विद्युत धारा objective question answer | Class 10Th Physics विद्युत धारा objective question answer | विद्युत धारा VVI objective question answer

विद्युत धारा objective question answer | Class 10Th Physics विद्युत धारा objective question answer | विद्युत धारा VVI objective question answer

विद्युत धारा Objective Question Answer

1. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चालक है?
(क) चीनी मिट्टी
(ख) अभ्रक
(ग) काँच
(घ) ऐलुमिनियम
उत्तर – (घ) ऐलुमिनियम
2. किसी चालक से प्रवाहित विद्युत धारा वास्तव में है
(क) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह
(ख) प्रोटॉन का प्रवाह
(ग) न्यूट्रॉन का प्रवाह
(घ) इनमें सभी
उत्तर – (क) इलेक्ट्रॉन का प्रवाह
3. कुल प्रवाहित विद्युत की मात्रा को कहते हैं 
(क) आवेश
(ख) धारा
(ग) विभवांतर
(घ) प्रतिरोध
उत्तर – (क) आवेश
4. आवेश का SI मात्रक होता है 
(क) ऐम्पियर
(ख) वोल्ट
(ग) कूलॉम
(घ) ओम मीटर
उत्तर – (ग) कूलॉम
5. निम्नांकित में विद्युत धारा की प्रबलता का SI मात्रक है 
(क) वोल्ट
(ख) ऐम्पियर
(ग) ओम
(घ) कूलॉम
उत्तर – (ख) ऐम्पियर
6. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(क) ऐम्पियर = ओम ÷ वोल्ट
(ख) वोल्ट = ऐम्पियर ÷ ओम
(ग) वोल्ट = ओम ÷ ऐम्पियर
(घ) ऐम्पियर = वोल्ट ÷ ओम
उत्तर – (घ) ऐम्पियर = वोल्ट ÷ ओम
7. निम्नांकित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(क) जूल = कूलॉम × वोल्ट
(ख) जूल = कूलॉम ÷ वोल्ट
(ग) जूल = वोल्ट × ऐम्पियर
(घ) जूल = वोल्ट ÷ कूलॉम
उत्तर – (क) जूल = कूलॉम × वोल्ट
8. प्रतिरोध का SI मात्रक है
(क) ऐम्पियर (A)
(ख) ओम (Ω)
(ग) कूलॉम (C)
(घ) वोल्ट (V)
उत्तर – (ख) ओम (Ω)
9. वोल्ट (V) बराबर होता है
(क) C/J
(ख) J/C
(ग) J/A
(घ) A/J
उत्तर – (ख) J/C
10. विद्युत धारा की प्रबलता मापने के लिए निम्नलिखित में किस युक्ति का उपयोग किया  जाता है ?
(क) ऐमीटर
(ख) वोल्टामीटर
(ग) ऐमीटर द्वारा
(घ) ओममीटर द्वारा
उत्तर – (क) ऐमीटर
11. विभवांतर को किस यंत्र द्वारा धारा मापा जाता है? 
(क) वोल्टामीटर द्वारा
(ख) वोल्टमीटर द्वारा
(ग) ऐमीटर द्वारा
(घ) ओममीटर द्वारा
उत्तर – (ख) वोल्टमीटर द्वारा
12. दो तार एक ही पदार्थ के बने हैं। प्रथम तार की लंबाई दूसरे तार की लंबाई की दुगुनी है तथा उसका व्यास दूसरे तार के व्यास का दुगुना है, तो प्रथम तार का प्रतिरोध होगा 
(क) दूसरे तार के प्रतिरोध का दोगुना
(ख) दूसरे तार के प्रतिरोध का आधा
(ग) दूसरे तार के प्रतिरोध के बराबर
(घ) दूसरे तार के प्रतिरोध का चौगुना
उत्तर – (ख) दूसरे तार के प्रतिरोध का आधा
13. यदि समांतरक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधकों के प्रतिरोध R1 और R2 हों, तो उनका समतुल्य प्रतिरोध Rp 
(क) R1 से बड़ा होगा
(ख) R2 से बड़ा होगा
(ग) दोनों प्रतिरोधों से बड़ा होगा
(घ) इनमें कोई नहीं होगा
उत्तर – (घ) इनमें कोई नहीं होगा
14. यदि श्रेणीक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधकों के प्रतिरोध R1 और R2 हों, तो उनका समतुल्य – प्रतिरोध R
(क) R1 से बड़ा होगा
(ख) R2 से बड़ा होगा
(ग) दोनों प्रतिरोधों से बड़ा होगा
(घ) इनमें कोई नहीं होगा
उत्तर – (ग) दोनों प्रतिरोधों से बड़ा होगा
15. श्रेणीक्रम में प्रतिरोधकों का समतुल्य प्रतिरोध हमेशा 
(क) घटक प्रतिरोधकों के मध्यमान के बराबर होता है
(ख) घटक प्रतिरोधकों में से सबसे कम मान वाले से कम होता है
(ग) घटक प्रतिरोधकों में से सबसे अधिक और सबसे कम मान वालों के बीच होता है
(घ) घटक प्रतिरोधकों के जोड़ के बराबर होता है
उत्तर – (घ) घटक प्रतिरोधकों के जोड़ के बराबर होता है
16. दस तार ( समान लंबाई, समान अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल एवं समान धातु) को समांतरक्रम में जोड़ा गया। प्रत्येक का प्रतिरोध 1Ω है । तुल्य प्रतिरोध होगा
(क) 10 Ω
(ख) 1 Ω
(ग) 0.1 Ω
(घ) 0.001 Ω
उत्तर – (ग) 0.1 Ω
17. तीन प्रतिरोधों को, जिनमें प्रत्येक 1 Ω का है, समांतरक्रम में लगाया गया है। ऐसे तीन संयोगों को श्रेणीक्रममें लगाने पर परिणामी प्रतिरोध होगा
(क) 9 Ω
(ख) 3 Ω
(ग) 1 Ω
(घ) 1/3 Ω
उत्तर – (ग) 1 Ω
18. R प्रतिरोध के एक तार को 10 भागों में काटकर इन भागों को समांतरक्रम में जोड़ दिया जाता है। संयोग का प्रतिरोध हो जाएगा 
(कं) 0.1 R
(ख) 0.01 R
(ग) 1.0 R
(घ) 100 R
उत्तर – (ख) 0.01 R
19. 0.0 Ω का एक प्रतिरोध 1 kΩ के प्रतिरोध के साथ समांतरक्रम में जोड़ा जाता है। संयोग का प्रतिरोध होगा 
(क) 1000 Ω
(ख) 10 Ω
(ग) 1 Ω
(घ) 0.01 Ω से कम
उत्तर – (घ) 0.01 Ω से कम
20. दो ताँबे के तार समान लंबाई के हैं। पहला दूसरे तार से दुगुना मोटा है। दोनों तारों के प्रतिरोधों का अनुपात होगा 
(क) 1 : 2
(ख) 1 : 4
(ग) 1 : 8
(घ) 1 : 16
उत्तर – (ख) 1 : 4
21. R प्रतिरोध के तार को तब तक खींचा जाता है जब तक कि इसकी त्रिज्या आधी नहीं हो जाती। इसका नया प्रतिरोध होगा 
(क) 4R
(ख) 8R
(ग) 16R
(घ) 2R
उत्तर – (ग) 16R
22. 2Ω , 3Ω तथा 6Ω के तीन प्रतिरोधकों को किस प्रकार जोड़ा जाए कि समतुल्य प्रतिरोध 1Ω  हो ? 
(क) श्रेणीक्रम में
(ख) सामांतरक्रम में
(ग)  एवं (ख) दोनों
(घ) दोनों में कोई प्रकार से नहीं
उत्तर – (ख) सामांतरक्रम में
23. ताप बढ़ने से चालक का प्रतिरोध 
(क) बढ़ता
(ख) घटता है
(ग) अपरिवर्तित रहता है
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (क) बढ़ता
24. यदि 1 मिलीकूलॉम (mC) आवेश को अनंत से किसी बिंदु P तक लाने में किया गया कार्य 0.02J हो, तो, P पर विद्युत विभव का मान होगा 
(क) 0.02V
(ख) 0.2V
(ग) 2V
(घ) 20V
उत्तर – (घ) 20V
25. 1 मिलीकूलॉम (mC) आवेश को 25V विभव वाले बिंदु से 125V विभव वाले बिंदु तक ले जाने में कार्य का परिमाण होगा 
(क) 125 J
(ख) 25 J
(ग) 1.0 J
(घ) 0.1 J
उत्तर – (घ) 0.1 J
26. एक परिपथ में लगे ऐमीटर का पठन 2A है। परिपथ में 24 C आवेश प्रवाहित होने में कितना समय लगेगा ?
(क) 24s
(ख) 2.4s
(ग) 12s
(घ) 48s
उत्तर – (ग) 12s
27. यदि एक वल्व से 2 मिनट तक 3.0A की धारा प्रवाहित की जाए, तो उसमें कितना आवेश प्रवाहित होगा ?
(क) 1.5C
(ख) 360 C
(ग) 60 C
(घ) 36 C
उत्तर – (ख) 360 C
28. 200V विभवांतर के दो बिंदुओं के बीच 5 mC आवेश को ले जाने में किया गया कार्य होगा
(क) 40 J
(ख) 4 J
(ग) 1 J
(घ) 2 J
उत्तर – (ग) 1 J
29: यदि एक तार में 2 मिनट में 48 C आवेश प्रवाहित हो, तो तार मान होगा में विद्युत धारा का
(क) 96 A
(ख) 24 A
(ग) 4 A
(घ) 0.4 A
उत्तर – (घ) 0.4 A
30. यदि किसी विद्युत वल्व के तंतु में 0.2A विद्युत धारा 5 मिनट तक प्रवाहित हो, तो तंतु से प्रवाहित विद्युत आवेश का मान होगा 
(क) 1 C
(ख) 60 C
(ग) 6 C
(घ) 10 C
उत्तर – (ख) 60 C
31. किसी प्रतिरोधक (resistor) के सिरों से 12V की बैटरी को संयोजित करने पर परिपथ में 0.4A की विद्युत धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोधक का प्रतिरोध होगा 
(क) 6 Ω
(ख) 3 Ω
(ग) 9 Ω
(घ) 30 Ω
उत्तर – (घ) 30 Ω
32. एक  विद्युत बल्ब का तंतु, जिसका प्रतिरोध 1100Ω है, 220V के स्त्रोत से जो धारा लेगी उसका मान होगा
(क) 0.02 A
(ख) 0.2A
(ग) 2A
(घ) 55A
उत्तर – (ख) 0.2A
33. एक विद्युत हीटर की कुंडली, जिसका प्रतिरोध 55Ω है, 220V के स्त्रोत से जो विद्युत धारा लेगी उसका मान होगा
(क) 4 A
(ख) 40 A
(ग) 2.5A
(घ) 25 A
उत्तर – (क) 4 A
34. 3Ω तथा 6Ω प्रतिरोधों को समांतरक्रम में जोड़ा गया है तथा इस संयोजन को 5V की बैटरी तथा 3Ω प्रतिरोध के साथ श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है। 6Ω प्रतिरोध के सिरों के मध्य विभवांतर होगा
(क) 2 V
(ख) 4 V
(ग) 3 V
(घ) 1 V
उत्तर – (क) 2 V
35. किसी 6Ω के प्रतिरोधक के सिरों से बैटरी को संयोजित करने पर प्रति सेकंड 24 J ऊष्मा उत्पन्न हो रही है। प्रतिरोधक के सिरों पर विभवांतर होगा 
(क) 16 V
(ख) 12 V
(ग) 4 V
(घ) 1.2V
उत्तर – (ख) 12 V
36. यदि किसी प्रतिरोधक में प्रवाहित होनेवाली विद्युत-धारा दुगुनी हो जाए, तो उसमें उत्पन्न ऊष्मा होगी
(क) दुगुनी
(ख) चौगुनी
(ग) आधा
(घ) एक-चौथाई
उत्तर – (ख) चौगुनी
37. किसी प्रतिरोधक के सिरों से बैटरी को संयोजित कर 6V विभवांतर पर 10 सेकंड में 16C को स्थानांतरित करने में उत्पन्न ऊष्मा का मान होगा 
(क) 6 J
(ख) 960 J
(ग) 96 J
(घ) 9.6 J
उत्तर – (ग) 96 J
38. 6Ω प्रतिरोध की कोई विद्युत इस्तरी 10A विद्युत धारा लेती है। 30 सेकंड में उत्पन्न  ऊष्मा का परिमाण होगा
(क) 180 kJ
(ख) 1800 J
(ग) 18 kJ
(घ) 18 J
उत्तर – (ग) 18 kJ
39. एक विद्युत बल्ब का तंतु 200V के विद्युत-स्त्रोत से संयोजित करने पर 0.5 A विद्युत धारा लेता है। बल्ब की शक्ति होगी 
(क) 60 W
(ख) 100 W
(ग) 40 W
(घ) 25 W
उत्तर – (ख) 100 W
40. 40W-250 V चिह्नित विद्युत बल्ब में प्रवाहित धारा होगी 
(क) 0.2A
(ख) 2 A
(ग) 2.5 A
(घ) 5 A
उत्तर – (क) 0.2A
41. 100W-200V चिह्नित विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध होगा 
(क) 22 Ω
(ख) 44 Ω
(ग) 484 Ω
(घ) 121 Ω
उत्तर – (ग) 484 Ω
42. यदि किसी बिजली के बल्ब पर 220V-40 W लिखा हो, तो उसका प्रतिरोध होगा 
(क) 880 Ω
(ख) 121 Ω
(ग) 88 Ω
(घ) 1210 Ω
उत्तर – (घ) 1210 Ω
43. 100W के एक विद्युतं बल्ब को 200V के विद्युत-स्त्रोत से जोड़ने पर बल्ब से प्रवाहित विद्युत धारा का मान होगा 
(क) 2 A
(ख) 0.2 A
(ग) 0.5 A
(घ) 25 A
उत्तर – (ग) 0.5 A
44. किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220V-60 W है। जब इसे 110V पर प्रचालित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति होगी 
(क) 60 W
(ख) 40 W
(ग) 100 W
(घ) 15 W
उत्तर – (घ) 15 W
45. दो विद्युत बल्बों की रेटिंग 220V पर 40 W तथा 60 W है। उनके प्रतिरोधों का अनुपात होगा
(क) 3:2
(ख) 3:8
(ग) 4:3
(घ) 9:4
उत्तर – (क) 3:2
46. वाट घंटा मात्रक है
(क) आवेश का
(ख) धारा का
(ग) शक्ति का
(घ) ऊर्जा का
उत्तर – (घ) ऊर्जा का
47. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है
(क) शक्ति का
(ख) समय का
(ग) ऊर्जा का
(घ) द्रव्यमान का
उत्तर – (ग) ऊर्जा का
48. एक कार के हेडलाइट के 12V के बल्ब से होकर 5 मिनट तक 5.0A की विद्युतधारा प्रवाहित होती है। इतने समय में बल्ब द्वारा उपभोग की गई ऊर्जा का परिमाण है 
(क) 300 J
(ख) 1500 J
(ग) 1.8 J
(घ) 18 kJ
उत्तर – (घ) 18 kJ
49. फ्यूज तार के लिए कौन-सा कथन सत्य है ? 
(क) प्रतिरोध तथा गलनांक दोनों अधिक होता है।
(ख) प्रतिरोध कम तथा गलनांक अधिक होता है।
(ग) प्रतिरोधकता अधिक तथा गलनांक कम होता है।
(घ) प्रतिरोधकता तथा गलनांक दोनों कम होता है।
उत्तर – (ग) प्रतिरोधकता अधिक तथा गलनांक कम होता है।
50. विद्युत बल्ब के फिलामेंट के लिए जिस तत्त्व का व्यवहार किया जाता है, वह है 
(क) ताँबा
(ख) टंग्स्टन
(ग) नाइक्रोम
(घ) जस्ता
उत्तर – (ख) टंग्स्टन
51. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(क) किसी चालक के अनुप्रस्थ काट से प्रवाहित आवेश और प्रवाह के समय का अनुपात ही विद्युत धारा है।
(ख) किसी सेल के अंदर हो रही रासायनिक अभिक्रियाएँ ही उस सेल के दोनों ध्रुवों को जोड़नेवाले तार में आवेश के प्रवाह के कारण हैं।
(ग) विद्युत धारा के स्त्रोत, जैसे- सेल, बैटरी आदि, इलेक्ट्रॉन उत्पादन करते हैं।
(घ) विद्युत धारा की परंपरागत दिशा इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के विपरीत मानी जाती है।
उत्तर – (ग) विद्युत धारा के स्त्रोत, जैसे- सेल, बैटरी आदि, इलेक्ट्रॉन उत्पादन करते हैं।
52. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ? 
(क) किसी चालक का प्रतिरोध उसकी लंबाई के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
(ख) प्रतिरोधकता का SI मात्रक ओम (Ω) है।
(ग) ताप के बढ़ने से सभी शुद्ध धातुओं की प्रतिरोधकता घटती है।
(घ) किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर V और उसमें प्रवाहित धारा I के अनुपात को उस चालक का प्रतिरोध कहते हैं।
उत्तर – (घ) किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर V और उसमें प्रवाहित धारा I के अनुपात को उस चालक का प्रतिरोध कहते हैं।
53. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(क) ऐमीटर से विद्युत परिपथ की धारा मापी जाती है।
(ख) वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ के दो बिंदुओं के बीच समांतरक्रम में जोड़ा जाता है।
(ग) समांतरक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधकों का समतुल्य प्रतिरोध उनमें प्रत्येक के अलग-अलग प्रतिरोध से अधिक होता है।
(घ) इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के लिए श्रेणीक्रम परिपथ एक ही मार्ग देता है, जबकि समांतरक्रम परिपथ एक से अधिक मार्ग प्रदान करता है।
उत्तर – (ग) समांतरक्रम में जुड़े दो प्रतिरोधकों का समतुल्य प्रतिरोध उनमें प्रत्येक के अलग-अलग प्रतिरोध से अधिक होता है।
54. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ? 
(क) विद्युत शक्ति का SI मात्रक वाट (W) होता है।
(ख) धारा बढ़ने पर वैद्युत युक्तियाँ बर्बाद न हों, इसलिए परिपथ में फ्यूज लगाए जाते हैं ।
(ग) वाट (watt) = वोल्ट (volt) × ऐम्पियर (ampere )
(घ) किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है शक्ति का।
उत्तर – (घ) किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है शक्ति का।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *