लिंग तथा सम्बन्धित विश्वासों की सकारात्मकता तो हेतु सुझाव पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
प्रश्न – लिंग तथा सम्बन्धित विश्वासों की सकारात्मकता तो हेतु सुझाव पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
उत्तर – लिंग तथा सम्बन्धित विश्वासों की सकारात्मकता को उभारने में उपर्युल्लिखित सभी संस्थाओं को एकजुट होकर हाथ से हाथ मिलाकर कार्य करना होगा । इस कार्य की प्रभाविता की दिशा में कुछ सुझाव इस प्रकार दिये जा सकते हैं-
- सभी प्रकार की सरकारी अर्द्ध-सरकारी तथा सरकारेत्तर लैंगिक विश्वासों को उभारने का कार्य करना चाहिये ।
- सभी प्रकार की औपचारिक एवं अनौपचारिक संस्थाओं को लिंगीय समानता की दिशा में एकजुट होकर कार्य करना चाहिये ।
- लिंगीय भेद – भावों और विश्वासों में संकीर्णता की सीख प्रथम पाठशाला परिवारसे मिलती है । अत: पारिवारिक सदस्यों को इस दिशा में सकारात्मक बनने हेतु प्रशिक्षित किया जाना चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता हेतु प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम को व्याबहारिक तथा व्यापक बनाना चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता हेतु विद्यालय पाठ्यक्रम को पुनर्गठित कर महिलाओं की सशक्त छवि का प्रस्तुतीकरण किया जाना चाहिये ।
- लिंगीय भेद-भावों और संकीर्णता सम्बन्धित विश्वासों की समाप्ति हेतु 6 से 14 वर्ष के साथ-साथ शिक्षा की अनिवार्यता माध्यमिक स्तर तक किया जाना चाहिये ।
- समाजिक कुरीतियों की समाप्ति की जानी चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता के लिये कानून का सही प्रकार से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता हेतु विद्यालयों में किसी प्रकार का भेद-भाव और ऐसी सोच तथा दृष्टिकोण पर विराम लगाने के लिये विविध प्रकार के क्रिया-कलापों का आयोजन किया जाना चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता को उभारने के लिये जनसंचार के साधनों को चाहिये कि वह महिलाओं की सशक्त छवि और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम और सामग्री का प्रस्तुतीकरण करे ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता हेतु धर्म और धार्मिक संस्थाओं को रीति-रिवाजों में परिवर्त्तन की स्वीकार्यता देनी चाहिये जिससे पुरुषों का कुछ कार्य विशेष से एकाधिकार हट सके ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता हेतु बालिकाओं को आत्म-विश्वास और स्वरक्षा प्रणाली से भरने के लिये कार्यक्रम चलाने चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सकारात्मकता के लिये विविध प्रकार के कार्यक्रम चलाये जाने चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सार्थकता के लिये चुपचाप सुनने और देखने की अपेक्षा इन विषयों पर जागरूकता फैलानी चाहिये ।
- लिंगीय विश्वासों की सार्थक सकारात्मकता हेतु बालिका शिक्षा और सशक्तीकरण पर व्यापक और जमीनी स्तर पर कार्य होना चाहिये ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here