शक्ति संसाधनों का वर्गीकरण कीजिए।
प्रश्न – शक्ति संसाधनों का वर्गीकरण कीजिए।
उत्तर – शक्ति संसाधनों का वर्गीकरण के विविध आधार हो सकते हैं –
उपयोग स्तर के आधार पर शक्ति के दो प्रकार के हैं – सतत् शक्ति एवं समापनीय शक्ति | सौर किरणें, भूमिगत ऊष्मा, पवन प्रवाहित जल आदि सतत शक्ति स्रोत हैं जबकि कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं विखण्डणीय तत्त्व समापनीय शक्ति स्रोत के उदाहरण हैं।
उपयोगिता के आधार पर – ऊर्जा को दो भागों में विभक्त किया जाता है। पहला प्राथमिक ऊर्जा जैसे – कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा रेडियोधर्मी खनिज तथा दूसरा गौण ऊर्जा — विद्युत, क्योंकि यह प्राथमिक ऊर्जा से प्राप्त किया जाता है।
स्रोत की स्थिति के आधार पर- -शक्ति संसाधनों को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है। पहला क्षयशील शक्ति दूसरा अक्षयशील शक्ति।
संरचनात्मक गुणों के आधार पर – -ऊर्जा के दो स्रोत हैं जैविक ऊर्जा स्रोत तथा अजैविक ऊर्जा स्रोत। समय के आधार पर पारम्परिक तथा गैर पारम्परिक शक्ति ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here