प्रैक्टिस सेट 8

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए. 
(a) गुलाम वंश  1. 1206 से 1290
(b) खलजी वंश 2. 1290 से 1320
(c) तुगलक वंश 3. 1320 से 1412
(d) सैयद वंश  4. 1414 से 1450
(e) लोदी वंश  5. 1450 से 1526
संकेत –
(a)        (b)        (c)       (d)       (e)
(A)      1           3           4          2          5
(B)      1           2           3          4          5
(C)      1           2           3          5          4
(D)     5           4           3          2          1
2. किस राजा ने नदियों पर सौ पुल बनाये ?
(A) फिरोज तुगलक
(B) महमूद शाह
(C) नासिरुद्दीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. दिल्ली सल्तनत काल में निम्नलिखित में से कौन अधिकारी लगान सम्बन्धी विवादों का निर्णय करता था ?
(A) अमील
(B) अमीन या मुन्सिफ 
(C) कानूनगो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. कश्मीर के किस शासक ने 14वीं सदी में ‘जजिया’ कर लगाया ?
(A) शम्सुद्दीन
(B) सुल्तान सिकन्दर
(C) अलाउद्दीन शाह
(D) महमूद शाह
5. भारत का ‘तूती -ए-हिन्द’ किसे कहा जाता है ?
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) इब्नबतूता
(C) अमीर खुसरो
(D) शम्से सिराज अफीफ
6. दिल्ली से दौलताबाद तक सड़क का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक 
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
7. निम्नलिखित दिल्ली सुल्तानों में से किसने नागौर के निकट ‘अटरदीन का दरवाजा’ का निर्माण करवाया ? 
(A) इल्तुतमिश
(B) नासिरुद्दीन बलबन
(C) गयासुद्दीन बलबन
(D) फिरोज तुगलक
8. निम्नलिखित में से किसे जौनपुर के शर्की शासकों के समय में विकसित स्थापत्य कला की विशेषता को स्वीकार नहीं किया गया ?
(A) गुम्बद 
(B) वर्गाकार स्तम्भ
(C) छोटी गैलरियाँ
(D) मीनारें
9. फर्ग्युसन ने गुजरात की इमारतों में से किस एक को विश्व की सुन्दरतम इमारतों में से एक बताया ?
(A) रानी सीपरी का महल
(B) तीन दरवाजा
(C) चम्पानेर की मस्जिद
(D) (A) और (B) दोनों
10. 15वीं शताब्दी के अन्त में निम्नलिखित में से किसने कागज को भारत में आरम्भ करके लघु-चित्रों के निर्माण में परिवर्तन को आरम्भ किया ?
(A) तुर्क 
(B) अरब
(C) चीन-निवासी
(D) पुर्तगाली
11. निम्नलिखित में से किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया ?
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उर्दू
12. निम्नलिखित भाषाओं में से किसमें तैमूरलंग ने अपनी आत्मकथा ‘मलफूजात-ए-वशी’ को लिखा था ? 
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) फारसी
(D) उपर्युक्त किसी में नहीं
13. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने अदीना मस्जिद का निर्माण करवाया था ? 
(A) फिरोज तुगलक
(B) मालवा का बाज बहादुर
(C) सिकन्दर लोदी
(D) बंगाल का सिकन्दर शाह
14. निम्नलिखित में से किस नगर में अटाला मस्जिद है ? 
(A) हैदराबाद
(B) मांडू
(C) जौनपुर
(D) लखनऊ
15. निम्नलिखित में से वह कौनसी इमारत है, जिसकी दीवारों पर अरबी में यह अभिलेख है कि उसके निर्माण में सत्ताइस मन्दिरों के भग्नावशेषों को प्रयोग में लिया गया ?
(A) अलाई दरवाजा
(B) कुतुब – मीनार
(C) कुव्वत-उल-इस्लाम 
(D) अतरकीन का दरवाजा
16. जहाज महल और रानी रूपमती तथा बाजबहादुर के महलों का निर्माण हुआ है
(A) जौनपुर में
(B) लखनौती में
(C) मांडू में 
(D) अहमदाबाद में
17. निम्नलिखित शासकों में से किसने जौनपुर की मस्जिद का निर्माण करवाया ?
(A) मुबारकशाह शर्की
(B) इब्राहीम शर्की
(C) मुहम्मदशाह शर्की
(D) हुसैनशाह शर्की
18. भारत में सूफी सम्प्रदाय ‘चिश्ती’ के प्रचार-प्रसार का श्रेय निजामुद्दीन औलिया को दिया गया है. दक्षिण में ‘चिश्ती परम्परा’ की शुरूआत किसने की ? 
(A) हजरत निजामुद्दीन औलिया
(B) हजरत अलाउद्दीन साविर
(C) बाबा फरीद
(D) शेख बुरहानद्दीन गरीब
19. निम्नलिखित विद्वानों में से कौन ‘फुतुह-उस-सलातीन’ का रचयिता था ?
(A) ख्वाजा अबू बक्र इसामी
(B) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(C) हसन निजामी
(D) याहिया- बिन अहमद सरहिन्दी
20. निम्नलिखित विद्वानों में से किसने जामवती कल्याण को लिखा है ?
(A) विजयनगर राज्य के शासक विरुपाक्ष ने
(B) विजयनगर राज्य के शासक कृष्णदेव राय ने 
(C) कीर्तिराज ने
(D) श्रीवर ने
21. पृथ्वीराज रासो निम्नलिखित में से किसकी रचना है ?
(A) चन्दबरदाई
(B) कल्हण
(C) जगनायक
(D) नामदेव
22. सूची-I को सूची-II मे सुमेलित कीजिए
(a) विशिष्टाद्वैतवाद 1. रामानुजाचार्य
(b) द्वैतवाद 2. माधवाचार्य
(c) शुद्धाद्वैतवाद 3. विष्णुस्वामी
(d) द्वैताद्वैतवाद 4. निम्बार्काचार्य
कूट :
(a)        (b)        (c)       (d)
(A)      1           2           3          4
(B)      2           1           4          3
(C)      4           3           2          1
(D)      1           2           3          4
23. अष्टछाप वर्ग में आने वाले आठ शिष्य किसके अनुयायी थे ?
(A) बल्लभाचार्य
(B) नामदेव
(C) रामानुजाचार्य
(D) अर्जुनदेव
24. चण्डीदास निम्नलिखित में से किस भाषा के कवि थे ?
(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) बंगाली
25. कृतिवास ने निम्नलिखित में से किस ग्रंथ का बंगाली में अनुवाद किया था ?
(A) भागवत पुराण
(B) रामायण
(C) गीता
(D) महाभारत
26. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के शासनकाल में खगोल विद्या कला की पुस्तक का फारसी में अनुवाद किया गया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
27. ‘शिशुपाल’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा रचित है?
(A) माघ 
(B) बल्लाल
(C) श्रीधर
(D) नागार्जुन
28. कृष्णदेव राय के विषय में क्या सत्य है ?
(1) यह तुलूव वंश का था
(2) ‘इन्होंने ‘यवनराज्य स्थापनाचार्य’ की उपाधि धारण की
(3) पुर्तगालियों से कृष्णदेव राय ने अच्छे सम्बन्ध बनाये
(4) विवाह कर को समाप्त किया
(5) इनके शासनकाल को तेलुगु साहित्य का ‘चरम काल’ माना जाता है
(6) कृष्णदेव राय के समय में ही फारस का दूत अब्दुर्रज्जाक विजय नगर आया
(A) 2, 3, 4, 5, 6
(B) 1, 2, 3, 4, 5 
(C) 2, 4, 5, 6,
(D) 1, 3, 4, 5, 6
29. हरिकिशन शास्त्री के अनुसार विजयनगर साम्राज्य के प्रान्तों की संख्या थी – 
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
30. नूनिज के अनुसार विजयनगर साम्राज्य के अन्तर्गत लगान था – 
(A) 1/2 भाग
(B) 1/3 भाग
(C) 1/4 भाग
(D) 1/10 भाग
31. कृष्णदेव राय के शासनकाल में ‘अष्टदिग्गज’ किसे कहा गया ?
(A) आठ मंत्रियों वाले मंत्रिपरिषद् को
(B) चिजयनगर साम्राज्य के आठ बहादुरों को
(C) तेलुगू भाषा के आठ विद्वानों को
(D) कृष्णदेव राय द्वारा लिखी गयी एक पुस्तक को
32. विजयनगर साम्राज्य के सैन्य विभाग को क्या कहा जाता है ?
(A) अवलि
(B) कुहमि
(C) कुदि
(D) कन्दाचार
33. विजयनगर साम्राज्य में निम्नलिखित में से महानायकाचार्य का क्या कर्तव्य था ?
(A) धर्म पालन किये जाने की व्यवस्था को देखना
(B) नायकों के कार्यों की देखभाल करना
(C) गाँव प्रशासन की देखभाल करना 
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से ‘विरूपाक्ष’ क्या है ?
(A) तांत्रिक धर्म का एक देवता
(B) महायान धर्म का एक देवता
(C) शैव धर्म का एक देवता
(D) वैष्णव धर्म का एक देवता
35. राणा कुम्भा द्वारा चित्तौड़ में मालवा – विजय के उपलक्ष्य में बनवाया गया कीर्ति स्तम्भ …… बना हुआ है. 
(A) लाल पत्थर का 
(B) संगमरमर का
(C) लाल पत्थर और संगमरमर का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. “ विजयनगर साम्राज्य एक केन्द्रीकृत राज्य था. यह कथन किसका है ? 
(A) एच. के. शास्त्री
(B) वर्टन स्टेन
(C) पर्सी ब्राउन 
(D) डॉ. राधाकुमुद मुखर्जी
37. इब्राहिम लोदी एवं बाबर के मध्य पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
(A) 24 अप्रैल, 1526
(B) 21 अप्रैल, 1526
(C) 20 अप्रैल, 1526
(D) 18 अप्रैल, 1526
38. 30 दिसम्बर, 1530 को हुमायूँ का राज्याभिषेक कहाँ पर किया गया ?
(A) आगरा में
(B) दिल्ली में
(C) काबुल में
(D) लाहौर में
39. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?
(A) बिलग्राम का युद्ध
(B) कालिंजर का युद्ध
(C) चौसा का युद्ध
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. निम्नलिखित शासकों में से किस शासक में सिंह और लोमड़ी के गुण थे?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) शेरशाह
41. 13 वर्ष की अल्प आयु में 14 फरवरी, 1556 को अकबर का राज्याभिषेक कहाँ पर हुआ ?
(A) आगरा में
(B) दिल्ली में
(C) अमरकोट में
(D) कालानौर में
42. आदिलशाही वंश के हिन्दू प्रधानमंत्री हेमू ने अपने जीवन में लड़ी गयी 24 लड़ाइयों में से 22 को जीता था. हेमू को ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि किसने प्रदान की ?
(A) आदिलशाह
(B) यूसुफ आदिलशाह
(C) इब्राहिम आदिलशाह 
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. अकबर और राणा प्रताप के मध्य ‘हल्दीघाटी’ का युद्ध कब लड़ा गया ? 
(A) 18 जून, 1576 
(B) 18 जून, 1574
(C) 30 जुलाई, 1578
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. अकबर के शासनकाल में उच्चतम मनसब कर दिया गया – 
(A) 2,000 से 3,000
(B) 3,000 से 3,500
(C) 5,000 से 9,000 
(D) 10,000 से 12,000
45. अकबर ने मिर्जा हाकिम की बहन ‘बख्तुनिशा’ को कहाँ का गवर्नर नियुक्त किया ?
(A) कश्मीर
(B) सिंध
(C) खानदेश
(D) काबुल
46. अबुल फजल ने किस मुगल बादशाह में अरस्तू उल्लिखित चार तत्वों आग, हवा, पानी एवं भूमि का समावेश माना ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *