध कब हुआ ?
(A) 15 अगस्त, 1764
(B) 12 जनवरी, 1764
(C) 23 अक्टूबर, 1764 
(D) 14 सितम्बर, 1764
13. ‘संध्या’ के प्रकाशक हैं
(A) लाला लाजपत राय
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) ब्रह्म बांधव उपाध्याय
(D) महात्मा गांधी
14. वन्देमातरम् पत्रिका है… 
(A) विपिनचन्द्र पाल
(B) सैयद अहमद खां
(C) अरविन्द घोष
(D) मुहम्मद अली
15. बाल गंगाधर तिलक द्वारा सम्पादित अंग्रेजी पत्रिका थी  
(A) मराठा 
(B) दि बाम्बे क्रोनिकल
(C) यंग इण्डिया
(D) केसरी
16. सरदार पटेल सम्बन्धित थे
(A) बारदौली से 
(B) चम्पारण से
(C) चौरी-चौरा से
(D) वर्धा से
17. आधुनिक भारत में स्थानीय स्वशासन का पथ प्रदर्शक कौन था ?
(A) रिपन 
(B) मायो
(C) लिट्टन
(D) कर्जन
18. निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश शासन भारत में बागान उद्योग नहीं था ?
(A) नील
(B) चाय
(C) कॉफी
(D) नमक बनाना
19. किसके कार्यकाल में भारत में यूरोपीय फौज ने तथाकथित ‘श्वेत विद्रोह’ किया था ? 
(A) डलहौजी
(B) कैनिंग 
(C) मायो
(D) रिपन
20. निम्नलिखित गवर्नर जनरलों को काल क्रमानुसार लगाइए – 
(i) मिन्टो
(ii) जॉनशोर
(iii) कार्नवालिस
(iv) वारेन हेस्टिंग्ज
(v) लॉर्ड हेस्टिंग
(vi) वेलेजली
सही जवाब चुनिए –
(A) iv, iii, ii, vi, i व v
(B) iv, ii, iii, vi, i व v
(C) iv, vi, ii, iii, v व i
(D) iv, i, iii, vi व ii
21. जलियाँवाला बाग में गोली चलाने का आदेश देने वाला अमृतसर का सैनिक कमाण्डर कौन था ? 
(A) जनरल हड़सन
(B) जनरल डायर 
(C) जनरल मैथ्यू
(D) जनरल वेलेजली
22. निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में खिलाफत कमेटी का गठन हुआ ? 
(A) अली बंधुओं
(B) मौलाना आजाद
(C) हकीम अजमल
(D) उपर्युक्त सभी
23. ऑल इण्डिया खिलाफत कांग्रेस का अधिवेशन कब हुआ ?
(A) 1917 में
(B) 1918 में
(C) 1919 में
(D) 1920 में
24. ऑल इण्डिया खिलाफत कांग्रेस का अधिवेशन हुआ – 
(A) मद्रास में
(B) दिल्ली में 
(C) बम्बई में
(D) कलकत्ता में
25. स्वदेशी आन्दोलन की उत्पत्ति कहाँ हुई ? 
(A) गांधी के दक्षिण अफ्रीका के सत्याग्रह में
(B) बंगाल विभाजन के विरुद्ध संघर्ष में 
(C) नरमदल के सिद्धान्तों में
(D) असहयोग आन्दोलन में
26. निम्नलिखित देशों में से किसके भाग न लेने से राष्ट्र संघ कमजोर हुआ ?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमरीका
27. एथेन्स में कोड ऑफ ला की शुरूआत की –
(A) ड्रेको ने
(B) सोलन ने
(C) कलेस्थनीस्थ ने
(D) सुकरात ने
28. प्यूनिक का युद्ध निम्नलिखित के बीच हुआ. 
(A) रोम और कारथेज 
(B) मेसिडोन और मेसोपोटामिया
(C) रोम और बर्मा
(D) रोम और इंगलैण्ड
29. अल हिलाल समाचार पत्र था – 
(A) मोलाना अबुल कलाम आजाद का 
(B) मोहम्मद अली जिन्ना का
(C) सर सैयद अहमद खां का
(D) लियाकत अली खां का
30. रानी गायडिन्ल्यू स्वतंत्रता सेनानी थीं – 
(A) नगालैण्ड की 
(B) मणिपुर की
(C) त्रिपुरा की
(D) मिजोरम की
31. मुस्लिम लीग ने स्वशासन की माँग किस वर्ष रखी ? 
(A) 1908 में
(B) 1913 में 
(C) 1915 में
(D) 1937 में
32. यूरोप में एकदलीय राज्य का उदय हुआ – 
(A) उन्नीसवी सदी में
(B) प्रथम विश्व युद्ध के पूर्व
(C) दोनों विश्व युद्धों के बीच 
(D) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद
33. Domsesday Book किस देश की उत्पत्ति थी ?
(A) फ्रांस 
(B) स्पेन
(C) इटली
(D) इंगलैण्ड
34. निम्नलिखित में से किसने कहा था “एक अच्छे चित्रकार को मुख्यतः दो चीजें चित्रित करनी चाहिए. व्यक्ति के मस्तिष्क का विचार ?”
(A) मैकियावली 
(B) लिओनार्दो दावली
(C) पैट्रार्क
(D) वोक्रासिओ
35. The Declaration of the Rights of man and the citizen किससे सम्बन्धित है ? 
(A) अमरीकी स्वातंत्र्य युद्ध 
(B) इंगलैण्ड की गौरवशाली क्रांति
(C) फ्रांसीसी क्रांति
(D) रूसी क्रांति
36. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को ‘अफ्रीका वर्ष’ के रूप में सम्बोधित किया ?
(A) 1981
(B) 1957
(C) 1960
(D) 1962
37. चौदहवीं शताब्दी में इतालवी पुनर्जागरण का प्रमुख व्यक्ति कौन था ?
(A) कॉम्टे
(B) एरास्मस
(C) मैकियावली
(D) पैट्रार्क
38. निम्नलिखित में से किस शासक ने सर्वप्रथम स्वयं को इंगलैण्ड की चर्च का प्रमुख व्यक्ति घोषित किया ? 
(A) हेनरी VIII 
(B) एडवर्ड VIII
(C) मेरी
(D) एलिजाबेथ
39. निम्नलिखित में से कौन राजस्व की निरकुंश प्रकृति के विषय में अतिवादी मत के लिए प्रसिद्ध है ? 
(A) बेकन
(B) बोदिन 
(C) हॉब्स
(D) लॉक
40. निम्नलिखित में से कौन ‘श्वेत मानव का भार सम्बन्धित विचार का प्रेरणा स्रोत था ? 
(A) चार्ल्स डिकेन्स
(B) रूडयार्ड किपलिंग 
(C) टॉमस वैमिगरन मेकाले
(D) विलियम जोन्स
41. जयमल एवं पट्टा की प्रस्तर प्रतिमा अकबर ने कहाँ रखवायी ?
(A) इलाहाबाद के किले के द्वार पर
(B) आगरे के लालकिले के द्वार पर 
(C) दिल्ली के लालकिले के द्वार पर
(D) चित्तौड़ के किले के द्वार पर
42. अकबर का जन्म 1542 में अमरकोट में हुआ था. अकबर की ताजपोशी कहाँ हुई ? 
(A) अमरकोट में
(B) कालानौर में 
(C) दिल्ली में
(D) आगरा में
43. शेरशाह का मकबरा कहाँ है ?
(A) सासाराम में 
(B) पटना में
(C) दिल्ली में
(D) जौनपुर में
44. मुहम्मद तुगलक के बारे में कौनसा कथन असत्य है ? 
(A) मुहम्मद तुगलक ने इब्नबतूता को दिल्ली का काजी नियुक्त किया
(B) उसने इब्नबतूता को राजदूत की हैसियत से चीन भेजा
(C) उसने देवगिरी को राजधानी बनाया
(D) उसने चाँदी की सांकेतिक मुद्रा जारी की
45. क्रान्ति जिसने यूरोप में राष्ट्रीयता की भावना विकसित की – 
(A) औद्योगिक क्रान्ति
(B) इंगलैण्ड की शानदार क्रान्ति
(C) फ्रांसिसी क्रान्ति
(D) अमरीकन क्रान्ति
46. भारतीय संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष था
(A) राजेन्द्र प्रसाद 
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) राजगोपालाचार्य
47. 1857 के विप्लव का प्रारम्भ सर्वप्रथम राजस्थान में किस स्थान में हुआ ? 
(A) देवली में
(B) पोकरण में
(C) नीमच में 
(D) नसीराबाद में
48. बेगूँ के किसान 1921 ई. में किस स्थान पर एकत्र हुए ? 
(A) मेनाल 
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *