प्रैक्टिस सेट 9

1. किस मुगल सम्राट् के संरक्षण में मिली चित्रकारी (Presco Painting) की शुरूआत हुई ?
(A) अकबर 
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
2. फतेहपुर सीकरी में कौनसी इमारत ‘अकबर का ख्बाव’ कहलाती थी ?
(A) ताजमहल
(B) बुलन्द दरवाजा
(C) इबादतखाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने स्वयं अपने दरबार की घटनाओं का वर्णन किया है ?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) शेरशाह सूरी
4. जहाँगीर की सर्वाधिक महत्वपूर्ण सामरिक सफलता निम्नलिखित में से कौनसी थी ?
(A) अहमदनगर विजय
(B) बीजापुर विजय
(C) मेवाड़ पर विजय 
(D) उपर्युक्त सभी
5. प्रसिद्ध मयूर सिंहासन का निर्माण किस मुगल सम्राट् ने करवाया ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ 
(C) बाबर
(D) जहाँगीर
6. लगान वसूली की ‘इजोदरदारी प्रथा’ किस मुगल शासक ने लागू’  की ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
7. शाहजहाँ की वृद्धावस्था में जब उत्तराधिकार का युद्ध हुआ तो रोशनआरा ने औरंगजेब का साथ दिया, जबकि जहाँआरा ने
(A) शाहशुजा का साथ दिया
(B) दारा शिकोह का साथ दिया
(C) मुराद का साथ दिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. शाहजहाँ द्वारा निर्मित मोती मस्जिद कहाँ है ? 
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) पुणे
(D) उपर्युक्त में से कहीं नहीं
9. किस कवि को महाकविराय की उपाधि गई ? 
(A) तानसेन
(B) लालखान
(C) जगन्नाथ 
(D) सूरसेन
10. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस बादशाह को सबसे अधिक सात्विक प्रवृत्ति का माना गया है ? 
(A) अकबर को
(B) जहाँगीर को
(C) औरंगजेब को 
(D) शाहजहाँ को
11. निम्नलिखित में से कौनसा बादशाह ‘जिंदा पीर’ माना जाता था ?
(A) औरंगजेब 
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
12. औरंगजेब ने पुनः जजिया कर कब लगाया ? 
(A) 1678 में
(B) 1680 में
(C) 1679 में 
(D) 1675 में
13. मुहतसिव की नियुक्ति किस मुगल बादशाह ने की ? 
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
14. किस सिख नेता की इस्लाम धर्म न ग्रहण करने के कारण औरंगजेब ने हत्या करवा दी ?
(A) गुरु हरगोविन्द
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु अर्जुन देव
15. औरंगजेब को यह किसने लिखा था कि “हम शिवा को एक वृत्त के केन्द्र की तरह बाँध लेंगे ?” 
(A) जयसिंह 
(B) शाइस्ता खाँ
(C) अफजल खाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. सूची-I को सूची-II में से सुमेलित कीजिए – 
सूची-I – सूची-II
(a) बाबर  1. दौलताबाद
(b) हुमायूँ 2. काबुल के एक बाग में
(c) अकबर 3. दिल्ली में
(d) जहाँगीर 4. सिकन्दरा में
(e) शाहजहाँ 5. शाहदरा में
(f) औरंगजेब 6. आगरा में
कूट :
(a)        (b)        (c)       (d)      (e)       (f)
(A)      1           2           3          4         5          6
(B)      6           5           4          3         2          1
(C)      2           3           4          5         1          6
(D)      2          3           4          5          6         1
17. सिकन्दर लोदी का मकबरा किस वर्ष बनाया गया ? 
(A) 1517 ई. में 
(B) 1509 ई. में
(C) 1520 ई. में
(D) 1515 ई. में
18. मुगल काल की वह कौनसी पहली इमारत है, जो पूर्णतः संगमरमर से बनी है ?
(A) अकबर का मकबरा
(B) हुमायूँ का मकबरा
(C) एत्मादुद्दौला का मकबरा 
(D) शाहजहाँ का मकबरा
9. मुगल दरबार में किस भाषा का प्रयोग होता था ? 
(A) फारसी 
(B) अरबी
(C) उर्दू
(D) तुर्की
20. एत्मादुद्दौला का मकबरा कहाँ है ? 
(A) आगरा में 
(B) लाहौर में
(C) सूरत में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. मुगल काल का प्रमुख उद्योग था ?
(A) नमक
(B) कपड़ा
(C) नील
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. इतिहासकार जदुनाथ सरकार ने किस मुगलकालीन रचना को ‘मुगल राज्य का गैजेटीयर’ कहा है ? 
(A) नुस्खा -ए-दिलकुशा
(B) अकबरनामा
(C) आइने-अकबरी
(D) मासिर – ए – आलमगिरी
23. हुमायूँ के मकबरे एवं खानखाना के मकबरे की वास्तुकला से प्रेरित होने वाला ताजमहल का वास्तुकार कौन था ?
(A) उस्ताद ईसा
(B) उस्ताद अहमद लाहौरी
(C) मोहम्मद हनीफ
(D) अमानत खाँ
24. किस मुगल शासक ने चित्रकारी के लिए अलग विभाग की स्थापना की ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
25. ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ पुस्तक का अन्तिम रूप किसने दिया ? 
(A) जहाँगीर ने
(B) मौतमिद खाँ बख्शी
(C) मुहम्मद हाफदी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. अकबर की जब्ती एवं ‘आइने दहशाला’ प्रणाली का जन्मदाता टोडरमल अकबर से पूर्व किस शासक के अधीन कार्यरत् था ?
(A) शेरशाह 
(B) मुर्शीद कुली खाँ
(C) खुर्रम
(D) महावत खाँ
27. अकबर के विषय में किस इतिहासकार ने कहा –
“बादशाह ने आलीशान इमारतों की योजना बनाई तथा अपने मस्तिष्क एवं हृदय की रचना को पत्थर मिट्टी की पोशाक बनायी ?”
(A) अबुल फजल
(B) फर्ग्युसन
(C) बदायूँनी 
(D) स्मिथ
28. सूची-I में दिए गए मुगल शासकों को सूची-II में दिए गए उनके समय के प्रमुख चित्रकारों से सुमेलित कीजिए – 
सूची-I
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
सूची-II
1. दसवंत, वसावन, अहमद
2. मीर मोहम्मद अली, एवाज अहमद अब्दुस समद
3. गोवर्धन, बालचंद
4. मनोहर, विसनदास
कूट :
(a)        (b)        (c)       (d)
(A)      1           2           3          4
(B)      2           1           4          3
(C)      4           3           2          1
(D)      1           3           4          2
29. करोड़ी नामक नये अधिकारी की नियुक्ति किस मुगल शासक ने की ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
30. हाल में निम्नलिखित इमारतों में से किन्हें ‘विश्व धरोहर स्मारक सूची’ के अन्तर्गत शामिल किया गया है ?
(A) कुतुबमीनार
(B) हुमायूँ का मकबरा
(C) एत्मादुद्दौला का मकबरा
(D) (A) व (B) को
31. ‘आना’ सिक्के का प्रचलन करवाया ? किस मुगल सम्राट् ने करवाया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
32. प्रथम ‘क्लासिकी युग’ गुप्तकाल को माना जाता है. द्वितीय ‘क्लासिकी युग’ किस समय को माना जाता है ? 
(A) दिल्ली सल्तनत
(B) राजपूत काल
(C) मुगल काल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. पुर्तगालियों द्वारा लाई गई फसल तम्बाकू की खेती किस मुगल शासक के समय में शुरू की गई ? 
(A) अकबर
(B) जहाँगीर 
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
34. अंग्रेजों द्वारा भारत में स्थापित किए गए निम्नलिखित व्यापारिक केन्द्रों में सर्वप्रथम कौन था ?
(A) सूरत 
(B) बम्बई
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता
35. भारत में व्यापार करने के लिए प्रथम फ्रांसिसी कम्पनी कब स्थापित हुई ?
(A) 1664 में 
(B) 1680 में
(C) 1700 में
(D) 1720 में
36. भारत में फ्रांसीसियों द्वारा अधिकृत किए स्थानों में से कौन सम्मिलित नहीं है ?
(A) मसूलीपत्तनम
(B) चन्द्रनगर
(C) पाण्डिचेरी
(D) चिनसुरा
37. मुगल बादशाह से नवाब के पद को प्राप्त करने वाला प्रथम फ्रांसीसी गर्वनर था ?
(A) कैरोन
(B) मार्टिन
(C) एलेक्जेंडर ड्यूमा 
(D) डूप्ले
38. पुर्तगाली गर्वनर अल्बुकर्क ने निम्नलिखित में से किस भारतीय शक्ति से गोआ को छीना था ? 
(A) अहमदनगर
(B) बीजापुर 
(C) गोलकुन्डा
(D) मराठे
39. फारस की खाड़ी में पुर्तगालियों के अधिकार में हार्मुज नामक एक महत्वपूर्ण स्थान था, जिसे उन्होंने 17वीं सदी के पूर्वार्द्ध में निम्नलिखित में से किस शक्ति को खो दिया ?
(A) डच
(B) फ्रांसिसी
(C) अंग्रेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. पुर्तगालियों द्वारा अंग्रेजों को बम्बई सौंप देने का कारण क्या था ?
(A) अरब सागर में हुए एक महत्वपूर्ण युद्ध में अंग्रेजों ने पुर्तगालियों को हरा दिया
(B) यूरोप में हुई एक सन्धि के द्वारा पुर्तगालियों ने उसे अंग्रेजों को सौंप दिया
(C) पुर्तगाली शहजादी कैथरीन की शादी ब्रिटेन के शाहजादा चार्ल्स द्वितीय से होने के अवसर पर उसे दहेज में दे दिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. निम्नलिखित में से किस स्थान को पुर्तगालियों ने डचों को नहीं खोया ?
(A) मलाया
(B) श्रीलंका
(C) कोचीन
(D) हुगली
42. भारत में डच ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब की गई?
(A) 1569 में
(B) 1598 में
(C) 1600 में
(D) 1602 में
43. दक्षिणी-पूर्व एशिया में गर्म मसालों का उत्पादन करने वाले द्वीपों पर डचों का अधिकार होने से पहले निम्नलिखित में से किस शक्ति का अधिकार था ? 
(A) पुर्तगाली 
(B) फ्रांसिसी
(C) अंग्रेज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान जिसे डचों ने भारत में अपने व्यापारिक केन्द्र के रूप में स्थापित नहीं किया ?
 (A) कोचीन
(B) चिनसुरा
(C) सूरत
(D) कालीकट
45. डचों द्वारा भारत से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं में निम्नलिखित में से कौनसी वस्तु नहीं थी ? 
(A) शोरा
(B) सूती कपड़ा
(C) नील
(D) चीनी
46. ईस्ट इण्डिया कम्पनी कब स्थापित हुई ?
(A) 1600 में 
(B) 1400 में
(C) 1800 में
(D) 1200 में
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *