समसामयिक भारत और शिक्षा (Contemporary India & Education) Objective
समसामयिक भारत और शिक्षा (Contemporary India & Education) Objective
1. शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है
(a) शिक्षित करना
(b) संवर्द्धन करना
(c) विकसित करना
(d) उपरोक्त सभी
2. निम्न में किसके अनुसार, “शिक्षा का अर्थ है प्रत्येक मनुष्य के मस्तिष्क में अदृश्य रूप से विद्यमान संसार के सर्वमान्य विचारों को प्रकाश में लाना ।”
(a) सुकरात
(b) एडीसड
(c) रॉस
(d) गाँधीजी
3. “ शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा बालक की जन्मजात शक्तियाँ प्रकट होती हैं यह किसका मत है ?
(a) फ्रोबेल
(b) अरबिन्द
(c) पाणिनी
(d) प्लेटो
4. निम्न में किसके अनुसार, “शिक्षा मनुष्य के अंदर सन्निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति या प्रत्यक्षीकरण है । ”
(a) महात्मा गाँधी
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) राधाकृष्णन
(d) काण्ट
5. “ भाषा विविधता का एक और स्रोत है और उसका योगदान सामूहिक पहचान और संघर्ष दोनों है।” यह कथन किसका है ?
(a) क्लार्क विसलर
(b) एस. सी. दुबे
(c) हर्ज को विटज
(d) इनमें कोई नहीं
6. भारतीय संविधान में कितनी भाषाएँ मान्य है ?
(a) 16
(b) 18
(c) 22
(d) 26
7. “शैक्षिक अवसरों की समानता का अर्थ है, सभी को शिक्षा के लिए समान मात्रा में अवसर उपलब्ध होना ।” यह कथन किसका है ? “
(a) लुइस किंसबर्ग
(b) एनिस
(c) आलपोर्ट
(d) इनमें कोई नहीं
8. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।’ यह कथन किसका है ?
(a) रूसो
(b) अरस्तु
(c) ड्यूटी
(d) उपरोक्त
9. 3R का तात्पर्य है
(a) Reading
(b) Writing
(c) Arithmatic
(d) उपरोक्त सभी
10. शैक्षिक असमानता के कारक है
(a) निर्धनता
(b) सामाजिक संस्कृति
(c) a और b दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
11. संविधान का 45वाँ अनुच्छेद कितने आयु के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आदेश देता है ?
(a) 16
(b) 14
(c) 15
(d) 13
12. शैक्षिक अवसरों में विषमता के कारण है
(a) ग्रामीण तथा नगरीय विषमता
(b) लिंग व जातीय
(c) प्रान्तीय
(d) उपरोक्त सभी
13. 6-14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान कब लागू किया गया ?
(a) 13 दिसम्बर 2002
(b) 12 नवम्बर 2002
(c) 11 दिसम्बर 2002
(d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्न में से सजातीय विविधता का आधार नहीं है
(a) बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यक के रूप में
(b) जातीय
(c) धार्मिक
(d) संस्कृति
15. निम्न में कौन सा उपाय असमानता को दूर करने के लिए प्रभावी नहीं है ?
(a) पूरक शिक्षा
(b) नया विश्वविद्यालय खोलना
(c) माध्यमिक विद्यालयों में वृद्धि
(d) शिक्षा शुल्कों में वृद्धि
16. निम्न में कौन सा आदर्श संविधान में बाद में जोड़ा गया ?
(a) स्वतंत्रता
(b) समानता
(c) बन्धुत्व
(d) धर्मनिरपेक्षता
17. विविधता के निम्न में कौन से प्रकार हैं ?
(a) सांस्कृतिक विविधता
(b) भाषायी विविधता
(c) सजातीय विविधता
(d) उपरोक्त सभी
18. शिक्षा के स्तम्भ है
(a) जानने के लिए सीखना
(b) करने के लिए सीखना
(c) बनने के लिए सीखना
(d) उपरोक्त सभी
19. निम्न में किस अनुच्छेद में कानून के समक्ष समानता का अधिकार है ?
(a) अनु० – 14
(b) अनु० – 15
(c) अनु० – 21
(d) अनु० – 23
20. निम्न में किस धारा में “अस्पृश्यता का अंत किया गया है ?
(a) अनु० – 17
(b) अनु०-21
(c) अनु०-28
(d) अनु०-25
21. निम्न में किस अनुच्छेद में नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता है ?
(a) अनु० – 44
(b) अनु० – 46
(c) अनु० – 50
(d) अनु०-68
22. – धर्म निरपेक्षतां के संदर्भ में शिक्षा के उद्देश्य है
(a) नैतिक दृष्टिकोण का विकास
(b) क दृष्टिकोण का विकास
(c) अध्यात्मिकता का विकास
(d) उपरोक्त सभी
23. निम्न में किसके अनुसार, “शिक्षा एक ऐसी प्रयोगशाला है जहाँ दार्शनिक विशिष्टताएँ स्पष्ट होती है और उनका परीक्षण होता है । ”
(a) प्रो० ड्यूबी
(b) बटलर
(c) गाँधी जी
(d) राधाकृष्णन
24. स्कूल के निम्न में कौन-से कार्य हैं ?
(a) छात्रों का मानसिक विकास करना
(b) छात्रों का शारीरिक विकास करना
(c) छात्रों का नैतिक विकास करना
(d) उपरोक्त सभी
25. दर्शन का अर्थ है
(a) ज्ञान की पिपाशा
(b) सत्य के स्वरूप की खोज
(c) जगत के बारे में जानकारी प्राप्त करना
(d) उपरोक्त सभी ज्ञान के सामान्य लक्षण है
26. ज्ञान के सामान्य लक्षण है-
(a) ज्ञान का लक्ष्य अज्ञान को समाप्त करना है
(b) ज्ञान प्रकाश स्तम्भ है
(c) ज्ञान तथ्यों को प्रकाशित करता है
(d) उपरोक्त सभी
27. ज्ञान प्राप्ति के निम्न में कौन से स्रोत
(a) साहित्य
(b) महापुरुषों का जीवनी
(c) अनुभव
(d) उपरोक्त सभी
28. ज्ञान के निम्न में कौन से प्रकार है ?
(a) सात्विक ज्ञान
(b) राजस ज्ञान
(c) तापस ज्ञान
(d) उपरोक्त सभी
29. ज्ञान प्राप्त करने की नवाचार विधियाँ हैं
(a) मल्टी मीडिया एप्रोच
(b) सेटेलाइड सम्प्रेषण
(c) इण्टरनेट
(d) उपरोक्त सभी
30. भारतीय दर्शन के केन्द्र बिन्दु है –
(a) आध्यात्मिकता
(b) सहिष्णुता
(c) समन्वय
(d) उपरोक्त सभी
31. पुरुषार्थ के निम्न में कौन से आधार है ?
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) काम और मोक्ष
(d) उपरोक्त सभी
32. प्राचीन भारत में शिक्षा के लक्ष्य थे
(a) बुद्धि का परिष्कार और बौद्धिक विकास
(b) चरित्र निर्माण
(c) ज्ञान और कर्म का समन्वय
(d) उपरोक्त सभी
33. वर्तमान भारतीय समाज की निम्न में कौन सी विशेषताएँ हैं ?
(a) भारत प्रजातांत्रिक समाज
(b) भारत धर्म निरपेक्ष समाज
(c) भारत समाजवादी समाज
(d) उपरोक्त सभी
34. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के प्रमुख लक्ष्य हैं
(a) परम्परागत मूल्यों की रक्षा
(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास
(c) जनशक्ति का विकास
(d) उपरोक्त सभी
35. भारतीय संविधान की निम्न में कौन सी विशेषताएँ हैं ?
(a) भारत सम्पूर्ण प्रमुख सम्पन्न राज्य
(b) समाजवादी राज्य
(c) धर्म निरपेक्ष राज्य
(d) उपरोक्त सभी
36. संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन सा कथन सही है ?
(a) प्रस्तावना प्रेरणा का स्रोत है
(b) प्रस्तावना संविधान की कुंजी है
(c) प्रस्तावना राज्य का स्वरूप दर्शाती है
(d) उपरोक्त सभी
37. बालकों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का उपबंध किस अनुच्छेद में है ?
(a) अनु० – 45
(b) अनु० – 40
(c) अनु० – 48
(d) अनु०-68
38.भारतीय संविधान में शिक्षा किस सूची में है ?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें कोई नहीं ।
39. भारतीय संविधान के मूल अधिकार है
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) उपरोक्त सभी
40. विकसित देश निम्न में कौन हैं ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) अमेरिका
(d) श्रीलंका
41. विकासशील देश निम्न में कौन हैं ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) उपरोक्त सभी
42. अल्पतम विकसित देश निम्न में कौन हैं ?
(a) अफगानिस्तान
(b) अंगोला
(c) सूडान
(d) उपरोक्त सभी
43. शिक्षा के सामान्य कार्य कौन से है ?
(a) भावी जीवन की तैयारी
(b) मानव प्रकृति एवं चरित्र का प्रशिक्षण
(c) भौतिक सम्पन्नता की प्राप्ति
(d) उपरोक्त सभी
44. प्रयोजनवाद के आधारभूत सिद्धान्त है
(a) मूल्य निश्चित नहीं है
(b) मूल्य परिवर्तनशील है
(c) कोई दैवी शक्ति नहीं है
(d) उपरोक्त सभी
45. ड्यूबी निम्न में कहाँ के निवासी थे ?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) रूस
46..वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक थे
(a) कनाद
(b) पतंजलि
(c) व्यास
(d) जैमनी
47. न्याय दर्शन की महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ हैं
(a) इसमें ईश्वर को सृष्टि का निर्माता माना गया है ।
(b) यह एक तर्कशास्त्र है
(c) इसमें ज्ञान के स्रोतों का विस्तृत अध्ययन किया गया है
(d) उपरोक्त सभी
48. सूचना का अधिकार कब लागू हुआ ?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
49. सूचना के अधिकार के अन्तर्गत नागरिक के कौन से अधिकार आते हैं ?
(a) सरकार से कुछ भी पूछे या कोई भी सूचना माँगे
(b) किसी भी सरकारी निर्णय के प्रति ले
(c) किसी भी सरकारी कार्य का निरीक्षण करें।
(d) उपरोक्त सभी
50. संविधान के किसी अनुच्छेद के तहत सूचना का अधिकार मौलिक अधिकार का एक भाग है ?
(a) अनु० – 19 (1)
(b) अनु० – 15
(c) अनु० – 18
(d) अनु०-21 (2)
51. निम्न में किसके अनुसार “शिक्षा सामाजिक प्रगति एवं सुधार की बुनियादी विधि है ।”
(a) जॉन ड्यबी
(b) राधाकृष्णन
(c) महात्मा गाँधी
(d) रस्किन
52. केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की पुनः स्थापना किसकी सिफारिश पर हुई थी ?
(a) सार्जेण्ट रिपोर्ट
(b) हर्टाग समिति
(c) राममूर्ति समिति
(d) इनमें कोई नहीं
53. अखिल माध्यमिक परिषद की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1955
(b) 1957
(c) 1935
(d) 1953
54. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को एक वैधानिक संस्था कब माना गया ?
(a) 1956 ई०
(b) 1953 ई०
(c) 1957 ई०
(d) 1954 ई०
55. अखिल भारतीय प्राविधिक शिक्षा परिषद को कब वैधानिक संस्था बनाया गया ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1989
56. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की स्थापना कब हुई ?
(a) 1961 में
(b) 1962 में
(c) 1963 में
(d) 1965 में
57. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की नियुक्ति हुई थी
(a) 9 सितम्बर 1960 को
(b) 4 नवम्बर 1948 को
(c) 10 जुलाई 1958 को
(d) इनमें कोई नहीं
58. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग का विचार था कि हमें उस व्यवस्था का ज्ञान होना चाहिए जिसके लिए हम अपने नवयुवकों को शिक्षित कर रहे हैं ।
(a) राजनीतिक व्यवस्था
(b) आर्थिक व्यवस्था
(c) धार्मिक व्यवस्था
(d) सामाजिक व्यवस्था
59. निम्न में कौन न केवल अपने विषय से वरन छात्रों से भी प्रेम करता है ?
(a) शिक्षक
(b) चिकित्सक
(c) कृषक
(d) इनमें कोई नहीं
60. विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग के कथनानुसार प्रति वर्ष विद्यालयों की परीक्षाओं में अनुर्तीर्ण रहते हैं
(a) 20 से 40% तक
(b) 50 से 60% तक नहीं
(c) 10 से 15% तक
(d) इनमें कोई
61. प्रत्येक प्रगतिशील समाज तीन समूहों के समावेश पर निर्भर करता है
(a) विद्वान, आयोजक, आलोचक
(b) विद्वान, अन्वेषक, आविष्कारक
(c) वैज्ञानिक, अन्वेषक, आविष्कारकों
(d) इनमें कोई नहीं
62. हमारे देश में निम्न में किसका बहुत अभाव है ?
(a) कृषको
(b) आविष्कारकों
(c) शिक्षकों
(d) वैज्ञानिकों
63. वर्तमान समय में किस शिक्षा की माँग अधिक बढ़ गई है
(a) कृषि शिक्षा
(b) वाणिज्य शिक्षा
(c) चिकित्सा शिक्षा
(d) इनमें कोई नहीं
64. किस शिक्षा को शिक्षा पद्धति का महत्त्वपूर्ण अंग माना गया है ?
(a) सामाजिक शिक्षा
(b) धार्मिक शिक्षा
(c) कृषि शिक्षा
(d) इनमें कोई नहीं
65. विश्वविद्यालयों का मुख्य कर्त्तव्य है
(a) स्त्री की शिक्षा
(b) नवयुवकं की शिक्षा और नये सत्य की खोज
(c) निरक्षर को साक्षर बनाना
(d) बाल शिक्षा और विकास
66. उच्च शिक्षा के प्रसार और स्तर को उठाने के लिए किसकी आवश्यकता अधिक होगी ?
(a) शिक्षा की
(b) समाज की
(c) शिक्षक की
(d) धन की
67. ग्रामीण उच्चतर शिक्षा समिति की स्थापना कब हुई ?
(a) 1947 में
(b) 1905 में
(c) 1954 में
(d) 1806 में
68. किसने विश्वविद्यालय शिक्षा के सभी अंगों का विस्तारपूर्वक विवेचन किया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) राधाकृष्णन कमीशन ने
(c) गाँधी जी ने
(d) इनमें कोई नहीं
69. भारत सरकार ने किस दिन ‘माध्यमिक शिक्षा आयोग’ की नियुक्ति थी ?
(a) 4 अक्टूबर 1807 को
(b) 23 सितम्बर 1952 को
(c) 8 जून 1948 को
(d) 5 दिसम्बर 1942 को
70. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने कब 14 अध्यायों में विभाजित 244 पृष्ठों की रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार की सेवा में प्रस्तुत किया
(a) 29 अगस्त 1953 को
(b) 14 मई 1905 को
(c) 9 सितम्बर 1908 को
(d) इनमें कोई नहीं
71. शिक्षा का माध्यम और अध्ययन का अनिवार्य विषय माना गया है
(a) हिंदी को
(b) संस्कृत को
(c) अंग्रेजी को
(d) उर्दू
72. शिक्षा द्वारा नागरिकों में ऐसी कौन सी बातों का ध्यान रखा जाये जिससे वे अपने उत्तरदायित्व को समझ सकें ।
(a) शारीरिक गुणों का
(b) मानसिक गुणों का
(c) आदतों, अभिरूचियों और चारित्रिक गुणों का
(d) इनमें कोई नहीं
73. भारत में किस सुविधा का अभाव है ?
(a) आर्थिक सुविधा
(b) शैक्षिक सुविधा
(c) यातायात सुविधा
(d) इनमें कोई नहीं
74. माध्यमिक शिक्षा की कितनी अवधि रखी जाय ?
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 3 वर्ष
75. माध्यमिक शिक्षा कितने आयु के बालक, बालिकाओं को दी जाय
(a) 6 से 14 वर्ष
(b) 15 से 18 वर्ष
(c) 11 से 17 वर्ष
(d) इनमें कोई नहीं
76. माध्यमिक शिक्षा आयोग ने भारत की मुख्यतः किस भाषाओं के स्थान के बारे में अध्ययन किया ?
(a) हिंदी, संस्कृत तथा उर्दू
(b) अंग्रेजी, अरबी तथा उर्दू
(c) हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत
(d) इनमें कोई नहीं
77. कुछ राज्यों ने किस भाषा को अनिवार्य बना दिया है ?
(a) हिंदी को
(b) अंग्रेजी को
(c) संस्कृत को
(d) इनमें कोई नहीं
78. लगभग सभी राज्यों में माध्यमिक स्तर तक किस विषय का अध्ययन अनिवार्य है ?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) उर्दू
79. अधिकांश भारतीय भाषाओं की जननी किस भाषा को माना गया है ?
(a) संस्कृत
(b) हिंदी
(c) अंग्रेजी
(d) उर्दू
80. पाठ्यक्रम इस प्रकार बनाया जाना चाहिए कि वह छात्रों को इन दोनों के लिए प्रशिक्षित करें
(a) कार्य और अवकाश
(b) कार्य और मानसिक विकास
(c) कार्य और सौन्दर्यात्मक क्रिया
(d) इनमें कोई नहीं
81. पाठ्य पुस्तकों और अन्य पुस्तकों को लिखने के लिए किसको आमंत्रित करना चाहिए ?
(a) शिक्षकों को
(b) प्रधानाचार्य को
(c) विशेषज्ञों और विद्वानों को
(d) इनमें कोई नहीं
82. विद्यालयों में शिक्षक विधियों का क्या उद्देश्य होना चाहिए ?
(a) कुशलतापूर्वक ज्ञान प्रदान करना
(b) छात्रों में विचारों का शुद्धिकरण
(c) छात्रों में उपयुक्त मूल्यों, उचित दृष्टिकोणों और कार्य करने की आदत का निर्माण करना ।
(d) इनमें से कोई नहीं
83. छात्रों के चरित्र का निर्माण करना किसका उत्तरदायित्व है ?
(a) लिपिकों का
(b) अध्यापकों का
(c) राजनेताओं का
(d) इनमें कोई नहीं
84. प्रत्येक बालक का विभिन्न स्तर पर मार्गदर्शन किया जाय
(a) शैक्षिक
(b) धार्मिक
(c) आर्थिक
(d) शैक्षिक और व्यावसायिक
85. भारत सरकार ने किसकी अध्यक्षता में शिक्षा आयोग की नियुक्ति की ?
(a) प्रो० डी. एस. सिंह
(b) प्रो० डी. एस. कोठारी
(c) डॉ० राधाकृष्णन
(d) महात्मा गाँधी
86. शिक्षा आयोग का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1964 को कहाँ हुआ था ?
(a) नई दिल्ली के विज्ञान भवन में
(b) मुम्बई में
(c) पटना में
(d) कलकत्ता में
87. शिक्षा में किस परिवर्तन की आवश्यकता है ?
(a) धार्मिक परिवर्तन की
(b) प्रगतिशील परिवर्तन की
(c) क्रान्तिकारी परिवर्तन की
(d) इनमें कोई नहीं
88. शिक्षा को अनिवार्य रूप देना किसका दायित्व है ?
(a) राज्य सरकारों का
(b) शिक्षकों का
(c) वैज्ञानिकों का
(d) इनमें कोई नहीं
89. बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए किसकी शिक्षा का महत्त्व पुरुषों की शिक्षा से कही अधिक है ?
(a) स्त्रियों की शिक्षा
(b) छात्रों की शिक्षा
(c) बालकों की शिक्षा
(d) इनमें कोई नहीं
90. 10 + 2 + 3 राष्ट्रीय समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?
(a) आचार्य राजमूर्ति
(b) प्रो० यशपाल
(c) ईश्वर भाई पटेल
(d) प्रो० पी. डी. शुक्ला
91. 10+2+3 की शैक्षिक संरचना को लागू करने के लिए किस शिक्षा नीति में प्रस्ताव किया गया ?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1979
(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1969
(c) राधाकृष्णन आयोग 1948
(d) इनमें कोई नहीं
92. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 ने सामान्य केन्द्रक में स्थान दिया –
(a) लोकतंत्र एवं धर्म निरपेक्षता
(b) पर्यावरण का संरक्षण एवं वैज्ञानिक स्वाभाव का विकास
(c) a और b दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
93. गति निर्धारक स्कूलों की स्थापना का सुझाव किसने दिया ?
(a) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1968
(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1979
(c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
(d) इनमें कोई नहीं
94.भारत में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की प्रमुख समस्या है
(a) प्राथमिक विद्यालय की कमी
(b) भाषाओं की अधिकता
(c) दोषपूर्ण पाठ्यक्रम
(d) उपरोक्त सभी
95. प्राथमिक शिक्षा की सार्वभौमिकता से अभिप्राय है
(a) विद्यालयों की सार्वभौमिकता से
(b) सार्वभौमिक नामंकन से
(c) सार्वभौमिक धारणा से
(d) उपरोक्त सभी
96. आपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना का उद्देश्य
(a) प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार
(b) प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण
(c) प्राथमिक शिक्षा का प्रभावी संचालन
(d) उपरोक्त सभी
97. राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ ?
(a) 1989 में
(b) 1990 में
(c) 1991 में
(d)1992 में
98. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय कब स्थापित किया गया ?
(a) 1980 में
(b) 1985 में
(c) 1987 में
(d) 1990 में
99. उच्च शिक्षा की प्रमुख समस्या है
(a) छात्र अनुशासनहीनता
(b) शिक्षा का निम्न स्तर
(c) निर्देशन का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी
100. राष्ट्रीय शिक्षक- शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) की स्थापना कब हुई ?
(a) 1973 में
(b) 1975 में
(c) 1977 में
(d) 1980 मे
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here