रक्त क्या है? इसके घटकों का वर्णन करें।
प्रश्न – रक्त क्या है? इसके घटकों का वर्णन करें।
उत्तर – रक्त एक तरल संयोजी ऊतक होता है जिसका रंग एक विशेष प्रकार की प्रोटीन हीमोग्लोबिन के कारण लाल होता है। यह पोषक पदार्थों, उत्सर्जी पदार्थों, उपापचयी उत्पादों, हॉर्मोनों और गैसों को शरीर के एक भाग से दूसरे भाग तक पहुँचाने का कार्य करता है ।
रक्त एक क्षारीय पदार्थ है जिसमें दो प्रकार के घटक होते हैं –
(i) ठोस घटक जैसे रक्तकण
(ii) तरल घटक जैसे प्लाज्मा
रक्त में आयतन के अनुसार 5% प्लाज्मा होता है जिसमें 92% जल पाया जाता है। रक्त के अन्दर आयतन के अनुसार 45% रक्त कण पाये जाते हैं।
(a) लाल रक्त कण : ये उभयावतल कोशिकाएँ होती हैं जिनका रंग हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन अणु की उपस्थिति के कारण लाल होता है। हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड का बारी-बारी परिवहन करता है। रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या 5×106 प्रति घन मिमी होती है।
(b) श्वेत रक्त कण : ये लाल रक्त कणों की अपेक्षा बड़े आकार की होती हैं। इनमें केन्द्रक पाये जाते हैं। मनुष्य के रक्त में इनकी संख्या 5000 से 7000/ मिमी 3 होती है। श्वेत रक्त कण हड्डियों की मज्जा, लिम्फ गाँठों आदि में बनते हैं।
(c) प्लेटलेट्स या पट्टिकाणु: ये लाल एवं श्वेत रक्त कणों की अपेक्षा छोटे रक्त कण होते हैं। मानव के रक्त में इनकी संख्या लगभग 300,000/ मिमी 3 होती है। ये चोट लगने या कट जाने पर रक्त का थक्का बनाने में सहायक हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here