हमारे दैनिक जीवन में pH के किन्हीं पाँच महत्त्वों का उल्लेख करें।
प्रश्न – हमारे दैनिक जीवन में pH के किन्हीं पाँच महत्त्वों का उल्लेख करें।
उत्तर – हमारे दैनिक जीवन में pH के पाँच महत्त्वों का उल्लेख निम्न है –
(i) दाँतों को सड़ने से बचाता है। अगर आपके मुँह का पीएच 5.5 से नीचे चला जाता है तो हमारे दाँत सड़ने लगते हैं।
(ii) खाना खाने पर पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड बनता है यह आपके पेट के पीएच को 1 से 3 में बदल देता है। जो भोजन में प्रोटीन के पाचन में सहायता करता है।
(iii) मिट्टी एक पीएच का महत्त्वपूर्ण कारक है। पौधे और वृद्धि के लिए आदर्श पीएच 6.3 से 7.3 के बीच होता है। #
(iv) pH बर्तन की सफाई में मदद करता है।
(v) हमारे शरीर की अधिकांश क्रियाएँ 7.0 से 7.8 pH परास के बीच काम करती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here