मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के महत्त्व का वर्णन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न – मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के महत्त्व का वर्णन करें।
(Describe the importance of mental hygine.)
उत्तर – मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का महत्त्व निम्न प्रकार से हैं –
  1. निराकरणात्मक महत्त्व (Curative Value) — मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का सबसे बड़ा महत्त्व यह है कि इस विज्ञान के ज्ञान की सहायता से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों अथवा उन व्यक्तियों को जो विभिन्न स्नायुविक और मानसिक रोगों से ग्रस्त होते हैं, उनके रोगों को दूर करने के साधन इस विज्ञान के ज्ञान में उपलब्ध हैं। इस विज्ञान में अनेक ऐसी प्रविधियाँ हैं जिनकी सहायता से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को स्वस्थ बनाया जाता है।
  2. रोकथाम सम्बन्धी महत्त्व (Preventive Valure) सामान्य बालकों, किशोरों और व्यक्तियों को मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के ज्ञान की सहायता से मानसिक रोगग्रस्त होने से बचाया जा सकता है। यह महत्त्व अधिक महत्त्वपूर्ण इसलिए है कि आजकल आधुनिक युग में व्यक्ति अधिक व्यस्त दिखाई देता है, उसे अपेक्षाकृत अधिक जटिल जीवन की परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। गरीबी, महँगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक अस्थिरता में मानसिक और स्नायुविक विकास होने की सम्भावना अधिक होती है। अतः मानसिक स्वास्थ्य – विज्ञान के ज्ञान की सहायता से मानसिक रोगों से ग्रस्त हो रहे लोगों को रोगमुक्त किया जा सकता है।
  3. संरक्षाणात्मक महत्त्व (Preservative Value) — मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के ज्ञान की सहायता से मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों को इस बात की भी मदद की जा सकती है कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य को सामान्य और प्रभावशाली बनाये रखें। मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान में वह अनेक उपाय बताये गये हैं जिनकी सहायता से एक व्यक्ति अपने मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाये रख सकता है अथवा सुरक्षित बनाये रख सकता है, साथ ही साथ वह अपने परिवार के सदस्यों और घनिष्ठ मित्रों के मानसिक स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।
  4. सामाजिक महत्त्व ( Social Value) — मानसिक स्वास्थ्य वैयक्तिक समस्या के साथ-साथ एक गम्भीर सामाजिक समस्या भी है, क्योंकि जिस समाज के अधिकांश व्यक्ति मानसिक और स्नायुविक रोगों से ग्रस्त हों, उस समाज के लोगों को न सुख होगा, न शान्ति और न ही ऐसे समाज में कोई महत्त्वपूर्ण सृजनात्मक कार्य होंगे। समाज में सृजनात्मक कार्य तभी होंगे, समाज की उन्नति तभी होगी, जबकि उस समाज के सभी व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे। अतः मानसिक स्वास्थ्य एक सामाजिक समस्या है, क्योंकि यह समाज के एकाध व्यक्ति में नहीं बल्कि किसी न किसी मात्रा में अधिकांश व्यक्तियों में पायी जाती है। इस सामाजिक समस्या की रोकथाम और निराकरण में सामाजिक स्वास्थ्य विज्ञान का अत्यधिक महत्त्व है।
  5. नैतिक महत्त्व (Moral Value)— मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का एक यह भी महत्त्व है कि इसकी सहायता से एक समाज के अधिकांश लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ ही नहीं रखा जाता है, बल्कि एक समाज के लोग जब स्वस्थ रहते हैं तो उनमें समाज के विभिन्न मूल्यों के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का पर्याप्त और सामान्य ढंग से विकास होता है।
  6. व्यक्तित्व सम्बन्धी महत्त्व (Values related to Personality) — मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का व्यक्तित्व के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि इसकी सहायता से व्यक्ति समाज की विभिन्न परिस्थितियों में सामान्य ढंग से समायोजन करना सीखता है, सामान्य ढंग से संवेगात्मक अभिव्यक्ति सीखता है, सामान्य ढंग से दूसरों के साथ व्यवहार करना सीखता है और इस प्रकार व्यवहार करके वह अपने व्यक्तित्व को सामान्य ढंग से विकसित होने में मदद करता है ।
  7. बाल निर्देशन सम्बन्धी महत्त्व (Values related to Child Guidance)—मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान की सहायता से बालकों के निर्देशन में भी सहायता मिलती है। शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक, सामाजिक, शैक्षणिक, नैतिक विकास बालकों में सामान्य रूप से हो, इसके लिए आवश्यक है कि निर्देशनकर्ता को मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का पर्याप्त ज्ञान हो । जिन माता-पिता अथवा संरक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का पर्याप्त ज्ञान होता है, वे अपने बालकों को सामान्य व्यक्तित्व और व्यवहार को विकसित कर सकते हैं।
  8. संवेगात्मक महत्त्व (Emotional Value) — व्यक्ति के व्यवहार और व्यक्तित्व में सन्तुलन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि उस व्यक्ति में संवेगात्मक स्थिरता कितनी है। पर्याप्त संवेगात्मक स्थिरता सम्बन्धी व्यवहार की अभिव्यक्ति के लिए मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान के ज्ञान की सहायता ली जा सकती है ।
  9. समायोजन सम्बन्धी महत्त्व (Values related to Adjustment) मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का एक महत्त्व यह भी है कि इसके ज्ञान की सहायता से व्यक्ति जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावपूर्ण समायोजन बनाये रख सकता है, क्योंकि इसमें उन विभिन्न उपायों और विधियों का वर्णन है जिनकी सहायता से व्यक्ति विभिन्न परिस्थितियों में सामान्य समायोजन कर सकता है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *