स्त्री – शिक्षा सम्बन्धी प्रावधान एवं कार्यक्रम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न – स्त्री – शिक्षा सम्बन्धी प्रावधान एवं कार्यक्रम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ।
उत्तर – महिला समाख्या (Mahila Samakhya) — महिला शिक्षा और उन्हें अधिकार देने के लिए शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा बहुत से विशेष कार्यक्रम आरम्भ किये गये हैं। ‘महिला समाख्या’ कार्यक्रम उनमें से एक है। महिला समाख्या से तात्पर्य ‘महिला समानता के लिए शिक्षा’ है । इस कार्यक्रम को डच सहायता से अप्रैल, 1989 में आरम्भ किया गया | नीदरलैण्ड सरकार से इसके लिए शत-प्रतिशत सहायता प्राप्त होती है । यह परियोजना ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ (1986) के अनुसरण पर तैयार की गई । इसका उद्देश्य प्रत्येक निर्धारित गाँव में महिला संघों के माध्यम से शिक्षा के लिए ग्रामीण महिलाओं को संगठित करना है । वे कठिनाइयाँ जिनसे महिलाओं और बालिकाओं को शैक्षिक निवेश में बाधा आई है, इस परियोजना के मुख्य केन्द्र बिन्दु हैं । यह परियोजना महिलाओं की आत्मछवि और आत्मविश्वास और उनके बारे में समाज के बोध के मुद्दों को सम्बोधित करते हुए आरम्भ की गई है। महिला समाख्या में इस बात की पूर्व कल्पना की गई है कि शिक्षा महिला समानता में एक निर्णायक हस्तक्षेप कर सकती है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ऐसी परिस्थितियाँ पैदा करना है, जिनमें महिलाएँ अपनी दशा व दिशा बेहतर ढंग से समझ सकें, अधिकार न देने की दयनीय स्थिति से ऐसी स्थिति में जा सकें, जिसमें वे अपने-अपने जीवन को नियत कर सकें और अपने-अपने वातावरण को प्रभावित कर सकें तथा साथ – साथ अपने और अपने परिवार के लिए एक शैक्षिक अवसर पैदा कर सकें, जिससे कि उनके विकास की प्रक्रिया को मदद मिल सके । इस परियोजना के अन्तर्गत महिलाओं को संगठित करके उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, विकास कार्यक्रमों के सम्बन्ध में सूचना उनके आस-पास होने वाली घटनाओं और उनके व्यक्तित्व और समाज में उनकी छवि से सम्बन्धित विषयों की जानकारी से अवगत कराया जाता है ।
महिला समाख्या परियोजना के अन्तर्गत कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गुजरात में वहाँ के सम्बन्धित राज्य शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में गठित महिला समाख्या समितियों को शत-प्रतिशत सहायता प्रदान की जाती है। आठवीं योजना अवधि के दौरान इस कार्यक्रम का विस्तार दस अन्य जिलों से प्रोत्साहित होकर इस कार्यक्रम को देश की अनेक अन्य बुनियादी शिक्षा परियोजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *