लिंग, विद्यालय एवं समाज (Gender, School and Society) Objective
लिंग, विद्यालय एवं समाज (Gender, School and Society) Objective
1. भारत में सामाजिक लिंग के अध्ययन की आवश्यकता का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) रुढ़िवादिता
(b) पितृसत्तात्मकता
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
2. लिंग सम्बन्धी आयामों के अध्ययन हेतु किस तत्व का विश्लेषण किया जाता है ?
(a) समाज में लिंग केन्द्रीयता
(b) नारी शरीर
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
3. समाज में महिलाओं की सामाजिक एवं शारीरिक परिस्थितियों के लिए कौन-सा वर्ग उत्तरदायी होता है ?
(a) उच्च वर्ग
(b) पुरुष वर्ग
(c) निम्न वर्ग
(d) मध्यम वर्ग
4. आदिकाल में पुरुष वर्ग की प्रवृत्ति किस प्रकार की रही थी ?
(a) भ्रमणशील
(b) स्थायी
(c) अस्थायी
(d) उक्त सभी
5.आधुनिक युग स्त्री-पुरुष के संबंध में किस प्रकार का युग माना जाता है ?
(a) कलंक का युग
(b) समानता का युग
(c) असमानता का युग
(d) उक्त सभी
6. विश्व के किस देश की सरकार द्वारा सर्वप्रथम स्त्री-पुरुष समानता के प्रयास किए गए ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रुस
(d) इंग्लैण्ड
7. आधुनिक भारत में, नारियों के साथ अधिकांशतः किस प्रकार का व्यवहार किया जाता है ?
(a) भेद-भावपूर्ण
(b) शोषण
(c) प्रताड़ना
(d) उक्त सभी
8. भारतीय संस्कृति के प्रारम्भ में पुरुषों द्वारा नारियों से किस प्रकार का व्यवहार किया गया ?
(a) सामूहिक नियन्त्रण
(b) स्थायी नियन्त्रण
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
9. भारत में हिन्दू परिवारों में किस तत्व को महत्व दिया जाता है ?
(a) प्रथाओं
(b) परम्पराओं
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
10. हिन्दू परिवारों के समस्त सदस्यों में किस प्रकार का बन्धन होता है ?
(a) भावनात्मक
(b) परिचयात्मक
(c) हिंसात्मक
(d) सुधारात्मक
11. भारत के किस परिवार में शास्त्रीय नियमों की प्रधानता होती है ?
(a) हिन्दू परिवार
(b) मुस्लिम परिवार
(c) ईसाई परिवार
(d) सिक्ख परिवार
12. समाज ने महिलाओं में किस गुण के कारण की आवश्यकता पर बल दिया है ?
(a) समर्पण
(b) परोपकारिता
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
13. समाज की कुप्रथाओं ने नारी को किस स्तर पर पहुँचा दिया था ?
(a) निम्न स्तर
(b) उच्च स्तर
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
14. आधुनिक समाज में श्रम विभाजन किस आधार पर किया गया है ?
(a) लैंगिक आधार
(b) धार्मिक आधार
(c) सामाजिक आधार
(d) राजनैतिक आधार
15. नारी अध्ययन से सम्बन्धित प्रमुख पुस्तक ‘वीमन्स टू रोल’ की रचयिता कौन हैं ?
(a) अल्वा मिर्डल
(b) वायोलाक्लान
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
16. भारतीय अधिकांश हिन्दू परिवारों में किस प्रकार की परिवार प्रथा प्रचलित है ?
(a) संयुक्त परिवार
(b) एकल परिवार
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
17. पितृसत्ता में वंश किसके नाम पर चलता है ?
(a) पुरुष
(b) स्त्री
(c) लड़कियाँ
(d) उक्त सभी
18. विश्व के समस्त धर्मों की प्रकृति प्रायः किस प्रकार की है ?
(a) पितृसत्तात्मक
(b) मातृसत्तात्मक
(c) नकारात्मक
(d) उक्त में से कोई नहीं
19. समाज द्वारा प्रदत्त किस महिला अधिकार का प्रयोग सबसे अधिक होता है ?
(a) शादी के बाद माँ बनना
(b) शादी के बाद पति से सम्बन्ध बनाना
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
20. पुरुष अपने किस सामाजिक कर्तव्य का प्रयोग अधिक करता है ?
(a) परिवार को सुरक्षा प्रदान करना
(b) परिवार का भरण-पोषण करना
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
21. भारतीय परिवारों में किसको परमेश्वर माना गया है ?
(a) पति
(b) पिता
(c) माँ
(d) बहन
22. प्राचीन भारतीय समाज में किस प्रथा का प्रचलन सबसे अधिक था ?
(a) सती प्रथा
(b) पर्दा प्रथा
(c) दास प्रथा
(d) उक्त सभी
23. नारीवादी आन्दोलन नारी को किस क्षेत्र में संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं ?
(a) दमन
(b) शोषण
(c) उत्पीड़न
(d) उक्त सभी
24. प्रजनन क्षेत्र में अण्डाणु एवं शुक्राणु के सहयोग की क्रिया को क्या कहा जाता है ?
(a) निषेचन
(b) प्रजनन
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
25. नारी एवं पुरुष के मध्य समानता को प्रतिपादित करने वाली विचारधारा को क्या कहा जाता है ?
(a) पूँजीवाद
(b) समाजवाद
(c) नारीवाद
(d) हिंसावाद
26. नारीवाद विचारधारा का प्रतिपादन किसने किया था ?
(a) मेरी वोल स्टोनक्राफ्ट
(b) कंट गिलेट
(c) डॉ. प्रभा खेतान
(d) उक्त सभी
27. उन्नीसवीं शताब्दी में सबसे पहले नारीवाद का उल्लेख किस विचारक ने किया था ?
(a) जे. एस. मिल
(b) डॉ. प्रभा खेतान
(c) साइमन डी. बीवेयर
(d) आशा रानी व्होरा
28. नारीवाद के अन्तर्गत ‘महिला मताधिकार’ का समर्थन किसने किया था ?
(a) डॉ. प्रभा खेतान
(b) आशा रानी व्होरा
(c) जे. एस. मिल
(d) कंट गिलेट
29. नारी की वास्तविक स्थिति का उल्लेख सर्वप्रथम किस भारतीय नारीवादी विचारक ने किया था ?
(a) आशा रानी व्होरा
(b) डॉ. प्रभा खेतान
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
30. “स्त्री अपराधी पैदा नहीं होती, बल्कि उसे बना दिया जाता है ।” ये विचार किस विचारक ने प्रस्तुत किए हैं ?
(a) साइमन डी. बीवेयर
(b) डॉ. प्रभा खेतान
(c) आशा रानी व्होरा
(d) मंजू रानी
31. नारीवादी विचारधारा का विकास ब्रिटिश सरकार द्वारा किस कानून के द्वारा किया गया था ?
(a) इक्वल पे ऐक्ट
(b) एबोर्शन ऐक्ट
(c) न्यू लेफ्ट आन्दोलन
(d) उक्त सभी
32. महिलाओं में जागृति उत्पन्न करने का श्रेय अमेरिका के किस आन्दोलन को दिया जाता है ?
(a) सिविल राइट्स
(b) न्यू लेफ्ट आन्दोलन
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
33. ब्रिटिश काल से पूर्व भारतीय नारियों की स्थिति किस प्रकार की थी ?
(a) दयनीय
(b) निम्न स्तरीय
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
34. नारी की दयनीय स्थिति सुधारने में सर्वप्रथम किस भारतीय समाज सुधारक ने प्रयास किए थे ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) एनी बेसेंट
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) उक्त सभी
35. गाँधीजी के आन्दोलन में नारी का प्रमुख कार्य क्या था ?
(a) खादी का प्रचार
(b) जुलूसों का संचालन
(c) सूत कातना
(d) उक्त सभी
36. नारियों के प्रथम महिला संगठन को क्या नाम दिया गया था ?
(a) राष्ट्रीय स्त्री सभा
(b) राष्ट्रीय कांग्रेस
(c) समाजवादी सभा
(d) स्त्री दल
37. गाँधीजी की प्रेरणा पर महिलाओं ने किसके लिए शिक्षा व्यवस्था की थी ?
(a) हरिजन
(b) ब्राह्मण
(c) क्षत्रिय
(d) वैश्य
38. गाँधीजी ने आन्दोलन के लिए पैसों की व्यवस्था हेतु किस कोष की स्थापना की थी ?
(a) तिलक कोष
(b) राज कोष
(c) प्रोविडेन्ट फन्ड
(d) प्रधानमंत्री कोष
39. डाँडी यात्रा पूरी होने पर गाँधीजी ने डाँडी में किसका सम्मेलन बुलाया था ?
(a) महिलाओं का
(b) पुरुषों का
(c) बच्चों का
(d) उक्त सभी
40. महिलाओं को ‘त्यागमयी नारी’ किसने कहा था ?
(a) श्रीमति नायडू
(b) श्रीमति एनी बेसेन्ट
(c) कजिन्स
(d) उक्त सभी
41. विचारकों ने महिलाओं के अध्ययन को किससे जोड़ा गया था ?
(a) लिंग (सामाजिक)
(b) शरीर
(c) कर्म
(d) अर्थ
42. विद्वानों के अनुसार, नारी अध्ययन का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?
(a) लैंगिक असमानता को दूर करना
(b) नारियों के योगदान
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई
43. भारत सरकार 8 मार्च को किस दिवस के रूप में घोषित किया है ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(b) अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
(c) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस
(d) उक्त में से कोई नहीं
44. नारी अध्ययन में संलग्न महिला केन्द्र किसके द्वारा स्थापित किए गए हैं ?
(a) विश्व विद्यालय अनुदान आयोग
(b) शाह आयोग
(c) भारत सरकार
(d) उक्त सभी
45. नारी से सम्बन्धित किस विषय का प्रमुख रूप से अध्ययन किया जाता है ?
(a) परिस्थिति
(b) स्वास्थ्य
(c) हिंसा
(d) उक्त सभी
46. वर्तमान समाज में नारी को किस श्रेणी का नागरिक माना जाता है ?
(a) प्रथम श्रेणी
(b) दोयम श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) उक्त सभी
47. नारी अध्ययन में संलग्न केन्द्रों को आर्थिक सहायता कौन देता है ?
(a) सरकार
(b) अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाएँ
(c) वित्त मंत्रालय
(d) राज्य सरकार
48. मध्य युग में नारियों के जीवन को किसने प्रभावित किया था ?
(a) कुप्रथाओं ने
(b) रुढ़िवादिता ने
(c) परम्पराओं ने
(d) उक्त सभी
49. नारीवादी सिद्धान्तों के अन्तर्गत किस क्षेत्र की लैंगिक असमानता को स्वीकार नहीं किया गया है ?
(a) समाज
(b) समूह
(c) परिवार
(d) उक्त सभी
50. पुरुषों द्वारा निर्मित सिद्धान्तों का प्रतिपादन किस राजनीतिक विचारकों ने किया था ?
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) उक्त सभी
51. विचारकों ने समाजशास्त्र के अन्तर्गत मूल रूप से किस क्षेत्र पर कार्य किया था ?
(a) शक्ति
(b) संघर्ष
(c) सत्ता
(d) उक्त सभी
52. सुप्रसिद्ध विचारक सुसान वाडले ने किस राज्य के लोगों को अध्ययन का विषय बनाया था ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
53. वर्तमान नारी मुक्ति आन्दोलन में किस विचारधारा को प्रमुखता प्रदान की गई ?
(a) समानता का अधिकार
(b) भेद – विभेद का अधिकारवाद
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
54. भारतीय समाज में भारतीय महिलाओं की रचनात्मक प्रतिभा किस रूप में परिवर्तित होती है ?
(a) संकुचित
(b) कुंठित
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
55. उत्तर आधुनिकतावाद का सम्बन्ध साहित्य एवं कला से किस विचारक ने जोड़ा है ?
(a) जूडिथ ग्रांट
(b) ह्यूसेन
(c) शूरसेन
(d) वीरसेन
56. जूडिथ ग्रान्ट के अनुसार, ‘काल विशेष’ की चर्चा किसके द्वारा की जाती है ?
(a) विकासवाद
(b) आधुनिकतावाद
(c) निर्भरतावाद
(d) पूँजीवाद
57. प्राचीन काल में नारी को किस रूप में सम्मान दिया जाता था ?
(a) देवी
(b) दासी
(c) अबला
(d) आश्रि
58. महिलाओं के मस्तिष्क में हीनता की भावना उत्पन्न होने का प्रमुख कारण क्या रहा है ?
(a) समय की कमी
(b) आत्म विश्वास की कमी
(c) ईर्ष्या की भावना
(d) उक्त सभी
59. विद्वानों ने सांस्कृतिक परिवर्तन का सम्बन्ध किससे जोड़ा है ?
(a) समाज
(b) धर्म
(c) अर्थ
(d) उक्त में से कोई नहीं
60. आधुनिक युग में, महिलाओं की भागेदारी किस क्षेत्र में सबसे अधिक बढ़ी है ?
(a) आर्थिक उत्पादन क्षेत्र
(b) सांस्कृतिक क्षेत्र
(c) राजनैतिक क्षेत्र
(d) उक्त सभी
61. विद्वानों ने महिला विकास का प्रमुख मापक किसे माना है ?
(a) महिलाओं की साक्षरता
(b) महिलाओं का आशावादी दृष्टिकोण
(c) a और b दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
62. “ ईश्वर शब्द है, तो नारी उसका अर्थ है ।” यह वाक्य किस समाज में प्रचलित हैं ?
(a) भारतीय समाज
(b) चीनी समाज
(c) यूरोपियन समाज
(d) उक्त सभी
63. महिला विकास को प्रभावित करने वाली प्रमुख पंचवर्षीय योजना कौन-सी मानी जाती है ?
(a) पाँचवी
(b) छठी
(c) सातवीं
(d) दसवीं
64. दसवीं पंचवर्षीय योजना में महिला विकास से सम्बन्धित किस कार्यक्रम पर बल दिया गया है ?
(a) महिला सशक्तिकरण
(b) दुग्ध व्यवस्था
(c) पशुपालन
(d) उक्त सभी
65. सर्वप्रथम नारी सशक्तिकरण को किस विचारक ने परिभाषित किया था ?
(a) रिचर्ड कार्वर
(b) हरबर्ट
(c) स्मिथ
(d) साइमन
66. नारी सशक्तिकरण को, विद्वानों ने किस प्रकार की ऊर्जा माना है ?
(a) सामाजिक
(b) धार्मिक
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) राजनैतिक
67. विद्वानों ने नारी कल्याण के लिए किस युग को ‘कलंक का युग’ माना है ?
(a) वैदिक युग
(b) मध्य युग
(c) आधुनिक युग
(d) उक्त सभी
68. “महिला पुरुष की प्रकृति है।” यह आदर्श वाक्य किस काल में प्रचलित था ?
(a) वैदिक युग
(b) मध्य युग
(c) प्रागैतिहासिक युग
(d) धर्म शास्त्रीय युग
69. श्रीमती कमला भसीन द्वारा महिलाओं के किस स्तर को ऊँचा उठाने पर बल दिया गया है ?
(a) पोषण स्तर
(b) आर्थिक स्तर
(c) धार्मिक स्तर
(d) राजनैतिक स्तर
70. भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु सन् 1990 में किस आयोग का गठन किया गया था ?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग
(b) शाह आयोग
(c) केन्द्रीय चुनाव आयोग
(d) महिला कर्मचारी चयन आयोग
71. भारत में गरीब महिलाओं के उत्थान हेतु सन् 1993 में किस कोष की स्थापना की गई थी ?.
(a) राष्ट्रीय महिला कोष
(b) तिलक कोष
(c) आई. एम. एफ.
(d) उक्त
72. भारत में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सर्वाधिक किसने प्रभावित किया है ?
(a) शिक्षा
(b) औद्योगीकरण
(c) नई विचारधारा
(d) उक्त सभी
73. भारतीय इतिहास के किस काल में नारी की स्थिति सम्मानजनक थी ?
(a) मध्य काल
(b) वैदिक काल
(c) ब्रिटिश काल
(d) उक्त सभी
74. “यज नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमंते तत्र देवता” । ये विचार किस विचारक ने कहे थे ?
(a) मनु
(b) कौटिल्य
(c) याज्ञवल्क्य
(d) भरत मुनि
75. भारत में सती प्रथा का विरोध सर्वप्रथम किस विचारक ने किया था ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) राजा लक्ष्मण सिंह
(c) राजा भगवान सिंह
(d) राजा कमल देव
76. पुत्री के जन्म को अशुभ विशेष रूप से किस युग में माना गया था ?
(a) मध्यकाल
(b) सूत्रकाल
(c) आधुनिक काल
(d) ब्रिटिश काल
77. मुस्लिम काल में नारी सम्बन्धित किस प्रथा को सबसे अधिक महत्व दिया गया ?
(a) पर्दा प्रथा
(b) सती प्रथा
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
78. आज नारी को, पति के घर पर किस रूप में महत्व दिया गया है ?
(a) गृह मंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
79. स्वामी विवेकानन्द जी ने महिला सुधार के रूप में कौन-सा कार्य प्रमुखता से किया था ?
(a) बाल विवाह का विरोध
(b) महिला शिक्षा का विकास
(c) समाजगत रुढ़िवादी विचारधारा का विरोध
(d) उक्त सभी
80. विचारकों के अनुसार महिला की स्थिति में परिवर्तन में किस तत्व को महत्व दिया गया है ?
(a) भारतीय राजनीति में महिलाएँ
(b) समानता का अधिकार
(c) असहयोग आन्दोलन में भागीदारी
(d) उक्त सभी
81. स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत में सर्वप्रथम किस आयोग की स्थापना की गई थी ?
(a) योजना आयोग
(b) राष्ट्रीय आयोग
(c) कर्मचारी चयन आयोग
(d) शाह आयोग
82. भारतीय संविधान में योजना आयोग का अध्यक्ष किसको बनाया गया है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) वित्त मंत्री
(c) प्रधान मंत्री
(d) गृह मंत्री
83. प्रथम पंचवर्षीय योजना में नारी कल्याण के लिए सरकार द्वारा किस बोर्ड का गठन किया गया ?
(a) केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड
(b) रेलवे बोर्ड
(c) शिक्षा परिषद्
(d) राज्य सामाजिक बोर्ड
84. द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अनुसार महिलाओं को किस रूप में महत्व दिया गया था ?
(a) श्रमिक के रूप में
(b) अधिकारी के रूप में
(c) वकील के रूप में
(d) उक्त सभी
85. तृतीय पंचवर्षीय योजना में महिलाओं से सम्बन्धित किस कार्यक्रम पर विशेष बल दिया गया था ?
(a) स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम
(b) शैक्षिक कार्यक्रम
(c) परिवार कल्याण कार्यक्रम
(d) उक्त सभी
86. भारत में “महिला कल्याण एवं विकास ब्यूरो” की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी ?
(a) पाँचवीं
(b) छठी
(c) सातवीं
(d) दसवीं
87. भारत सरकार ने सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत किस कार्यक्रम पर विशेष बल दिया था ?
(a) समेकित बान्न विकास कार्यक्रम
(b) सोशल इनपुट एरिया डेवलपमेंट
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
88. महिला विकास कार्यक्रम को सर्वप्रथम किस राज्य सरकार ने प्रारम्भ किया था ?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
89. समाज में महिला किस प्रकार की हिंसा से पीड़ित है ?
(a) अवमानना
(b) यातना
(c) शोषण
(d) उक्त सभी
90. समाज में कुमारी लड़कियों के अपहरण का प्रमुख उद्देश्य क्या है –
(a) लैंगिक आक्रमण
(b) शारीरिक यातना
(c) अपमान करना
(d) उक्त सभी
91. विश्व में सबसे गम्भीरतम अपराध किसे माना गया है ?
(a) बलात्कार
(b) हत्या
(c) आत्म हत्या
(d) उक्त सभी
92. बलात्कार की घटना सबसे अधिक किस देश में घटित होती है ?
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) इंग्लैण्ड
(d) भारत
93. भारत में महिलाओं की हत्या का सबसे प्रमुख कारण किसे माना जाता है ?
(a) घरेलू झगड़े
(b) अवैध सम्बन्ध
(c) लम्बी बीमारी
(d) उक्त सभी
94. “स्त्री- का पर्दे में रहना लोकतन्त्र के विरुद्ध है।” ये विचार किस आयोग ने व्यक्त किए हैं ?
(a) चुनाव आयोग
(b) बाल विकास आयोग
(c) अल्पसंख्यक आयोग
(d) वित्त आयोग
95. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वप्रथम किस देश ने पर्दा प्रथा का विरोध किया है ?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) रूस
(d) अमेरिका
96. हिन्दू विवाह का सामाजिक उद्देश्य क्या है ?
(a) धर्म का पालन
(b) पुत्र – प्राप्ति
(c) परिवार कल्याण
(d) उक्त सभी
97. “सामाजिक सम्बन्धों का यह जाल ही मानव समाज कहलाता है।” मानव समाज की यह परिभाषा किस समाजशास्त्री ने प्रस्तुत की है ?
(a) मैकाइवर एवं पेज
(b) विलियम स्मिथ
(c) कालिन
(d) डार्विन
98. विद्वानों के अनुसार भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति का आधार कौन है ?
(a) पुरुष
(b) स्त्री
(c) बच्चे
(d) उक्त सभी
99. भारतीय संसद द्वारा महिला आरक्षण बिल पारित न होने का प्रमुख कारण क्या है ?
(a) लैंगिक विषमता
(b) सामाजिक अयोग्यता
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
100. किसी भी समाज की जनसंख्या का महत्त्वपूर्ण लक्षण किसे माना जाता है ?
(a) यौन अनुपात
(b) लिंग अनुपात
(c) जनसंख्या
(d) उक्त सभी
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here